Fb par video kaise upload kare – जिस प्रकार से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते है उस तरह से आप फेसबुक पर भी वीडियो अपलोड कर सकते है क्या आपको पता है Facebook par video kaise upload kare शायद आपको इसके बारे में मालूम होगा लेकिन काफी सारे फेसबुक यूजर को पता नहीं की सही तरीके से facebook par video kaise upload करे या facebook page par video kaise upload karte है सही तरीके से ।
फेसबुक सोशल मीडिया का एक बहुत बड़ा फ्लेटफॉर्म है जहा से बड़े बड़े youtuber भी Famous हुवे है अगर आप भारत के सबसे बड़े यूटूबेर bhuvan bam और अमित बढ़ाना के Background देखेंगे तो ये सबसे पहले फेसबुक पर अपने वीडियो upload थे और वही से इनको Fam मिला और उसके बाद फेसबुक के द्वारा famous हुवे है।
सायद आपको सोच रहे होंगे फेसबुक पर वीडियो तो हर कोई अपलोड कर सकता है तो आप सही सोच रहे है लेकिन सही तरीके से फेसबुक पर वीडियो अपलोड करना हर व्यक्ति को नहीं पता है अगर आप Proper तरीके से फेसबुक पर Video Upload करते हैं तो फेसबुक खुद आपके Video को वायरल करता है ।
तो यूट्यूब की तरह आप फेसबुक पर फेमस हो सकते है क्योकि जितने यूजर यूटूबेर पर है उतने ही फेसबुक के पास भी है हालांकि फेसबुक के द्वारा इतना पैसा नहीं कमाया जाता है जितना युटुब के द्वारा कमाया जाता है लेकिन अगर आप फेमस होना चाहते तो आप फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके बड़े आसानी से वायरल कर सकते हैं।
तो इस पोस्ट में हम जानेंगे कि fb par video kaise upload kare या facebook page par video kaise upload kare तो चलिए जानते है ।
विषय-सूची
फेसबुक पर वीडियो अपलोड कैसे करे- Fb par video kaise upload kare –
Facebook Website पर वीडियो अपलोड कैसे करे –
- तो सबसे पहले आप अपने फेसबुक अकाउंट में Login कर ले ।
- उसके बाद आपको फेसबुक के Homepage में फेसबुक Story section के निचे Whats Your Mind में Photo/Video पर click करे ।
- उसके बाद आप अपने लैपटॉप कंप्यूटर से जिस Video को फेसबुक पर अपलोड करना चाहते है उसे Select करे ।
- नोट – वीडियो अपलोड करने से पहले वीडियो का नाम Rename कर और इस प्रकार से Video का नाम डाले – your-video-name
- आप सबसे पहले आप वीडियो का टाइटल डालें जिस विषय पर आपका वीडियोस है ।
- उसके बाद आप वीडियो के निचे Add Your Video Post के सामने 4 आइकॉन है photo/video tag friends feeling/activity इनका उपयोग पर आप कर सकते है।
- उसके बाद finally Post पर click कर दे उसके बाद आपका वीडियो फेसबुक पर अपलोड हो जायेगा ।
इस प्रकार से आप बड़े आसानी से तथा सही प्रकार से Facebook par Video upload कर सकते हैं यह काफी आसान तरीका है अब हम जानेंगे कि Facebook page video upload कैसे करें फेसबुक वेबसाइट के द्वारा ।
Read Most –
Facebook page par video kaise upload kare सही प्रकार से –
जिस प्रकार से आप फेसबुक आईडी पर वीडियो अपलोड करते हैं वह काफी आसान है लेकिन फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड करना थोड़ा कठिन है लेकिन इतना भी नहीं है ।
जैसे ही आप अपने फेसबुक पेज पर एक-दो वीडियो अपलोड कर लेंगे उसके बाद आपको यह काफी आसान लगेगा तो चलिए जानते हैं अपने facebook page par video kaise upload करे आसानी से –
Step 1#.
- सबसे पहले आप फेसबुक पर Login करके अपने Facebook Page पर आ जाएं ।
- उसके बाद आपको Create Post के नीचे Photo/Video पर Click करना है
- उसके उसके बाद अपना वीडियो को Select कर जिसे आप आप facebook page पर अपलोड करना चाहते है वीडियो का नाम जरूर Rename कर ले इस प्रकार से your-video-name –
Step 2#.
