Uttarakhand samanya gyan 2020 :- इस पोस्ट में हम बात करने वाले उत्तराखंड के प्रमुख उपनाम वाले स्थल के बारे में अगर आप उत्तराखंड भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं या फिर उत्तराखंड के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगी ।
पिछली पोस्ट में हमने उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर के बारे में पोस्ट करी थी उसमें भी हमने बहुत अच्छे-अच्छे प्रश्न उत्तर सूची बनाइए जो अक्सर भर्तियों की परीक्षा में आते हैं लेकिन खासकर उत्तराखंड में अगर आप भर्ती की तैयारियां कर रहे हैं दो उत्तराखंड के सभी उपनामो वाले प्रमुख स्थलों को जरूर याद करके रखें।
क्योंकि उपनाम वाले स्थलों से संबंधित एक ना एक प्रश्न भर्तियों की परीक्षाओं में जरूर आता है तो इस पोस्ट में हम आपको उत्तराखंड के 50 से अधिक लोकप्रिय उपनाम वाले प्रमुख स्थलों के बारे में या उत्तराखंड के सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर के बारे में इस पोस्ट में आपको बताएंगे।
तो चलिए जानते हैं उत्तराखंड के प्रमुख स्थल के बारे में ।
उत्तराखंड के प्रमुख स्थल से संबंधित प्रश्न उत्तर –
प्रश्न 1. उत्तर का वाराणसी किसे कहते हैं ?
उतर –बागेश्वर ।
प्रश्न 2. उत्तर का काशी किसे कहते हैं?
उतर –अल्मोड़ा ।
प्रश्न 3. छोटा कश्मीर किसे कहते हैं ?
उतर –पिथौरागढ़ ।
प्रश्न 4. झील नगरी और सरोवर नगरी किसे कहा जाता है ?
नैनीताल को।
प्रश्न 5. कार्वेट का प्रवेश द्वार किसे कहते हैं ?
उतर –टिंकाला ।
प्रश्न 6. पर्वतों की रानी किसे कहते हैं ?
उतर –मसूरी को
प्रश्न 7. भारत का एडिनबरा किसे कहते हैं ?
उतर –मसूरी को ।
प्रश्न 8. संस्कृत नगरी किसे कहते हैं ?
उतर –हरिद्वार ऋषिकेश को।
प्रश्न 9. पर्यटकों की नगरी किसे कहते हैं ?
उतर –रानीखेत ।
प्रश्न 10. भारत का स्विट्जरलैंड किसे कहते हैं ?
उतर –कौसानी (बागेश्वर)
प्रश्न 11. गोल्डन वैली किसे कहते हैं ?
उतर –बागेश्वर ।
प्रश्न 12. केदारखंड किसे कहते हैं ?
उतर –गढ़वाल क्षेत्र को ।
प्रश्न 13. मानस खंड किसे कहते हैं ?
उतर –कुमाऊं क्षेत्र को ।
प्रश्न 14. मंदिरों की नगरी, मीठी मुलियो का क्षेत्र किसे कहते है ?
उतर – द्वाराहाट अल्मोड़ा।
प्रश्न 15. हिमालय की द्वारिका कहा जाता है ?
द्वाराहाट ।
प्रश्न 16. गढ़वाल का द्वार किसे कहा जाता है ?
उतर –कोटद्वार पौड़ी ।
प्रश्न 17. कुमाऊ का द्वार किसे कहा जाता है ?
उतर –काठगोदाम हल्द्वानी नैनीताल
प्रश्न 18. ताम्र नगरी और बाल मिठाइयां घर किसे कहते हैं ?
उतर –अल्मोड़ा।
प्रश्न 19. शिव भूमि सैनिक नगर एवं सैनिक नगर से किसे जाना जाता है ?
उतर –अल्मोड़ा ।
प्रश्न 20. मूर्तियों का भंडार किसे कहा जाता है ?
उतर –लाखामंडल (देहरादून)
प्रश्न 21. गंगाद्वार तीर्थ का द्वार कुंभ नगरी सेतु नगरी उत्तर भारत का केरल पूर्व का वेनिस तीर्थ नगरी माया मायावती देवताओं का द्वार और शिव की राजधानी किसे कहते हैं ?
उतर – हरिद्वार को।
प्रश्न 22. नैना झील गिरा है ?
सात पहाड़ियों से।
प्रश्न 23. नैनीताल जिले की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है ?
उतर –नैना पिक ।
प्रश्न 24. गुलाब घाटी स्थित है ?
उतर –काठगोदाम (नैनीताल)
प्रश्न 25. कार्बेट का प्रवेश द्वार किसे कहते हैं ?
उतर –टिंकाला।
प्रश्न 26. प्रसिद्ध मां काली मंदिर है
उतर –गंगोलीहाट में ( पिथौरागढ़ )
प्रश्न 27. हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी के निर्माता है ?
उतर –राजा विक्रमादित्य ।
प्रश्न 28. हरिद्वार के अधिष्ठात्री देवी किसे कहते हैं ?
उतर –माया देवी को ।
प्रश्न 29. मसूरी की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है ?
उतर –गनहिल पहाड़ी।
प्रश्न 30. दून घाटी का प्राचीन नाम क्या है ?
उतर –द्रोण घाटी ।
प्रश्न 31. प्रसिद्ध कमलेश्वर मंदिर है ?
उतर –पौड़ी में ।
प्रश्न 32. मंदिरों का समूह वैजनाथ स्थित है ?
उतर –कौसानी में।
तो दोस्तों उत्तराखंड के प्रमुख स्थलों के उपनाम और उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर है जो अक्सर भर्तियों की परीक्षा में तथा छात्रों की परीक्षा में आते हैं और एक उत्तराखंड नागरिक होने के नाते भी आपको प्रश्न उत्तर के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
उम्मीद है आपको उत्तराखंड के सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर या उत्तराखंड के प्रमुख स्थलों स्थलों के उपनाम के बारे में यह पोस्ट जरूर पसंद आए होगी तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ।
और कमेंट करके उत्तराखंड के सामान्य ज्ञान या उत्तराखंड के प्रमुख उपनाम वाले स्थल के बारे में । अपना फीडबैक या कोई खास जानकारी शेयर कर सकते हैं ।
Popular Posts :-