Facebook से पैसे कैसे कमाए | इस समय Facebook दुनिया का सबसे बड़ा social Media platform बन चुका है। बहुत से लोग इसका इस्तेमाल सर्फ अपने Friends से जुडे रहने के लिए करते है, पर उन्हे नहीं पता होता कि वह Facebook से पैसे भी कमा सकते है.|
अगर आपको भी नही पता है कि, Facebook से पैसे कैसे कमाए जाते है, तो इस article को पड़ते रहे क्योंकि आज मैं आपको बताउगा कि Facebook से पैसे कैसे कमाए |
Read also – Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2022 – Youtube Channel Kaise banaye
विषय-सूची
- 1 Facebook Se Paise Kaise Kamaye (Step By Step)
- 2 2. Facebook Post Ko SELL KARKE
- 3 3. By Selling the Products
- 4 More Important Tips
- 5 4. By Selling Facebook Account
- 6 5. Facebook Groups se Paise Kamaye
- 7 6. By Making Videos
- 8 7. By Joining Facebook Audience Network
- 9 At Last
- 10 Facebook in-stream Ads क्या है
- 11 फेसबुक in-stream Ads के लिए Criteria
- 12 In-stream Ads के कुछ नियम
- 13 निष्कर्ष:-
Facebook Se Paise Kaise Kamaye (Step By Step)
Step 1: By Creating a Facebook Page
Facebook page, Facebook से Earning करने का सबसे बड़ा जरिया है। क्योंकि अगर आपने इसमें एक बार मेहनत कर ली, तो यह आपका जीवन भर साथ देगा।
Step 2: Choosing a Niche
अभी अपने सिख लिया है कि, Facebook page कैसे बनाते है, पर आपको एक facebook page बनाने से पहले अपना Niche(Topic) select कर लेना ज़रूरी है।
आपको अपना niche हमेशा अपने interest के according चुनना चाहिये, क्योंकि जिस चीज़ में आपका interest ही नही है, आप उस चीज़ के बारे में लोगों को क्या बताएगे।
गुमा फिरा कि आपको अपने interest के according page बना लेना है।
Read also – Facebook Page Kaise Banaye – Full Information 2023
Step 3: Regularly Posting
आपको अपने Facebook page के ऊपर daily के कम-से-कम 4 post ज़रूर करने है।जिससे आपका page grow होना शरू हो जाएगा।
Post करने का मतलब यह नही है कि, आप कुछ भी अपने page के ऊपर दाल दे, आपको हमेशा कोई-ना-कोई Trending Topic के ऊपर post करते रहना चाहिए।
Step 4: Building Relationship
आपको अपने niche के दूसरे page managers के साथ भी एक अच्छा relation tieup करके रखना है, जिससे आप एक-दूसरे को Grow करने में मदद कर सके।
Read also – TOP 5 Mobile Se Paise Kamane Wala Apps
Step 6: Building a BRAND
अब आपको अपना एक BRAND Buildup करना है और ज़्यदा से ज़्यदा लोगो को reach करना है। आपको लोगों के मन में अपने प्रति विश्वास पैदा करना होगा,
More Important Tips
- हमेशा अपने readers के लिए post डाले ना कि अपने फायदे के लिए।
- Regularity बहुत ज़रूरी है ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप आज post कर रहे है औऱ अगला post 2 महीनों के बाद हो रहा है .
- अगर आपके किसी Follower को कोई परेशानी हो रही है, तो उसकी मदद करे।
- अपने Facebook page की हर post में #(HashTag) का प्रेयोग करे।
Read also – Top 5 Best Free Video Editing App For Android
2. Facebook Post Ko SELL KARKE
Internet पर बहुत सारी websites है, जो अपने Content की Promotion के लिए बहुत सारे पैसे ख़रच करने के लिए तयार है। वो देखती है कि उनकी Niche के related कौन-कौन सी FB Pages है, जहां पर वो लोग अपने content को Promote कर सकते है।
तो अगर आपके पास एक popular facebook page है, जिसपर लाखो में likes है। तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा Earning Model हो सकता है।
3. By Selling the Products
आप Facebook पर products को sale करके भी बहुत सारे पैसे सकते हैं. क्योंकि Facebook के पास Audience की कोई कमी नहीं है. Product sale करना कोई ज्यादा मुश्किल नहीं है, बस आपको अपना एक अच्छा सा Product बना लेना है और उसे Facebook Groups के जरिए लोगों को sell कर देना है।
मैं आपको बता दूं कि जितना आसान पढ़ने में लगता है, यह उतना आसान है नहीं, क्योंकि लोग ऐरी-गैरी चीज पर पैसे नहीं लगाते है। अगर आप उनको एक अच्छी Value देगे, तबी वह आपका Product buy करेंगे.
अगर आपका कोई Product नहीं है, तो आप किसी दूसरे आदमी के साथ tieup कर सकते हैं. उसे यह कह सकते हैं कि मैं आपका Product sell करूंगा. और आप मुझे Product के Price में से कुछ commission देना.
यह एक तरह की Affiliate Marketing ही है। बस फर्क इतना है कि इसमें आपको कोई Special Link नहीं मिलेगा, आप Product को Direct sell करोगे.
