Top 10 + facebook tips and tricks in hindi for Facebook – क्या आपको पता है फेसबुक पर हर दिन में नई अपडेट होते हैं जिसका लगभग सभी फेसबुक यूजर को पता नहीं चला पता है।
और उन्हें Updates में से कुछ New facebook tips and tricks निकलते हैं तो इस पोस्ट में आपको 2020 के 10 बेहतरीन फेसबुक ट्रिक्स इन हिंदी में बताने जा रहे हैं जो काफी कमाल के है ।
साधारण रूप से Facebook tips and tricks और whatsapp tricks in hindi बहुत सारे हैं पर मैं आपको कुछ खास fb tricks in hindi के बारे में बताने वाले हैं इन tricks का इस्तेमाल फेसबुक पर करके आप एक स्मार्ट फेसबुक यूजर बन सकते हैं।
फिर अगर फेसबुक पर आपके पास आपके face Value भी नहीं है लेकिन इन Fb tricks का इस्तेमाल करे आप fb पर Famous हो सकते है ।
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे ही कमाल के Facebook tricks in hindi के बारे में बताएंगे जो आपके जो आपको फेसबुक का एक प्रोफेशनल User बना देंगे क्योकि ये tricks काफी कमाल के और लाजवाब है ।
इन इन Fb Tricks In Hindi को जानने के बाद आप अपने फेसबुक Account पर अपनी हर एक चीज को दूसरों से बेहतर बना सकते है फिर फिर चाये Like हो या Followers सभी को आप आसानी से maintain कर पाएंगे तो चलिए जानते है 2020 के Facebook tips and tricks in hindi में जो सायद ही आपको पता होंगे।
- Facebook Page Transfer Ya New Admin Kaise Add Kare.
- 5 Best Hidden Facebook Features Jo Aap Nhi Jante Hai.
विषय-सूची
- 1 कमाल के 10 Facebook Tips And Tricks In Hindi –
- 2 1#. Facebook पर Stylish Name Id कैसे बनाये –
- 3 2#. फेसबुक पर Status Comment को Colorful कैसे बनाये
- 4 3#. Facebook पर Blank Message Status Comment कैसे करे ।
- 5 4#. अपने Fb Account को Other Device से Logout कैसे करे ।
- 6 5#. अपने Facebook Profile का URL Change कैसे करे –
- 7 6. Facebook की videos Download कैसे करे –
- 8 7#. अपनी Facebook Id कैसे पता करे
- 9 8#. फेसबुक status font को Flip Text में कैसे बनाये –
- 10 9#. Facebook Active Status कैसे करे –
- 11 10#. Facebook पर अपना Number कैसे Hide करे –
कमाल के 10 Facebook Tips And Tricks In Hindi –
अगर आप इन फेसबुक ट्रिक्स का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इनको मोबाइल स्मार्टफोन के Browsers में उपयोग करना होगा क्योंकि सभी facebook tricks डायरेक्ट Facebook App और Fb Lite पर काम नहीं कर पाएंगे तो आपको अगर क्रोम ब्राउजर में Desktop site mode का इस्तेमाल करे उसके बाद आसानी से इन Fb tricks in hindi का इस्तेमाल कर पाएंगे तो चलिए जानते है ।
1#. Facebook पर Stylish Name Id कैसे बनाये –
अगर आप फेसबुक पर अपना Profile Name Stylish Font में बदलना चाहते हैं इसके लिए आप नीचे दिए गए सभी Steps को Follow करे उसके बाद आप फेसबुक पर स्टाइलिश नेम आईडी बना सकते हैं ।
Step 1#.
1. सबसे पहले आप Font Coverter Tool वेबसाइट पर Visit करे
2. अब इसमें आपको अपना नाम लिखना है उसके बाद Convert पर click कर दे अब अपना पसदिता नाम को Copy कर ले या 1000+ Top Facebook Stylish Names 2020 पोस्ट से कोई नाम पसंद कर ले ।
3. अब अपने नाम को Copy करके रख ले ।
Step 2#.
