Airtel ka number kaise nikale – हेलो दोस्तों स्वागत है आपका 99Techspot.in ब्लॉग पर आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं airtel ka number kaise check kare या Airtel sim ka number kaise nikale इसके बारे में बहुत सारे सवाल पूछे जाते हैं इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं Airtel ka number kaise pata kare इसके लिए तीन आसान तरीके बताने वाले हैं जिनके जरिए आप बहुत ही आसानी से Airtel का नंबर निकाल सकते हैं।
इससे पहले बताना चाहूंगा हमने अपने एक पोस्ट में सभी सिम ऑपरेटर कंपनी मोबाइल के नंबर कैसे निकाले इसके बारे में पोस्ट करी है लेकिन इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं एयरटेल का नंबर कैसे निकाले और एयरटेल सिम का बैलेंस कैसे चेक करे क्योंकि इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं ।
कि USSD कोड से Airtel का Number कैसे निकाले और Customer Care वालों को फोन करके Airtel का Number कैसे निकाले तो इसके बारे में आपको सरे आसान तरीके इस पोस्ट में एयरटेल सिम का नंबर निकालने के लिए बताएंगे बताएंगे बताएंगे।
अगर आप Airtel Sim का इस्तेमाल करते हैं या फ्यूचर में एयरटेल का सिम इस्तेमाल करने की सोच रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाली है उनकी क्योंकि airtel Sim का Number निकालने और Airtel Sim के बारे में इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी बताने वाले हैं ।
विषय-सूची
Airtel Ka Number Kaise Nikale – 3 आसान तरीके
तो दोस्तों यहां पर मैं आपको एयरटेल का नंबर निकालने के लिए तीन आसान तरीके बताने वाला हूं जिनके जरिए आप एयरटेल का नंबर निकाल सकते हैं चलिए जानते हैं एयरटेल का नंबर कैसे निकाले।
Method 1# Airtel sim ka number kaise nikale,
दोस्तों किसी भी Sim Operator Company का Mobile Number या Airtel Sim का नंबर निकालने के लिए सबसे आसान तरीका है आप मोबाइल नंबर से किसी दूसरे मोबाइल नंबर पर Call करना होता है उसके बाद आपका Airtel Mobile नंबर दूसरे मोबाइल में आ जाता है तो मैं आपको कुछ Steps बता रहा हूं उनको फॉलो करें।
Step
1. सबसे पहले अपने Mobile से किसी दूसरे Number पर Call करे ।
2. अब जैसे ही कॉल दूसरे मोबाइल पर आएगी उसके बाद आपका नंबर भी Show हो जायेगा ।
3. उसके बाद आप अपना Airtel Number Nikal और देख सकते है।
पर अगर आपके मोबाइल में Balance ही न हो तो कैसे सिम का नंबर या Airtel ka number kaise nikale तो उसके लिए आपको पहला Method छोड़ देना है Airtel ka number निकलने के लिए दूसरा Method try करना है ।
Method 2# Airtel Sim Ka Number कैसे निकाले –
अगर आप भी एयरटेल सिम का उपयोग करते हैं तो आपके पास स्मार्टफोन क्या फीचर फोन जरूर होगा तो उसमे आपको फ़ोन Dailer में जाकर एयरटेल के USSD कोड डायल करके अपना एयरटेल नंबर निकल सकते हैा Airtel ka number kaise nikale उसके लिए निचे दी जानकर फॉलो करे
Airtel Ka number Kaise Jane,
Step 1.
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फ़ोन Dialer App को Open करे
2. उसके बाद निचे दिए गए Airtel Number Ussd कोड को अपने फ़ोन में डायल करके Call करे
3. उसके बाद Pop Up पेज में आपका Airtel ka number Show हो जायेगा
Airtel Sim Number Ussd Code Checker
- *1#
- *121*9#
- *400*2*1*10#
- *141*123#
- *140*175#
- *140*1600#
- *282#
यह है आल एरिया Airtel Sim के USSD Code जिनको आप जैसे ही Phone Me Dial करोगे उसके बाद आपको Airtel का Number Show हो जाएगा और अगर कोई USSD कोड आपके Area में काम नहीं करता है तो आप दूसरा Airtel USSD कोड Try करें मेने आपको ऊपर आपको 7 Airtel Ussd Code provide करे है क्योंकि Airtel Ussd Code Area circle के हिसाब से Work करते हैं ये बहुत आसान तरीका है अपने एयरटेल का नंबर निकलने का ।
Method 3# Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale,
Airtel Number Number निकलने का जो तीसरा तरीका है वो आप Airtel की Customer Care में फ़ोन करके अपने नंबर का पता कर सकते है ये भी काफी आसान तरीका है अपने Airtel का नंबर निकलने के लिए तो चलिए जानते है Airtel ka number kaise nikale आसान तरीका ।
Step 1.
1. सबसे पहले अपने Phone Dialer को ओपन करके आपको 121 या 198 या फिर 12345 नंबर पर Call करना है ।
2. उसके बाद आप Customer care वाले से अपने Aritel Number की जानकारी पा सकते है ।
इस तरह से आप Airtel ka number nikal सकते हैं आशा करता हूं कि इस पोस्ट में आपको इन सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे कि airtel ka number kaise nikale या फिर airtel ka number kaise check kare, और airtel ka number kaise jane या airtel ka number kaise pata kare, airtel sim ka number kaise check kare, airtel sim me apna number kaise देखे पूरी जानकारी हिंदी में
तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और फिर भी अगर आपको अपने एयरटेल मोबाइल नंबर निकालने में कोई परेशानी आ रही है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द ही कुछ और सलूशन तरीका बताएंगे मोबाइल का नंबर निकलने के लिए
Popular Posts –