ETC Full Form in Hindi, ETC Ka Full Form, ई.टी.सी. का पूरा नाम क्या है, ETC का क्या मतलब होता है, ETC meaning in Hindi, ETC का क्या मतलब होता है. अगर आप भी इन्हीं सब सवालों का जबाब ढूंढ रहे हो तो इस post को पूरा जरुर पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में आपको मैं ईटीसी फुल फॉर्म के साथ-साथ ETC का use भी बताऊंगा.
English language में ऐसे बहुत से short words (forms) है जिनका हम use करते रहते हैं लेकिन बहुत ही कम लोग इन short forms की full forms और उनका सही use जानते हैं और ऐसी ही एक short form है ETC और इसका use आपने भी बहुत बार किया होगा लेकिन ETC full form क्या है ये शायद आप भी नहीं जानते होंगे.
जब भी हम किसी चीज या बात के बारे में कुछ examples देते हैं और उस चीज या बात की examples list ज्यादा items होते हैं तब हम सभी examples की list देने की जगह सिर्फ कुछ examples देते हैं और उन examples के लास्ट में हिंदी भाषा में आदि शब्द का और English language में ETC word का use करते हैं.
आइये अब ETC full form के साथ-साथ etc का use कब और कहाँ और कैसे किया जाता है ये सीख लेते हैं.
Read also – MSC Full Form In Hindi – MSC क्या होता है?
ETC Full Form क्या है और ETC का use कब और कहाँ करें?
ETC की Full form “Et cetera” होती है और यह एक Latin शब्द है और etc full form का English language में मतलब है Et meaning And + Cetera meaning Things और इसका हिंदी में अर्थ होता है “आदि”.
ETC का use ज्यादातर हम तब करते है जब हम या तो ज्यादा लिखना नहीं चाहते या हमे complete answer नहीं पता है और इसलिए कुछ लोगो का लगता है की etc full form या meaning “end of thinking capacity” होता है.
English में so on word को भी etc word की जगह use कर लेते है और Hindi में आदि, अन्य, इत्यादि शब्दों को use करते है.
Example: We carry books, writing pad, pencil/pen etc to school.
Example: हम लोग school में books, writing pad, pencil आदि लेकर जाते है.
Read also – ISC Full Form in Hindi – ISC क्या होता है?
ETC की अन्य Full forms:
- ETC: Et cetera (other things)
- ETC: Electronic Toll Collection
- ETC: Evil Type Correction
- ETC: Experiment Test Cycle
- ETC: Earth Terrain Camera
- ETC: Estimated Time of Completion
Hello Friends, में आशा करता हूँ की आपको ये ETC Full Form in Hindi – ई.टी.सी. का क्या मलतब है post पसंद आई होगी अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचें comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
Read also –