1. पहले अब आपको सबसे पहले Facebook Setting पर जाना है लिंक पर क्लिक करके ।
2. अब General Tool में नाम पर Edit button पर Click करे ।
3. अब अपने जिस नाम को कॉपी करा है उसके यहाँ Paste करना होगा
4. अब जहा पर आपका पहला नाम है उस Box में Copy करे हुवे नाम को paste कर दे और review change par click कर दे ।
5. अब लास्ट में आपको अपना Password Enter करके Save Changes button पर Click कर देना है ।
इस Facebook tricks in hindi के माध्यम से आप अपने प्रोफाइल नेम को स्टाइलिश फोंट में बदल सकते हैं यह काफी आसान तरीका है फेसबुक पर स्टाइलिश नेम आईडी बनाने का जिसे आप अपने fb profile name stylish बना सकते है।
2#. फेसबुक पर Status Comment को Colorful कैसे बनाये
क्या आपको पता है फेसबुक पर ज्यादा लाइक पर आते हैं जो पोस्ट बढ़िया क्वालिटी की होती है अगर आप अपने फेसबुक पोस्ट को ज्यादा अट्रैक्टिव बनाना चाहते हैं तो मैं आपको कुछ कमाल के फेसबुक Colorful Codes के बारे में बता रहा हूँ।
अपने फेसबुक पर दूसरे के पोस्ट कमैंट्स देखे होंगे जो Colorful Text में होते है तो आप भी इस fb tricks hindi के माद्यम से आप अपने facebook पोस्ट को काफी कमाल का बना सकते है तो चलिए जानते है फेसबुक पर Colorful Font कैसे बनाये ।
Note :- ये facebook Color Code सिर्फ Facebook App & Fb lite पर ही काम करेंगे ।
इन Facebook Color Code & Fb Magic Code का इस्तेमाल कुछ इस प्रकार से करना है –
1. कोड को निचे दिए गए सूचि में से कॉपी कर ले उसके बाद किसी भी पोस्ट या कमैंट्स में अपना text type करने से पहले Code को Paste कर देना है ।
For Example:-<fg=b0ff00ff>Enter Your Text Sms Status Comment.
<fg=b0ffd700> Golden
<fg=b0000000> Black
<fg=b0ff7f00> Orange
<fg=b0ffff00> Yellow
<fg=b0ff00ff> Light pink
<fg=b0ff00ff> Dark pink
<fg=b0ff0000> Redish pink
<fg=b0800000> Brown
<fg=b0ffc0cb> Light purple
<fg=b06f00ff> Dark Blue
<fg=b0c0c0c0> Grey
<fg=80ffffff> Sky Blue
<fg=b000ffff> Light Blue
<fg=b0bf00ff> Purple
<fg=b08f00ff> Dark Purple
<fg=b0808000> Mehandi Green
<fg=b0f000f0> Majenta
<fg=b00000ff> Blue
<fg=b0b08080> Steel Grey
<fg=b0000080> Movve
<fg=b0964b00> Light Brown
<fg=f0f00f0f> Red
<fg=b000ff00> Green
यह भी काफी कमाल की facebook tips and tricks in hindi है जिसके द्वारा आप अपने comments Post status को स्टाइलिश बना सकते है ।
3#. Facebook पर Blank Message Status Comment कैसे करे ।
अगर आप अपने फेसबुक friend के साथ छोटा सा prank करना चाहते है तो आप अपने फेसबुक Post को blank publish करके कर सकते है जिसे आप आपको हैकर भी समझ सकते है।
फेसबुक पर blank Post और sms status को पोस्ट के लिए आपको निचे दिए गया Code को फेसबुक पोस्ट या दूसरे के फोटो पर कमैंट्स के लिए उपयोग कर सकें।
1. @[0:0: ] :- For Mobile.