- अब 1. Create Post में आपको सबसे पहले 1 नंबर में अपना वीडियो का Title Enter करे ।
- उसके बाद 150 character में वीडियो का के बारे में Description Enter करे।
- तीसरे नंबर पर आपको अपने वीडियो से संबंधित डालने हैं वीडियो के Tags डालने है Tags बनाने के लिए Tag generator tools पर जाकर अपने वीडियो का नाम एंटर करे और 10 – 15 tags Copy करके फेसबुक Tags section में paste कर दे ।
Step 3#.
- अब दूसरे तरफ आपको 2. Publishing Options दिखाई देंगे इसमें आप अपने वीडियो को Publish Now / Premiere / Schedule / Backdate/ Save As Draft कर सकते है ।
- और Add To playlist & Add To a Series के Features साथ अपने दूसरे Facebook page पर शेयर कर सकते है जितने भी आपके Fb Page है ।
- और अपने वीडियो का Comment moderation Enable Disabled कर सकते है
- अब सारी Setting करने के बाद फाइनली आपको Publish पर click करना है ।और आपकी वीडियो आपके फेसबुक पेज पर अपलोड हो जाएगी ।
इस प्रकार से आप आसानी से अपने Facebook Page पर Video Upload कर सकते हैं अगर आपने Facebook page पर पहले Video Upload नहीं कराए तो आपको थोड़ा कठिन लग सकता है लेकिन एक वीडियो अपलोड करने के बाद आपको यह आसान लगेगा।
Facebook Page par video kaise upload kare मोबाइल से फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड
खासतौर पर कंप्यूटर लैपटॉप के मुकाबले मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा होता है तो अब हम बात करेंगे कि मोबाइल से फेसबुक पेज पर वीडियो कैसे फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड कैसे करते हैं ।
तो इसके लिए आपके मोबाइल में Facebook Official Apps Install होना चाहिए अगर नहीं है तो आप फेसबुक डाउनलोड कैसे करें इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं तो चलिए जानते हैं Facebook page Par Video Upload कैसे करें।
Step 1#.
- तो सबसे पहले अपने facebook Account में Login कर ले ।
- उसके बाद अपने फेसबुक Page पर आ जाये ।
- अब आपको Create A Post के नीचे Photo/Video पर click करे ।
- उसके बाद अपने मोबाइल से जिस वीडियो को अपने Facebook Page पर अपलोड करना चाहते हैं उसे Select करें।
- अब अपने वीडियो का title enter करे ।
- उसके बाद आप निचे photo/video / tag friends / feeling/activity / Locations डाल दे ।
- फाइनली अब टॉप पर Share पर click कर दे उसके बाद आपका वीडियो फेसबुक पर Upload हो जायेगा ।
तो इस प्रकार से आप अपने फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं मोबाइल पर फेसबुक पेज वीडियो अपलोड करना काफी आसान है लेकिन इसमें वीडियो वायरल होने के चांस थोड़े कम रहते हैं अगर आप Profer तरीके से अपने फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड करना चाहते हैं ।
तो आप फेसबुक वेबसाइट के द्वारा अपने पेज पर वीडियो अपलोड करें क्योंकि वहां पर आपको सारी सेटिंग्स मिलती है और फेसबुक एप्स पर यह सेटिंग उपलब्ध नहीं होती है ।
दोस्तों जिस प्रकार से फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड करते हैं उसी प्रकार से आप अपने फेसबुक अकाउंट या आईडी पर अपलोड कर सकते है
फेसबुक आईडी पर भी वीडियो अपलोड करने का भी Same Process है ।
उम्मीद है इस लेख में आपको इन सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे की ।
Fb par video kaise upload kare , facebook page par video kaise upload kare, Facebook pe video kaise upload kare, website Facebook par video upload kaise kare.
फेसबुक पर वीडियो अपलोड करना काफी आसान है लेकिन ज्यादातर यूजर को पता नहीं होता है कि सही तरीके से अपने फेसबुक पर facebook page par video upload kaise करे इस लेख में आप जान गए होंगे
अगर आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं और आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर करें ।
Popular Posts –