USB full form in hindi – यूएसबी के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा पर क्या आप जानते हैं यूएसबी क्या होता है USB Meaning in hindi और यूएसबी की फुल फॉर्म क्या है और ये यूएसबी कितने प्रकार के होते हैं अगर आप इन सभी सवालों के बारे में नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट को आप को पूरा पढ़ना चाइये क्योंकि इन सभी सवालों के जवाब आपको हम इस पोस्ट में विस्तार से बताने वाले हैं आपके मन में जितने भी यूएसबी से संबंधित प्रश्न है सभी क्लियर हो जाएंगे।
आज के दौर में टेक्नोलॉजी अत्यधिक तरक्की कर चुका है और एक से बढ़कर एक डिवाइस हमें आसानी से मिल जाते हैं उनमें से एक यूएसबी केबल भी होता है जिसके द्वारा हम कीबोर्ड माउस music players और flash ड्राइव्स USB cable के मदद से computer को एक दुसरे device जैसे की printer, monitor, scanner, mouse और keyboard जुड़ने के लिए यूएसबी का उपयोग होता है।
लेकिन हमारे पोस्ट का मुख्य विषय है कि यूएसबी का पूरा नाम क्या होता है यूएसबी की फुल फॉर्म क्या है तो सबसे पहले हम जानेंगे कि अंग्रेजी में यूएसबी का फूल फॉर्म क्या है और हिंदी भाषा में यूएसबी का पूरा नाम क्या होता है उसके बाद जानेंगे कि यूएसबी क्या है और यह कितने प्रकार के होते हैं Types OF USB In Hindi.
तो सबसे पहले हम जानते हैं की हिंदी और अंग्रेजी में यूएसबी की फुल फॉर्म क्या होती है What is Usb Full Form In hindi ?
विषय-सूची
USB Full Form In Hindi – यूएसबी का फुल फॉर्म क्या है ?
तो चलिए जानते है अंग्रेजी भाषा में यूएसबी का पूरा नाम क्या होता है।
USB Full Form In Hindi – Universal Serial Bus
यूएसबी की फुल फॉर्म विश्लेषण करने पर कुछ इस तरह की बनती है।
- U – Universal
- S – Serial
- B – Bus
अंग्रेजी भाषा में यूएसबी का फुल फॉर्म Universal Serial Bus होता है अब बात करते हैं हिंदी भाषा में यूएसबी का पूरा नाम क्या होता है।
USB का पूरा नाम क्या होता है USB Full Name Hindi
तो चलिए जानते हैं हिंदी भाषा में यूएसबी का पूरा नाम क्या होता है।
USB का पूरा नाम हिंदी में होता है – यूनिवर्सल सीरियल बस
अब बात करते हैं कि यूएसबी क्या है और यूएसबी कितने प्रकार के होते हैं और इसका उपयोग किस-किस लिवाइस को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है चलिए जानते हैं यूएसबी क्या है what is usb in hindi।
यूएसबी क्या है What Is USB In Hindi
What is the meaning of usb in hindi यूएसबी का मतलब क्या होता है – यूएसबी का पूरा नाम यूनिवर्सल सीरियल बस होता है यूनिवर्सल सीरियल बस जो कि industry standard होता है short-distance digital data communications के लिए यूएसबी पोर्ट Allow करते हैं यूएसबी का प्रयोग एक डिवाइस को दूसरे डिवाइस के साथ कनेक्ट करने के लिए और डिजिटल डाटा ट्रांसफर करने के लिए यूएसबी का उपयोग किया जाता है।
और साथ ही यूएसबी के माध्यम से आप इलेक्ट्रिक पावर भी सप्लाई कर सकते हैं यूएसबी स्टैंडर्ड में दोनों वायर और वायरलेस वर्जन उपलब्ध होते हैं लेकिन केवल वायर वर्जन में यूएसबी पोर्ट और cable होते हैं।
साधारण भाषा में कहें तो यूएसबी के द्वारा हम लोग किसी एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डाटा ट्रांसफर या डिवाइस को दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए यूएसबी का उपयोग करते हैं यूएसवीवी कई प्रकार के होते हैं जिसमें 1 स्टैंडर्ड वायर USB Cable होते है और दूसरा पेन ड्राइव यूएसबी,
क्या आप जानते हैं पेनड्राइव को हम लोग जहां पर कनेक्ट करते हैं उसे यूएसबी पोर्ट बोला जाता है और जिसके द्वारा हम लोग एक डिवाइस को दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करते हैं उसे यूएसबी केबल बोला जाता है।
कब बात करते हैं यूएसबी कितने प्रकार के होते हैं और इनका प्रयोग कहां कहां होता है ?
यूएसबी के प्रकार – Types Of USB Cable In Hindi
आपके मन में यह जरूर सवाल होगा कि यूएसबी केबल कितने प्रकार के होते हैं यूएसबी यूनिवर्सल बहुत प्रकार के होते है सभी USB Cables के अलग अलग functions होते हैं Manually नए नए devices के हिसाब से उनके साथ compatible होने के लिए ज्यादा बेहतर specs वाले USB Cable को बनाया जाता है तो जानते है USB Cables कितने प्रकार के होते है ।
Types OF USB Cables In hindi
1. Type-A
2. Type-B
(a)Mini-USB
(b)Micro-USB:
3. Type-C
4. USB 3.0
इसके अलावा भी कई प्रकार के USB Cables होते हैं लेकिन मुख्य तौर पर बताए गए यूएसबी केबल का ही प्रयोग होता है।
अब बात करते हैं कि यूएसबी केबल का उपयोग और पेन ड्राइव यूएसबी का उपयोग कौन-कौन से डिवाइस में किया जाता है।
यूएसबी का उपयोग कौन-कौन से डिवाइस में होता है
आजकल सभी लोग अपने डिवाइस में अलग-अलग प्रकार के यूएसबी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन मुख्य तौर पर जिन डिवाइस में यूएसबी केबल या यूएसबी पेनड्राइव का उपयोग होता है उनकी सूची हमने नीचे दी है।
- Mobile
- Computer
- Digital Camera
- External drive
- iPod or other MP3 player
- Keyboard
- Keypad
- Microphone
- Mouse
- Printer
- Joystick
- WebcamsDigital Camera
- Joystick
- Jump drive aka Thumb drive
- Scanner
- Smartphone
- Tablet
- Webcams
- Jump drive aka Thumb drive
- Scanner
- External drive
- iPod or other MP3 player
- Keyboard
- Keypad
- Microphone
- Mouse
- Printer
- Smartphone
- Tablet
इन सभी डिवाइसों में यूएसबी का उपयोग या पेन ड्राइव यूएसबी का प्रयोग किया जाता है जो एक डिवाइस को दूसरे आउटपुट डिवाइस से कनेक्ट करने में मदद करता है।
दोस्तों उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि यूएसबी क्या है और यूएसबी की फुल फॉर्म क्या है What is USB Full Form In Hindi, और यूएसबी कितने प्रकार के होते हैं Types Of USB in hindi साथ ही बताया कि यूएसबी का उपयोग कौन-कौन से डिवाइस में होता है ये जानकारी आपको समज आ गयी होगी ।
तो आशा करता हूं यूएसबी की फुल फॉर्म क्या है USB Full Form In HIndi और यूएसबी के बारे में आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा तो इस पोस्ट के बारे में कमेंट करके अपने फीडबैक जरूर साझा करें और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।