दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं एंड्रॉयड मोबाइल के लिए 5 बेस्ट एप्स के बारे में क्या आप जानते हैं android mobile ke liye best app कौन से हैं तो इस पोस्ट में आपको 2020 के 5 सबसे बेस्ट एंड्राइड एप्स के बारे में आपको बताने वाले जो काफी कमाल के फीचर्स ऐप्स है।
इन ऐप का इस्तेमाल करके आप सचमुच हैरान हो जाएंगे क्योंकि इन ऐप्प्स के फीचर्स सचमुच बहुत ही कमाल के हैं अगर आप एक एंड्राइड फोन यूजर है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको 2020 के एंड्रॉयड मोबाइल के लिए बेस्ट एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
एंड्राइड ऐप्स के बारे में हमने पहले भी काफी पोस्ट आपके साथ शेयर करें हैं जैसे 5 video calling apps, top 10 Google apps, Best music player apps, 5 best paise kamane wale apps इन पर आपका काफी अच्छा रिस्पांस मिला है और यह पोस्ट भी आपके लिए काफी मददगार साबित होगा ।
तो चलिए बिना वक्त गवाए जानते हैं एंड्रॉयड मोबाइल के लिए बेस्ट एप्स के बारे में तो हम आपको इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तथा इन एंड्राइड एप्स को डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में बताएंगे ।
Top 5 Android Mobile Ke liye best Apps
1#. TSF Launcher 3D Shell.
जब बात एंड्रॉयड फोन के लांचर की आती है तो सबसे पहले नाम TSF 3D Sell लांचर का आता है क्योंकि यह एक बहुत ही लोकप्रिय तथा सबसे ज्यादा Features प्रोवाइड करने वाला बेस्ट एंड्रॉयड लॉन्चर ऐप्स है जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इस लांचर में आपको वह फीचर्स मिलते हैं जो आपको 60 70 हजार वाले फोन में भी मुश्किल से मिलते है ।
तो अगर आप अपने मोबाइल के होम पेज के डिजाइन यानी लांचर को चलाकर चलाकर बोर हो रखे हैं तो आप बेशक होकर इस लॉन्चर को डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन को काफी कमाल कब बना सकते हैं इस ऐप का साइज लगभग 10 से 14 एमबी तक है और इसे आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है ।
[maxbutton id=”1″ url=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tsf.shell” ]
2#. Naver Uninstall Apps.
अगर आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन का स्टोरेज कम है तथा आपके मोबाइल में काफी एंड्राइड ऐप्स बारे पड़े है जीने आप अनइनस्टॉल भी नहीं करना चाहते हैं तो यह एप्स आपके स्मार्ट फोन के स्टोरेज को 50% बिना कुछ हटाए कम कर देता है ।
मतलब इस एप के द्वारा आप अपने स्मार्टफोन के एप्लीकेशन के साइज को कमप्रेस करके एप का साइज कम कर सकते हैं अगर किसी एप का साइज 200 एमबी है तो उसे यह 10mb में कंप्रेस करके बना देता है ।
यह काफी कमाल का ऐप्स है तो अगर आप इस एंड्राइड मोबाइल के लिए बेस्ट एप्स को डाउनलोड करना चाहते तो नीचे लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
[maxbutton id=”1″ url=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.spaceup&hl=en_IN” ]
3#. GOM Saver.
अगर आप अपने मोबाइल में किसी वीडियो गाना या फिर इमेज को कंप्रेस करना चाहते हैं तो यह एप्स आपके लिए हैं क्योंकि यह काफी कमाल का कंप्रेसर एप्स है अगर इससे आप 1500 एमबी के वीडियो कंप्रेस करते हैं तो यह सिर्फ उसे 400mb तक बना रहेगा बिना किसी क्वालिटी को घटाएं।
यह भी एंड्रॉयड मोबाइल के लिए बेस्ट एप्स है इसके फीचर्स काफी कमाल के हैं और साथ ही इसे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं इस ऐप का साइज लगभग 6 से 8 एमबी तक है और इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
[maxbutton id=”1″ url=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gomcorp.gomsaver” ]
4#. Hide Screen.
अगर आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में बिना लॉक बटन दबाएं हुए फोन को लॉक करना चाहते हैं या स्क्रीन लाइट को बिना लॉक बटन दबाए हुवे बंद करना चाहते हैं तो यह एप्स उसमें आपकी मदद करता है।
क्योंकि कभी-कभी जब आप किसी व्यक्ति से चैटिंग या फिर फोन छेड़ रहे होते हैं तो आपके सामने बेटा बंदा आपके मोबाइल में तमला झांकी करने लगता है तो उससे बचने के लिए आप जैसे ही अपने मोबाइल में मैसेज सेंड कर देते तो आप अपने मोबाइल के स्क्रीन पर डबल Click करके अपने मोबाइल को लॉक कर सकते हैं।
या फिर अगर आपके स्मार्टफोन का लॉक बटन खराब हो जाता है तो उसमें भी एप्स उपयोग में आता है क्योंकि इससे आप मोबाइल के स्क्रीन पर दो बार क्लिक करने पर यह आपके मोबाइल को लॉक और अनलॉक कर देता है।
तो यह भी एंड्रॉयड मोबाइल के लिए बेस्ट एप्स है जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है ।
[maxbutton id=”1″ url=”https://play.google.com/store/apps/details?id=ssimple.hidescreen” ]
5# Background Video Recorder.
अगर आप किसी को बिना बताए हुए अपने एंड्रॉयड मोबाइल में वीडियो बनाना चाहते हैं तो उसमे यह एप्स उसमें आपकी काफी मदद करता है इसके द्वारा आप अपने एंड्राइड मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग को ऑन करके मोबाइल में लॉक लगाकर वीडियो बना सकते हैं ।
जिससे सामने बैठे बंदे को पता भी नहीं चलता है कि उसकी वीडियो बनाई जा रही है क्योंकि आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन लाइट बंद रहती है और वीडियो रिकॉर्डिंग होती रहती है जब तक आप वीडियो बनाना चाहते तब तक बना सकते हैं और जैसे ही वीडियो बन जाती है तो आप लॉक खोल कर वीडियो को देख सकते है ।
तो यह काफी कमाल का एंड्राइड मोबाइल के लिए बेस्ट एप्स है जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है ।
[maxbutton id=”1″ url=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kimcy929.secretvideorecorder” ]
दोस्तों यह 5 कमाल के android mobile ke liye best app है जो आपको काफी कमाल के फीचर्स प्रोवाइड करते हैं और खासकर इन एप्स का उपयोग हम भी अपने मोबाइल पर करते हैं क्योंकि यह काफी Featreable एंड्राइड ऐप्स है।
उम्मीद करते हैं Android Mobile Ke Liye best Apps 2020 के बारे में आपको यह पोस्ट जानकारी पसंद आई होगी और इनके बारे में ज्यादा जानकारी जानने के लिए आप की यूट्यूब वीडियोस देख सकते हैं ।
तो अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है और साथ ही एंड्रॉयड मोबाइल के लिए बेस्ट एप्स पोस्ट में आपको सबसे अच्छा एप्स कौन सा लगा कमेंट करके जरूर बताएं।
Popular Posts:-
-
Hello,
My name is Sultan I am a blogger And youtuber. If you are like our website content So keep Visiting For More Interesting Latest Tech updates in hindi. 💙
View all posts