WordPress, blog या website शुरू करनें के लिये सबसे Best Blogging Platform में से एक है. लेकिन WordPress के अलावा और भी बहोत से Platform हैं.
जिनके बारे में ज्यादातर लोग बात नहीं करते. हम Bloggers शिर्फ उन्ही के ऊपर ज्यादा जोर देते हैं जिनका हम इस्तेमाल करते हैं. अगर कोई WordPress या Blogger से Satisfied नहीं है.
तो उनके लिये ये कठिन विकल्प है की वह शुरुआत कहाँ से करे? और कैसे पता करें की कौन सा Blogging Platform उनके लिये Best है?
क्योंकि Internet में हमारे सामनें ढेरों विकल्प होते हैं. और हमें Confuse करनें के लिये काफी हैं. मैं यहाँ इस Article में आपसे 10 Best Blogging Platform के बारे में बात करूंगा. जिससे आपको अपनें Blog या Website के लिये एक बेहतर Platform चुननें में मदद मिले.
Read also –Event Blogging क्या है ? Event Blogging kaise karain
विषय-सूची
Best Blogging Platform के लिए क्या जरूरी है?
तो चलिये शुरुआत करते हैं. लेकिन आप इन 10 Platform के बारे में जानें इससे पहले यह जानना ज्यादा उपयोगी है, की आपको अपनें Blogging Platform में किस चीज की जरूरत है?
अगर आप एक beginner हैं, तो आपके लिये जरूरी है की आप Blogging के लिये ऐसे Platform का चुनाव करें जिसे Set Up करना आसन हो, जिसमें सीखनें की आवश्यकता कम हो, और इसके अलावा किसी भी प्रकार की Coding की आवश्यकता न हो.
वक्त के साथ – साथ आपका Blog जितना Grow करेगा आप उसमें कुछ बदलाव जरूर करना चाहेंगे और अपनी audience के लिए कुछ नये features भी जोड़ना चाहेंगे.
तो कहनें का मतलब की सही Blogging Platform का चुनाव आपके लिये काफी मायनें रखता है.
Read also – Internet Kya Hai और कैसे काम करता है? 2022
10 Best Blogging Platform in Hindi
अब बात करते हैं. 10 Best Blogging Platform के बारे में.
1. WordPress.org
WordPress.org एक Blogger की पहली पसंद है. आखिर हो भी क्यों न यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय Blogging Platform में से एक है. जिसपर लगभग 30% से भी अधिक Blog और Website बनी हुयीं हैं.
WordPress को 2003 में शुरू किया गया था. हालाँकि यह एक free Open Source Software है. जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है. लेकिन इस Platform में अपना Blog या Website बनानें के लिये self hosting की जरूरत पडती है.
Prose
- अगर आप beginner हैं और आपको Technology की ज्यादा knowledge भी नही है. तो WordPress आपके लिये एक बेहतर विकल्प है. आप कुछ ही Minute में WordPress में अपना ब्लॉग बना सकते हैं. WordPress को कैसे Install करना है? इसके बारे में जानने के लिए आप हमारा यह Article पढ़ सकते हैं.
- WordPress आपको अपनें Blog या Website पर Full Control देता है.
- यहाँ पर आप अपनें ब्लॉग को बेहतर कर सकते हैं. उसमें कुछ extra features जोड़ सकते हैं. जैसे की Forums, online store, और paid membership.
- WordPress में आपको हजारों की संख्या में Free Theme और लगभग 54,000 से भी ज्यादा Plugin मिलते हैं जो Blog या Website को Customize करनें और नये Features जोडनें में भी मदद करते है.
- किसी Blog को Search Engine Friendly बनानें के लिये WordPress एक बेहतर विकल्प है. इसमें आप आसानी से SEO URL, Categories, और Tags को Create कर सकते है. इसके साथ ज्यादा बेहतर सुविधाओं के लिये कुछ बेहतर SEO Plugin भी WordPress में उपलब्ध हैं.
Cones
जहाँ एक ओर WordPress हमें ढेरों Features उपलब्ध करता है, तो वहीं इसके कुछ disadvantage भी हैं.
- अपनें Blog या Website में Extra Features के लिये Plugin की जरूरत होती है. अगर आपनें कोई बेहतर Hosting Service नहीं ले रखी है, तो ज्यादा Plugin Install करनें से आपकी Site की Speed कम हो सकती है. जो SEO की द्रष्टि से ठीक नहीं है.
- हालाँकि WordPress एक बहोत ही Popular Platform है. लेकिन इसमें आपको Backup और Security का प्रबंध खुद ही रखना होगा.
