Whatsapp par lock kaise lagaye -दोस्तों स्वागत है आपका एक नई कमाल के पोस्ट में इस पोस्ट में , क्या आप जानते है whatsapp pe lock kaise lagaye व्हाट्सएप का इस्तेमाल लगभग आजकल सभी मोबाइल यूजर करते हैं लेकिन अपनी प्राइवेसी सिक्योरिटी Secure रखने लिए व्हाट्सएप पर लॉक होना भी बहुत जरूरी है ।
क्योंकि व्हाट्सप्प पर सभी के Private Messenges चैटिंग वगैरा होती है तो अगर आप नहीं जानते कि whatsapp pe lock kaise lagaye तो व्हाट्सएप ने अब अपने Users के लिए Whatsapp par fingerprint Lock Features यानी व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं। और इसके अलावा whatsapp par pattern lock भी लगा सकते है
लेकिन उसके लिए आपको पता होना चाइये की whatsapp par pattern lock kaise lagaye तो इस पोस्ट में आपको व्हाट्सप्प लॉक के बारे में complete जानकारी देने वाले है ।
इस पोस्ट में हूं इसी विषय पर बात करने वाले हैं कि whatsapp par fingerprint kaise lagaye या whatsapp par lock kaise lagaye ? तो उसके लिए हम आपको 3 आसान तरीके बताने वाले हैं जिनको जिनको फॉलो करके आप आसानी से अपने व्हाट्सएप पर लॉक लगा सकते हैं ।
और बताना चाहूंगा से पहले भी हमने व्हाट्सएप के कमाल के Whatsapp Tips And tricks in hindi और Whatsapp Status और व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में पोस्ट करें तो अब अपने मेन टॉपिक पर आते हैं ।
और जानते हैं व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लगाएं Ya whatsapp par fingerprint कैसे लगाए ।
विषय-सूची
Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye – आसान तरीके
व्हाट्सएप पर Finger Print Lock या व्हाट्सएप पर लॉक लगाने के लिए मैं आपको 3 तरीके बताने वाला हूं जिनसे आप व्हाट्सएप पर लॉक लगा सकते हैं तो चलिए जानते हैं whatsapp par lock kaise lagaye पूरी जानकारी ।
Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye -Finger Print
दोस्तों Whatsapp पर Finger Print Lock लगाने के लिए आपके Smartphone में Finger print lock features Enable होना चाहिए तभी आप व्हाट्सएप पर Finger print lock Apply कर सकते हैं ।
तो अगर आपके Smartphone में Finger print Lock Enable है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Carefully Follow करें। whatsapp par fingerprint kaise lagaye जान सकते है ।
Step 1#.
- सबसे पहले अपने Whatsapp App को Open करें
- उसके बाद Whatsapp के होम पेज Top Side में 3 Dot Icon पर Tab करें ।
- और न्यू Popup पेज में Setting पर क्लिक करें।
- अब नई पेज में Account पर Tab करना है ।
- अकाउंट पर Tab करने के बाद Privacy पर Tab करना है ।
- Privacy पर Click करने के बाद आपको लास्ट में Finger Print Lock पर Tab करना है ।
- अब आपको Unlock Finger Print Option को Enable कर देना है Finally उसके बाद आपके Whatsapp पर Finger Print Lock Unable हो जाएगा।
Follow The Step On Screen Image –
Whatsapp Par Lock / Pattern कैसे लगाए –
Whatsapp Par lock या Whatsapp par Finger Print Lock लगाने के लिए जो दूसरा तरीका है उसमें आपको Third party android apps का इस्तेमाल करना होगा जानते हैं व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लगाएं या whatsapp par pattern lock kaise lagaye आसान तरीका
तो में आपको एक Best Whatsapp App Lock के बारे में बताने वाला जिसमें आप बड़े आसानी से अपने Whatsapp पर Lock & Fingerprint Lock लगा सकते हैं तो चलिए जानते हैं Whatsapp Private App Lock से Whatsapp पर Lock कैसे लगाते हैं।
Step 1#.
1.सबसे पहले अपने Phone में Play Store को Open करें ।
2. और उसमें Private App Lock को Search करके Install कर लें ।
[maxbutton id=”1″ url=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.enjoyvalley.privacy&hl=en” ]
3. उसके बाद Open Button पर Click करें ।
4. जैसे ही आप Private WhatsApp Lock को Open करेंगे ।
5. उसके बाद आपको Pattern Lock बनाना है ।
6. फिर एक बार और Pattern Lock को Draw करना है ।
Step 2.
1. उसके बाद Security के लिए Question और Answers डालना है ।
2. आपके Whatsapp App Lock कभी अगर आप Pattern भूल जाते है तो उसको Recover करने के लिए ।
3.अब से Next Button पर Click कर दें और यह कुछ उसके बाद Permission में आएगा उसको आपको Allow करनी है।
4.आपको सभी Mobile के App List दिख जाएगी अब जिसमें भी आपको Lock लगाना है उस पर Click कर दें उसके बाद Whatsapp पर Lock लग जाएगा ।
आपके Whatsapp App के द्वारा Lock लग जाएगा जब भी आप Whatsapp को Open करेंगे तो आपको Pattern Lock या Finger Print Lock लग जायेगा ये काफी आसान तरीका है जिससे आप Whatsapp पर Lock लगा सकते हैं या Finger Print Lock लगा सकते हैं
इस प्रकार से आप बड़े आसानी से अपने व्हाट्सएप पर लॉक लगा सकते हैं तो अब आप जान गए होंगे कि whatsapp par pattern lock kaise Lagaye या whatsapp par lock kaise Lagaye क्योकि इसके बारे में बहुत सरे लोगो को पता नहीं था ।
व्हाट्सप्प पर लॉक कैसे लगाए तो इस पोस्ट के द्वारा हमें इस विषय के बारे में अपने पाठकों को जानकारी दी ।
आशा करते हैं आपको व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लगाएं पोस्ट पसंद आई होगी तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें और अगर आपको व्हाट्सएप पर लॉक लगाने में कोई परेशानी आती है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं आपको जल्द रिप्लाई करेंगे।
Popular Posts –