2. Alt+0173 :- For Computer
4#. अपने Fb Account को Other Device से Logout कैसे करे ।
कभी-कभी हम अपने दोस्तों के मोबाइल या लैपटॉप पर फेसबुक का इस्तेमाल और लॉगआउट करना भूल जाते हैं तो उसके बाद आप अपने मोबाइल से दूसरे डिवाइस से अपनी फेसबुक आईडी को लॉगआउट कैसे करें।
इसके लिए आपको facebook tips and tricks in hindi वाले हैं जिसके द्वारा किसी भी दूसरे डिवाइस से अपने फेसबुक अकाउंट को अपने फोन से लॉगआउट कर सकते हैं।
Step 1:-
1. सबसे पहले आप फेसबुक Setting पर जाएं
2. अब security में Security And Login पर tab करे
3. अब आपको नए पेज में जितने पर Devices में आपका Fb Account login है सारे दिख जायेंगे
4. उसके बाद आप 3 Dot Icon पर क्लिक करे अपने account को Logout कर सकते है ।
5#. अपने Facebook Profile का URL Change कैसे करे –
अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए फेसबुक के सभी Features को अप्लाई करना जरूरी होता है और फेसबुक आपके अकाउंट के लिए एक Custom URL देता है जिसे आप अपने हिसाब से बदल सकते हैं।
फेसबुक पर जब अकाउंट बनाते है तो आपका फेसबुक account URL कुछ इस प्रकार का होता है।
For example:-
https://www.facebook.com/100008947895157
और Facebook account URL बदलने के बाद आपका फेसबुक पर URL कुछ इस प्रकार का होता है।
For Example:-
https://www.facebook.com/iamSultansingh
तो चलिए जानते हैं फेसबुक पर Custom Username कैसे सेट करें या कैसे बदलते हैं
Step 1:-
1. Sabse phale आप अपने facebook account में login हो जाएँ
2. अब अब इस लिंक पर click करे यहाँ Facebook username पर जाएं
3. अब आप Facebook Username बदलने वाले पेज पर पहुंच जाएंगे
4. अब आप जो भी Username रखना चाहते है उसको Enter करना है और अगर आपका Username उपलब्द नहीं तो आपको दूसरा Username डालना है और Save Changes पर क्लिक कर देना है।
इस प्रकार से आप अपने फेसबुक अकाउंट का यूआरएल बदल सकते हैं।
6. Facebook की videos Download कैसे करे –
फेसबुक पर वीडियो डाउनलोड करने के लिए कोई भी ऑप्शन नहीं है लेकिन आप third party वेबसाइट या फिर tools के द्वारा फेसबुक के वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि अब फेसबुक पर बहुत अधिक वीडियोस अपलोडेड होते हैं जिनको लोग अपने स्टेटस में डालना चाहते हैं तो उनको आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
तो चलिए जानते है facebook video download कैसे करे ?
Step 1:-
1. सबसे पहले आप Facebook से video का url copy कर ले ।
2. अब उसके बाद इस लिंक पर क्लिक करे Fb Down
3. वेबसाइट पर विजिट करने के बाद Enter facebook video link की जगह पर Copy URL को यहाँ पर पेस्ट कर दे ।
जैसे ही आप Download बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपका Facebook Video download होना शुरू हो जाएगा यह काफी आसान तरीका है फेसबुक वीडियो को Download करने का –
7#. अपनी Facebook Id कैसे पता करे
क्या आपको पता है आपकी फेसबुक आईडी क्या है जिस तरह से वोटर आईडी कार्ड का नंबर होता है उसी तरह से आपका Facebook Id Number भी होता है और उसका उपयोग काफी जगह पर होता है।
खास तौर पर जब आपका फेसबुक अकाउंट जब हैक और ब्लॉक हो जाता है तो Facebook Id Number के द्वारा आप अपने अकाउंट को Recover कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं फेसबुक आईडी का पता कैसे करें।
Step 1:-
1. सबसे पहले आपको find my facebook id Tool पर जाना है।
2. अब Search box में अपनी facebook profile यूआरएल को पेस्ट कर दे।
3. और सर्च करके Find my numbric id button पर क्लिक दे।
.