- WordPress आपको काफी बेहतर सुविधायें देता है, और एक Beginner के लिये काफी अच्छा Platform है. लेकिन आपको इसके Features को सीखनें की जरूरत है.
Pricing
हालाँकि WordPress एक Free Open Source Platform है. लेकिन इसमें Blog या Website शुरू करनें के लिये Domain Name और Hosting की जरूरत होती है.
Domain Name के Price की बात करें तो ये Rs.99/Year से शुरू हो जाते है. अगर आप .com लेते हैं तो इसके लिए आपको कुछ ज्यादा रूपये देने पड सकते हैं. आप किसी भी Domain Provider से Domain खरीद सकते हैं.
और अगर Hosting के Price की बात करें तो यह $2.99/Month से शुरू हो जाते हैं.
Read also – Instagram Repost App क्या है? Repost instagram App Guide
2. WordPress.com
WordPress.com को WordPress.org के co-founder Matt Mullenweg के द्वारा 2005 में शुरू किया गया था.
यह एक free Blog Service है जिसमें आपको Hosting की जरूरत नहीं पडती. लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ additional options जैसे की custom domain name, और additional storage को Purchase कर सकते हैं.
इसका Basic Version फ्री है लेकिन अगर आप इसका Premium Version Purchase करते हैं तो उसमें आपको कुछ Advance Features मिल जाते हैं.
जो लोग self-hosted WordPress से संतुस्ट नहीं है. WordPress.com उनके लिये एक Best Blogging Platform है.
Prose
- WordPress.com को WordPress.org की तरह Setup करनें की आवश्यकता नहीं है.
- यह इस्तेमाल करनें और Manage करनें में ज्यादा आसान है.
- अगर आप इसके Subdomain Name (yourdomain.wordpress.com) के साथ खुस हैं तो यह आपके लिये पूरी तरह से Free है.
- WordPress.com में आपको Hosting को अलग से Purchase करनें की आवश्यकता नहीं है.
Cones
- अगर आप अपनें Blog को Customize करना चाहते हैं या नये Features जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिये WordPress.com में ज्यादा Themes और Plugin उपलब्ध नहीं हैं.
- आपका अपनें Blog में कोई Control नहीं रहता है. अगर आप WordPress.com की terms of service का उल्लंघन करते हैं, तो WordPress.com जब चाहे तब आपके account को बंद कर सकता है.
Pricing
हालाँकि WordPress.com का Basic Plan free है. लेकिन इसमें कुछ limitation भी हैं. जिन्हें हटानें के लिये आपको इसके दुसरे Plans के लिये payment करनी होगी.
- Personal — Rs.160/Month
- Premium — Rs. 280/Month
- Business — Rs. 640/Month
- e-commerce — Rs. 1,152/Month
Read also – पैसिव इनकम क्या है ? | Passive Income Ideas in Hindi
3. Blogger
अगर Blogging या Website के लिये Free Platform की बात करें तो Blogger से बेहतर कुछ भी नही. यह Google की Service है. जिसे 1999 में Pyra Labs के द्वारा शुरू किया गया था. इसके बाद 2003 में Google नें इसे खरीद लिया. और तब से यह google की Service है.
Blogger या Blogspot में Login करनें के लिये आपके पास केवल एक gmail की ID होनी चाहिये. जिससे login करके के बाद आप Blogging शुरू कर सकते हैं. और एक account से 100 Post लिख सकते हैं.
जो लोग Blogging सीखना चाहते हैं Blogger उनके लिये बहोत अच्छा Platform है.
Prose
- यह पूरी तरह से free Platform है.
- इसे इस्तेमाल करना बहोत ही आसन है. आप बिना किसी technical skills के इसे manage कर सकते हैं.
- अपनें Blog की सुरक्षा के लिये किसी भी प्रकार की चिंता करनें की जरूरत नहीं है. क्योंकि हमें इसमें Google security Service मिलती है.
- यहाँ Adsense के लिये Dashboard से ही Apply और manage कर सकते हैं.
Cones
- आपका अपनें Blog में पूरी तरह से Control नहीं रहता Google जब चाहे आपके Blog को बंद कर सकता है.
- Customize करनें के लिये ज्यादा Themes उपलब्ध नहीं है. किछ Basic Theme ही हैं. जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं. और न ही कोई Extra Feature जोडनें के लिये Plugin उपलब्ध हैं.
- आप इसमें 100 से ज्यादा Post नहीं लिख सकते हैं.