Read also – Top 50+ Best Android Apps For Mobile 2022
More Important Tips
1. Give Discount
जब आप Product Sale कर रहे होंगे। अगर आपका Customer आपसे Discount मांगे तो उसे थोड़ा सा Discount दे दीजिये। क्योंकि एक Research में पाया गया है कि, अगर आप किसी चीज को sell करते समय customers को Discount देते हैं। तो ज्यादातर लोग उसे खरीद लेते हैं।
2. Use all Payment Method
Market में इस वक्त जितने भी Payment Method Available है आप उन्हें अपने customers को दीजिए क्योंकि customer हमेशा अपने favourite Payment Method से ही pay करता है। मेरी कई बार deal इसी कारण नहीं हो पाती क्योंकि मेरे पास वह payment method नहीं था, जो कि मेरे customers को चाहिए था।
आप चाहे तो का use कर सकते हैं. क्योंकि Instamojo में आपको सभी Payment Methods मिलते हैं। पर यह Free नहीं है आपको Instamojo को per Transaction 2 से 3% की fees देनी पड़ती है।
Read also – Imo Se Paise Kaise Kamaye – 10 Refer 500
4. By Selling Facebook Account
आज-कल पुराने Facebook accounts भी सेल्ल होने शरू हो गये है, क्योंकि एक तो facebook पुराने accounts को ज्यादा prefernce देता है, और तो और इसने Engagement भी ज्यादा मिलती है। अगर आपके पास एक पुराना Facebook account है, तो आप उसे sell कर सकते हैं।
5. Facebook Groups se Paise Kamaye
दोस्तों, Facebook Groups से पैसे कमाने के लिए। आपको एक अच्छा सा Facebook Group बनाना होगा। जिसमें आपको minimum 10000 active members इकट्ठे करने होंगे। फिर आपको उन members के साथ Engage होना है।
फिर आपको धीरे-धीरे अपने Group में कुछ Ads और Paid Surveys को run करना है। जिससे आप की इनकम होगी और आप चाहे तो अपने Product को भी अपने फेसबुक ग्रुप में sell कर सकते है।
Read also – Mobile Se Paise Kaise Kamaye | मोबाइल से पैसे कैसे कमाए | Online Paisa Kaise Kamaye In Hindi 2022
6. By Making Videos
आप अपने Facebook Page में कुछ Content full Videos बनाये। अपने Facebook Page के ऊपर frequently post करते रहे। इससे आपका Engagement तो बढ़ेगा गा ही साथ में आप अपने Videos में ads लगाकर पैसे भी कमा सकते है।
यह क़ुछ हद तक Youtube से पैसे कमाने जैसा ही है। बस, फरक इतना है बस कि आप इसे Facebook की मदद से Monetize करेंगे।
7. By Joining Facebook Audience Network
अगर आप एक कोई website है या फिर आप एक android app developer है, तो आप Facebook के Audience Network के साथ जा सकते है। अगर आपको नहीं पता है कि, Facebook Audience Network क्या है ?
तो, मै आपको बताना चाहुगा कि यह एक तरह का ad-network है। जो website और android apps के ऊपर ads serve करता है। so, आप इसकी मदद से अपनी website, android apps को monitize कर सकते है।
At Last
At Last में आपसे कहना चाहूंगा यह सभी तरीकों को Work करने में Time लगता है, आपको अपना time और दिमाग दोनों invest करना होगा। तभी जाकर आप Facebook से कुछ अच्छी income कर पाएंगे। आपको अपनी skill devolopment के ऊपर भी अच्छे से काम करना होगा।
Read also – 5 Best Selfie Lene Wala Apps Download Free
Facebook in-stream Ads क्या है
Facebook पर अब Videos बहुत ज्यादा अपलोड की जाने लगी हैं| Facebook भी videos को अन्य टेक्स्ट कंटेंट की तुलना में ज्यादा reach (visitors) देता है क्यूंकि लोग भी आजकल वीडियो देखना ही ज्यादा पसंद करते हैं|
अगर वीडियो अच्छी हो तो कुछ ही मिनटों में वीडियो को वायरल होने में समय नहीं लगता|
Facebook अब इन्हीं वीडियो के बीच में Ads भी दिखता है जो in-stream Ads के ही अंतर्गत आते हैं|
इन Ads की मदद से Facebook बहुत पैसे कमाता है और उस कमाई का कुछ हिस्सा वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को भी दिया जाता है|
इस प्रकार आप भी विडिओ बनाकर फेसबुक के in-stream Ads से पैसे कमा सकते हैं|
Read also – Rozdhan App Se Paise Kaise Kamaye Full Info
फेसबुक in-stream Ads के लिए Criteria
1. आपका Page कम से कम 30 दिन पुराना होना चाहिए
2. आपके पेज पर कम से कम 4 वीडियो 3-minute length वाली अपलोड होनी चाहिए
3. आपके पेज पर 30,000 1-minute views होने चाहिए (यानि आपकी सभी वीडियो को मिलाकर 1 मिनट में 30 हजार views होने चाहिए)
अगर ये तीनों जरूरतें आपके Facebook पेज ने पूरी कर ली हैं तो अब आप आपका Facebook पेज in-stream Ads के लिए apply करने के लिए तैयार हो चुका है|
Read also – मोबाइल फोन हैंग क्यों होता है ? हैंग होने से रोखने के उपाय
In-stream Ads के कुछ नियम
- किसी की copyright विडिओ को अपलोड ना करें
- वीडियो original होना चाहिए
- वीडियो की length कम से कम तीन मिनट होनी चाहिए
- वीडियो में किसी प्रकार का आपत्ति जनक कंटेंट ना हो
निष्कर्ष:-
अगर आपको Facebook से पैसे कैसे कमाए | लेख हेल्पफुल रहा है तो फिर आप यह लेख उन दोस्तों के साथ शेयर करना जो की फेसबुक के माध्यम से पैसा कमाना चाहते है। इसके अलावा अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो फिर उसके लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। |
Read also –