Facebook par id kaise banaye – फेसबुक सोशल मीडिया की सबसे बड़ी वेबसाइट है और दुनिया के तीसरी सबसे वेबसाइट भी फेसबुक है तो साधारण तौर पर सभी लोग इसका इस्तेमाल भी करते ही हैं लेकिन काफी लोगों को पता नहीं है।
कि फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाएं या facebook par id kaise banaye तो इस पोस्ट में हम इसी विषय पर चर्चा करना जा रहे हैं अगर आप भी नहीं जानते हैं कि फेसबुक पर आईडी कैसे बनाते हैं तो उसके लिए हम इस पोस्ट में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
फेसबुक पर नया खाता या अकाउंट बनाना काफी आसान है लेकिन काफी लोग गूगल पर इसके बारे में सवाल पूछते है की फेसबुक id बनाने का तरीका क्या है और facebook par id kaise banate हैं ।
क्योकि उनके इसके बारे में पता नहीं होता है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद आसानी से फेसबुक पर अपना अकाउंट बना पाएंगे इसके लिए हम अलग अलग तरीके बताएँगे जैसे अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है ।
तो कंप्यूटर पर facebook par id kaise banaye और अगर आप मोबाइल में फेसबुक का इस्तेमाल करते है तो मोबाइल में facebook par id banane ka tarika बताएँगे ।
तो चलिए जानते है फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में ।
विषय-सूची
Facebook Par Id Kaise Banaye – फेसबुक पर id बनाने का तरीका –
दोस्तों जाहिर सी बात है सभी लोग मोबाइल में फेसबुक का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो सबसे पहले हम जानेंगे की फेसबुक ऑफिशियल ऐप में फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाते हैं या Facebook par id kaise बनाये और उसके बाद जानेंगे कि कंप्यूटर के द्वारा फेसबुक की वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाएं।
Facebook Id Account बनाने के लिए क्या क्या चाइये –
- नंबर –
- या ईमेल Id –
- आपका Photo –
मोबाइल में Facebook पर Id कैसे बनाये –
Step 1#.
- तो सबसे पहले आप Play Store से Facebook को डाउनलोड कर लीजिये
- उसके बाद आप Facebook को Open करे
Step 2#.
- अब आपको Create New Facebook Account पर click करना है
- अब Join Facebook पेज पर Next पर click करे ।
- अब नए पेज में आपको अपना First Name & Last Name लिखकर Next पर Click कर देना है ।
Step 3#.
- उसके बाद नई पेज में आपको अपनी Date Birth Set कर ले और Next पर click कर देना है ।
- अब अगले page पर आपको अपने Gender Select करना है ।
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर Enter करके next पर क्लिक कर देना है या फिर sign up with email address पर Click करे ।
Step 4#.
- अब नए पेज में आपको अपने Facebook Id का Password बनाने है पासवर्ड लगभग 8 characters में होना चाइये ।
- उसके बाद आपको अपना Profile Photo Upload करना है Choose Form Gallery पर क्लिक करके अपना फोटो अपलोड कर दे ।
- और नए पेज में आपको 5 फेसबुक friend बनाने के लिए आपको Add 5 Friends पर क्लिक करना है ।
- और फाइनली आपका फेसबुक Account या Facebook Id Complete बन जाएगी।
इस प्रकार से आप आसानी से अपने मोबाइल पर फेसबुक अकाउंट या फेसबुक पर आईडी बना सकते हैं ।
उम्मीद है आप ऊपर बताए गए सभी प्रक्रिया से आप जान गए होंगे कि फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं या facebook par id kaise banaye जानकारी ।
अब हम बात करेंगे कि कंप्यूटर वेबसाइट पर फेसबुक अकाउंट कैसे बनाते हैं उसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ना है ।
Facebook Website Par Facebook Id Kaise Bananye – फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये –
जिस प्रकार से अपने मोबाइल पर फेसबुक अकाउंट फेसबुक आईडी बनाई बिल्कुल उसी तरह से आप फेसबुक की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अकाउंट बनाकर उसका इस्तेमाल अपने मोबाइल पर भी कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं फेसबुक वेबसाइट द्वारा फेसबुक आईडी कैसे बनाएं ।
Step 1#.
- तो सबसे पहले आप Facebook.com की official वेबसाइट पर जाये ।
- उसके बाद आपको सबसे पहले Create an Account के निचेआपको अपना First Name enter करना है ।
- उसके बाद अपना Surname enter कर दीजिये ।
- अब अपना Email या फिर मोबाइल नंबर Enter करे ।
Step 2#.
- अब आपको अपनी Date Of Birth को Mention करना है ।
- उसके बाद अपना Gender Select कर लीजिये ।
- Finally Sign Up button पर Click करना है उसके बाद आपका Facebook Account या Facebook Id बन जाएगी ।
अब आपका Facebook Account बनकर तैयार हो गया है इसके बाद आपको अपने फेसबुक Account में अपना प्रोफाइल photo और अपने Friends को अपने friend list में add कर लेना है ।
और फेसबुक पर अपने Post photo status को share कर सकते है और अगर आप जानना चाहते हैं फेसबुक पर Stylish Name ID कैसे बनाएं इसके बारे में हमने पहले ही पोस्ट करी है आप उसे जरूर पढ़ें । साथ ही अगर आप अपने Facebook Account का Username change करना चाहते है तो उसके लिए भी हमने पोस्ट करि है ।
उम्मीद है इस लेख में आप जान गए होंगे कि फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं या Facebook par id kaise banaye और फेसबुक आईडी बनाने का तरीका क्या है।
इस विषय के बारे में काफी लोगों को पता नहीं था तो इस लेख में हमने विस्तार से बताया है कि फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाएं या Facebook par id kaise banaye अगर आपको यह पोस्ट पसंद आती है ।
तो इस पोस्ट को जरूर सोशल मीडिया पर शेयर करें और कमेंट करके इस पोस्ट के बारे में अपना फीडबैक जरूर दें ।
Popular Posts :-