Pricing
Blogger पूरी तरह से Free Platform है. जिसे Blogger Subdomain (https://yourdomain.blogspot.com.) के साथ शुरू कर सकते हैं. लेकिन अगर आप custom domain का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको domain buy करना पड़ेगा.
Read also – Instagram से पैसे कैसे कमाए (7 आसान तरीके )
4. Wix
Wix की शुरुआत 2006 में एक ऐसे Plateform के रूप में की गयी थी जहाँ पर कोई भी अपनी Website बना सकता था. और जिसके लिये किसी भी coding skills की requirement नहीं थी.
यह एक Hosted Platform है जहाँ पर Small Business के लिए आप एक बेहतर Website बना सकते हैं. और drag & drop tools की मदद से Customize कर सकते हैं.
Prose
- Website को Customize करनें के लिये Wix में आप pre-designed templates और app का इस्तेमाल कर सकते है.
- Website बनानें के लिये आप drag & drop tools का इसेमाल कर सकते हैं. और इसके लिए आपको किसी भी Coding Skill की भी जरूरत नहीं है.
- इसे Setup करना आसन है.
Cones
- अगर आप एक बार किसी Template को Choose कर लेते हैं तो दोबारा Template को बदला नहीं जा सकता.
- इसके Free account की कुछ limitation हैं. जिस वजह से आपकी Website में Wix के ad देखनें को मिलते हैं.
Pricing
Wix का Basic Website Builder Free है. जो Wix के SubDomain के साथ शुरू होता है. हालाँकि आप Custom Domain जोड़ सकते हैं.
वहीं अगर आप इसका Premium Plan लेते हैं तो वह $8.50/Month से $24.50 तक का मिलेगा.
Read also – Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye (31 Ways to Make Money In Hindi 2022)
5. Tumblr
Tumblr एक Microblogging Platform है. जिसे Social Networking Site के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है, साथ ही आप किसी दुसरे Blog को भी Follow कर सकते हैं.
Prose
- Tumblr अपनें Subdomain के साथ Free Blogging Platform है. लेकिन आप इसमें Custom Domain जोड़ सकते हैं.
- इसे Setup करना आसान है.
- tumblr को Social Media Platform के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
Cones
- Tumblr कुछ limited Features के साथ उपलब्ध है. जिस वजह से आपका Blog grow नहीं करता.
- किसी दुसरे Platform में Impoart करना थोडा Difficult है.
Pricing
Tumblr पूरी तरह से Free है. लेकिन आप अपनें Blog के लिये Custom Domain का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Read also – Seo Kya Hai 2022 | Seo कैसे करें?
6. Joomla
WordPress.org की ही तरह Joomla में Blogging के लिये Domain Name और Hosting की जरूरत होती है. लेकिन Joomla में WordPress की अपेक्षा सीखनें की जरूरत ज्यादा है.
यह एक Free open source content management system जिसे WordPress के बाद सबसे ज्यादा लोग पसंद करते हैं. अगर आप full content management system की तलाश कर रहे हैं तो Joomla आपके लिये एक बेहतर विकल्प है.
Prose
- आपको काफी professional-looking templates मिल जाती हैं.
- आप बड़ी ही आसानी से design में बदलाव कर सकते हैं.
- ब्लॉग के features और functionality के लिये बहोत सरे extensions उपलब्ध हैं.
Cones
- यह beginner-friendly नहीं है.
- आपको HTML और CSS coding knowledge होना जरूरी है.
- security, performance, और backups के लिये आपको खुद ध्यान देना पड़ेगा.
Pricing
WordPress की ही तरह यह Free है. लेकिन आपको Domain Name और Hosting में खर्च तो करना ही पड़ेगा.
Read also – Top 10 Scrolling Marquee Text In Html For website
7. Gator
Gator को Hosting Company HostGator के द्वारा बनाया गया है. यह Blogging Platform एक Drag & Drop प्रदान tool करता हैं. जिसकी मदद से आप किसी भी प्रकार की website या Blog Creat कर सकते हैं.
Gator को खास बात है की आपको WordPress की तरह किसी दूसरी Website से Hosting खरीदनी नहीं पडती. आप HostGator से ही Hosting खरीदकर अपनें Blog या Website को एक ही जगह से नियंत्रित कर सकते हैं. जबकि Gator Builder HostGator की Website से अलग है.
Prose
- Drag & Drop Builder की मदद से आप अपनी Website या Blog को आसानी से Customize कर सकते हैं.
- बिना किसी Technical Knowledge के भी बड़ी आसनीं से Blog या Website Create कर सकते हैं.
- आपको Free Domain Name और SLL certificate मिलता है.
- कुछ Click करके आप अपनी Website में e-commerce features जोड सकते हैं.