4. आपकी Facebook id आपको दिख जाएगी ।
- Facebook Account ko hamesha ke liye delete kasie kare
- Facebook Account ko twitter se kasie link kare
8#. फेसबुक status font को Flip Text में कैसे बनाये –
अगर आप अपने फेसबुक स्टेटस को थोड़ा Attractive और फनी टाइप का बनाना चाहते हैं तो आप एक Tools के द्वारा अपने फेसबुक स्टेटस के फोंट को उल्टा कर सकते हैं जिससे आपका स्टेटस पोस्ट सभी से अलग दिखेगा ।
1. सबसे पहले आप Flip text.org वेबसाइट पर जाए ।
2.अब इस Tool first box अपना नाम Text टाइप करे ।
3. अब Flip बटन पर क्लिक कर दे ।
4. अब नीचे वाले बॉक्स में Text को Copy करके अपने फेसबुक पोस्ट कमेंट स्टेटस में पब्लिश कर दें इसके बाद आपका Paste सभी से अलग ही दिखेगा।
दोस्तों यह भी काफी कमाल की फेसबुक टिप्स एंड ट्रिक्स इन हिंदी है जिसके द्वारा आप फेसबुक पर अपने किसी भी टेस्ट को उल्टा कर सकते हैं ।
9#. Facebook Active Status कैसे करे –
अगर आप फेसबुक पर ज्यादा टाइम तक एक्टिव रहते हैं तो आपके दोस्त सम्भंदि समझने लगते हैं कि यह बेला आदमी दिनभर फेसबुक पर एक्टिव रहता है।
फिर चाहे आप कुछ काम भी कर रहे हो तो अगर आप अपने फेसबुक एक्टिव स्टेटस को अगर हाइड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1.
1. सबसे पहले आप अपने फेसबुक Account पर जाए।
2. अब facebook Setting पर जाए।
3. अब पेज को थोड़ा Scroll करके Active Status पर tab करे उसके बाद आपके नाम के dark circle दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
4. उसके बाद आपको एक Pop up पेज में Chat Setting के दो options दिखाई देंगे Turn on chat And Torn Off Chat
5. Torn Off Chat पर Apply कर देना है।
ये भी काफी कमाल की facebook tips and tricks in hindi है जिसके द्वारा आप अपने Active Status को Hide कर सकते हैं।
10#. Facebook पर अपना Number कैसे Hide करे –
ये tricks खासकर लड़कियों के लिए special है क्योकि लड़के फेसबुक पर लड़कियों के फेसबुक नंबर निकलने के लिए उत्सुकः सकते है तो अगर आप नहीं जानते है की Facebook par number hide kaise kare तो निचे दिए गए स्टेप्स को Follow करे ।
Step 1.
1. तो सबसे पहले आप फेसबुक पर Login हो जाएं ।
2. उसके बाद आप Facebook Setting पर जाएं ।
3. उसके बाद आप Privacy Settings पर क्लिक करे।
4. अब Who Can See Your Contact Information पर click करे उसके बाद आपका Contact इनफार्मेशन नंबर ईमेल और Address सभी देख जायेंगे ।
5. अब नंबर पर Click करे उसके बाद आपको Only me options को select करना है ।
Finally आप जान गए होंगे facebook par number hide kaise करे तो काफी आसान तरीका है नहीं तो अगर आपका फेसबुक नंबर public रहता है तो आपके मोबाइल नंबर का लोग miss used कर सकते है जिसे आपको परेशानी हो सकती है।
दोस्तों यह 2020 के 10 facebook tips and tricks in hindi है जिनका इस्तेमाल करके आप एक ही स्मार्ट फेसबुक यूजर बन सकते हैं इस पोस्ट में हमने से सीर्फ उन्ही Fb tricks in hindi को Mention करा है जो सचमुच Useful है और आपके काम आ सकती है।
तो उम्मीद है आपको Fb tricks in hindi के बारे में आपको हमारा यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर करें और जरूरी बात अगर आपके पास कोई बेहतरीन Facebook Tips and tricks in hindi है तो उसको कमेंट करके हमारे रीडर्स के साथ जरूर शेयर करें ।
Popular Posts:-