DDT Full Form in Hindi क्या है, DDT का हिंदी में क्या मतलब है, DDT का Structure कैसा होता है, DDT का Use कहाँ होता है, DDT के Effect क्या होते है? अगर आप DDT से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.
आज आपको में इस Post में DDT के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. मैं आशा करता हूँ कि आप DDT के बारे में जो कुछ भी जानना चाहते है वो आपको इस Post में अवश्य मिल जाये. अगर आप DDT के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो इस Post को पूरा Read जरुर करे.
दोस्तों, आज कल किसान अपने खेतो में फसल की अच्छी पैदावार के लिए कई प्रकार के कीटनाशकों का प्रयोग करते है.
जिससे की वो अपने खेतों में उगने वाली फसल को कीटों से बचा सके तो आइये जानते है की DDT Full Form in Hindi क्या होती है और DDT का Structure कैसा होता है.
Read also – CRM Full Form In Hindi – सी. आर. एम. क्या होता है? What Is CRM Full Form
विषय-सूची
DDT Full Form in Hindi क्या होती है और DDT क्या है?
DDT Stands for “Dichloro Diphenyl Trichloroethane”. इसका हिंदी में “डाईक्लोरो डाईफिनाइल ट्राइक्लोरोइथेन” कहते है. यह रंगहीन, स्वादहीन व लगभग गंधहीन क्रिस्टलीय Organochloride Substance है जो मच्छर, खटमल और खेतों में कीटनाशक के रूप में प्रयोग किया जाता है.
यह कीटनाशक के रूप में प्रयोग किया जाने वाला सबसे Famous पदार्थ है. यह वो पहला आधुनिक पदार्थ है जो मलेरिया के विरुद्ध इस्तेमाल किया गया था.
फिर बाद में इसे कृषि कीटनाशी के रूप में प्रयोग किया जाने लगा. इसके भरी प्रयोग से अनेक क्षेत्रों में मच्छर इसके प्रति प्रतिरोध हो गए.
DDT का अविष्कार सन 1950 मे Paul Herman Muller ने किया था. DDT का Use सबसे अधिक 1980 के बाद किया गया है.
DDT कीटनाशक मच्छर व कीटों को को मारने के लिए बनाया गया था. कीटनाशक कुछ ही वर्षो बाद खेतो मे कीटनाशक के रूप मे प्रयोग किया जाने लगा. WHO के अनुसार विश्व मे हर वर्ष कीटनाशक जहर के कारण 10 लाख लोग प्रभावित होते है.
DDT मनुष्यों और जानवरों के लिए एक जहर के सामान होता है. एक जहर के सामान होता है यह जहर मनुष्यों में सीधा प्रभाव न करके धीरे धीर अपना प्रभाव डालता है.
दोस्तों यह मनुष्यों के ऊतकों में जमा हो जाता और कई वर्षों तक यह सक्रिय रहता है. जिससे मानवो में रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है
इसे कीटनाशको से फसलों की रक्षा करने के लिए उपयोग में लाया जाता है. डीडीटी को जब खेतो मे छिड़का जाता है. खेतो मे रहने वाले सभी प्रकार के कीड़े सामने आते हैं.
यह कीट के न्यूरॉन्स को प्रभावित कर देता है और इस कारण उनकी मौत हो जाती है. DDT खाद्य पौधों के माध्यम से मानव जीवन पर बहुत Unfavorable प्रभाव डालता है.
Read also – NDTV Full Form In Hindi – NDTV क्या है? What Is NDTV Full Form
DDT का Effect
मनुष्यों पर
- गर्ववती महिलाओं के सम्पर्क में आने पर बच्चे को समय से पहले जन्म देना
- मधुमेह रोग होना
- यकृत कैंसर की बढ़ोतरी होना
- स्तन कैंसर पाया जाना
- इससे कोशिका का अनियंत्रित उत्परिवर्तन होना जो बाद में ट्यूमर और कैंसर का करण बनता है.
वन्यजीवों पर
DDT वन्यजीवों, पक्षियों, स्तनधारियों, मछलियों आदि की एक विस्तृत विविधता के लिए बहुत ही जहरीला और खतरनाक रसायन है। यह अंडे के टूटने और भ्रूण की मृत्यु के कारण कुछ पक्षियों की प्रजातियों में अंडे के पतले होने और प्रजनन दर के कम होने के लिए जिम्मेदार है।
Read also – PIN Full Form In Hindi – PIN क्या है? What Is PIN Full Form
More DDT Full Form In Hindi क्या है?
दोस्तों जैसा की हम पहले भी कह चुके है की हर वार्ड के बहुत मायने होते है. लोग अपनी जरूरत के हिसाब से उस शब्द का इस्तेमाल करते है.
ठीख उसी तरह DDT Full Form भी एक से अधिक है. हम यहाँ और अधिक DDT Full Form के बारे में पढ़ेंगे. और जानेगे DDT का पूरा नाम क्या क्या हो सकते है.
- Don’t Do This:- डोन्ट दू डिश इसका अर्थ है ऐसा मत करो.
- Dividend Distribution Tax:- डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (DDT) किसी कंपनी के निवेशकों को दिए गए लाभांश के अनुसार भारत सरकार द्वारा कंपनियों पर लगाया जाने वाला कर है।
- Distribution Debugging Tool:-डिस्ट्रीब्यूटेड डिबगिंग टूल (डीडीटी) एक एक बहुत ही अच्छा डिबगिंग टूल है जो ऑलिना सॉफ्टवेयर द्वारा विकसित स्केलर, मल्टी-थ्रेडेड और बड़े पैमाने पर समानांतर अनुप्रयोगों के लिए उपलब्ध है।
Hello दोस्तों, मैं आशा करता हूँ की आपको ये अपने DDT Full Form in Hindi – DDT का Structure कैसा होता है post पसंद आई होगीं अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचें comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
Read also –