- आपकी Website या Blog के Backup और सुरक्षा HostGator के द्वारा की जाती है.
Cones
- Gator में आप Free account Create नहीं कर सकते लेकिन आपको लगभग 45 दिनों की Money-back guarantee दी जाती है.
- apps और extensions की संख्या सीमित है.
- अगर आप अपनी Website में e-commerce features add करना चाहते हैं तो ये सुविधा केवल higher plans में ही उपलब्ध है.
Pricing
Gator Builder तीन अलग-अलग Price में उपलब्ध है. इसका Starter Plan $3.46/Month का है. जिसमें Free hosting, और साथ में Domain name, Drag & drop builder, Customizable templates, Website analytics, Free SSL certificate, 24/7/365 support उपलब्ध है.
वंही इसका Premium Plan $5.39/Month के साथ उपलब्ध है. जिसमें Starter Plan includes है. जिसके साथ Priority support भी है.
और इसके eCommerce Plan में Premium Plan Includes होनें के साथ eCommerce functionality है जो $8.30/Month में उपलब्ध है.
Read also – 49 Best Small Business Ideas in Hindi India
8. Medium
Medium को 2012 में Launche किया गया था. यह एक Free Platform है जो Writing और Publising के लिए Best Blogging Platform है.
यह एक limited social networking features के साथ उपलब्ध Blogging Platform है. जिसे लाखों लोग केवल Blogging के लिये इस्तेमाल करते हैं.
यहाँ पर आप केवल account create करनें अपनीं Post Publish कर सकते हैं. लेकिन आप इसमें अपनें किसी Domain neme का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
Prose
- Medium को Use करना बहोत आसन है. इसमें किसी प्रकार की Coding Skill की जरूरत नहीं है.
- यह बिलकुल Free है.
- Excellent user interface
- पूरी तरह से blogging और content creation के लिये focuse किया गया है.
Cones
- customization के लिये बहोत कम Option उपलब्ध हैं.
- आप इसमें किसी Domain Name का Use नहीं कर सकते हैं. आपको केवल Facebook की तरह एक Page मिलता है.
- आप इसमें पैसे कमानें के लिये ad नहीं चला सकते.
Pricing
- Medium पूरी तरह से Free है.
Read also – Top 500+ Blogger Whatsapp Group Link 2022
9. Squarespace
Squarespace आपको एक खूबसूरत Website Build करनें में मदद करता है. यह Blogging Platform खासतौर पर Small Business की ओर ज्यादा केंद्रित है.
इसे 2003 में शुरू कीया गया था. Squarespace में Customaze करनें का Best Part यह है की आप बिना किसी Coding की Knowledge के अपनी Wegsite को Customize कर सकते हैं.
Prose
- Beginners के लिये Squarespace एक बेहतरीन Blogging Platform है.
- इसमें professionally designed templates उपलब्ध हैं.
- Free SSL भी मिलता है.
- 24/7 customer support.
Cones
- यह थोडा Expensive है.
- इसमें आप केवल Platform की Features का ही उपयोग कर सकते हैं.
Pricing
अब अगर इसके Plan की बात करें तो यह दो अलग – अलग Plan में उपलब्ध है. इसका Personal plan $16/month और Business plan $26/month. का है.
Read also – Kolkata Fatafat Result Today Result Today | Result Online
10. Ghost
Ghost एक open-source blogging platform है जिसे 2013 में शुरू किया गया था. इसे पूरी तरह से Blogging के लिए ही केंद्रित किया गया है.
इसकी खास बात यह हैं. की Post लिखते समय यह Live preview प्रदान करता है जिससे अगर Writing या Coading में कोई गलती होती है तो उसे आसानी से ठीक किया जा सकता है.
Prose
- यह पूरी तरह से JavaScript पर बना हुआ है . जिस वजह से इसकी Speed बहोत तेज है.
- Live blog post previews.
- Accelerated Mobile Pages function.
- hosted version के लिये Setup आवश्यक नहीं है.
Cones
- Customize करनें के लिये ज्यादा Themes उपलब्ध नहीं है.
- Self-hosted version को Setup करना थोडा मुश्किल है.
- Limited configuration options.
Pricing
Ghost का self-hosted version बिलकुल Free है. लेकिन हर किसी के लिये इसे Setup करना थोडा मुश्किल है. इसके अलावा Ghost के तीन Plan उपलब्ध हैं.
जिसमें इसका Basic Plan $29/Month से शुरू होता है, वही Standard Plan $79/Month और Business Plan $199/Month में उपलब्ध है.
Read also –