क्या आप जानते हैं Google ka scientific naam kya hai और गूगल की खोज किसने करी या गूगल किसने बनाया है गूगल नाम कैसे पड़ा और Google Full Form in Hindi एवं गूगल का मालिक कौन है ? इन सभी तमाम प्रश्नों के उत्तर इस लेख में विस्तार से बताने वाले हैं।
गूगल पर आज के समय में आप किसी भी प्रश्न को खोजते हैं तो उसके आपको लाखों करोड़ों रिजल्ट देखने के लिए मिल जाते हैं क्योंकि गूगल दुनिया का से बड़ा सर्च इंजन है तो आप अंदाजा लगाओ Google के पास कितनी इनफार्मेशन है हर 1 मिनट में गूगल 3.8 million Searches होती है ये एक Multinational Company है, Search Engine के साथ साथ इसके कुछ और business है जैसे Internet Analytics, Cloud Computing की सेवा भी देती है।
जैसे Google drive, Advertisement services और application (Play Store से जो Application आप download करते हो),और गूगल का अपना Chrome Browser, एंड्राइड Operating System इन सभी के अलावा भी गूगल के पास इनकम करने के और साधन है जिनसे गूगल कंपनी अरबो करबो रूपए कमाती है ।
लेकिन हमारा मुख्य प्रश्न है Google ka scientific naam kya hai गूगल का साइंटिफिक नाम क्या है या फिर गूगल का वैज्ञानिक नाम क्या है इन प्रश्नों के उत्तर के साथ हम आपको गूगल के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देने वाले है ।
विषय-सूची
- 1 Google ka scientific Naam kya hai ? गूगल का साइंटिफिक नाम क्या है ?
- 2 Google Full From In Hindi | गूगल का फुल फॉर्म क्या होगा
- 3 अंग्रेजी भाषा में Google Full From क्या है ?
- 4 Google ki full form hindi mai ?
- 5 Googol Se Google Naam Kaisa Pada ? गूगल नाम कैसे पड़ा
- 6 गूगल की खोज किसने की और कब की ? who Is discovered google
- 7 गूगल का मालिक कौन है ? Who is google founder in hindi
- 8 गूगले का सीईओ कौन है ? Who Is Google CEO
Google ka scientific Naam kya hai ? गूगल का साइंटिफिक नाम क्या है ?
गूगल के नाम के पीछे भी एक बेहद रोचक कहानी है। गूगोल एक गणितीय शब्द है जिसे पहली बार 1920 में पेश किया गया था Edward Kasner जो एक माथेमैटिशन अमेरिकी और James Newman के द्वारा लिखे गए किताब Mathematics and Imagination में लिखे Googol लिखा था उसे प्रेरित होकर गूगल के खोजकर्ता Larry Page और Sergey Brian ने अपने सर्च इंजन का नाम Googol चुना है जिसका मतलब होता है 1 के पीछे 100 Zero.
तो Googol को ही गूगल का google ka scientific नाम बोल सकते है अब बात आती है Googol का नाम Google कैसे पड़ा इसके पीछे कोई बड़ी कहानी नहीं है गूगल का बिजनेस जैसे-जैसे बढ़ने लगा और पूरी दुनिया में लोकप्रिय सर्च इंजन बनने लगा तो गूगल के मालिक को Googol का नाम बिजनेस में अटपटा से लगता था ।
Google Full From In Hindi | गूगल का फुल फॉर्म क्या होगा
अधिकारिक तौर पर GOOGLE शब्द का कोई भी फुल फॉर्म नहीं बना है क्योकि Google का नाम इसके खोजकर्ता ने कैसे रखा वो कहनी शरुवात में अपने पद ली होगी। लेकिन कुछ विद्वानों ने Google की फुल फॉर्म बना दी है और दुनिया में यही अब Google की Full From यही मानते है
अंग्रेजी भाषा में Google Full From क्या है ?
G.O.O.G.L.E Full Form – Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth.
Google ki full form hindi mai ?
जी.ओ.ओ.जी.एल.ई फुल फॉर्म – ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ ओरिएंटल ग्रुप लैंग्वेज ऑफ अर्थ।
Googol Se Google Naam Kaisa Pada ? गूगल नाम कैसे पड़ा
1998 में, जब Google के सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन कंपनी का नाम लेना चाह रहे थे, तो उन्होंने गूगोल शब्द पर फैसला किया। वे इंजीनियर थे और निश्चित रूप से इस शब्द से परिचित थे।
हालांकि, उन्होंने शब्द को वैसा ही लेने के बजाय इसे थोड़ा बदलाव करने का फैसला किया। उन्होंने “जी” और “एल” के बीच “ओ” से छुटकारा पाने का फैसला किया और “एल” के बाद “ई” जोड़ा। और इसलिए हमें Google मिला।
धीरे-धीरे जैसे-जैसे Google का उपयोग दुनिया में बढ़ता गया, यह शब्द संज्ञा होने तक ही सीमित नहीं रह गया। यह एक क्रिया बन गया था। और वाक्य “let me google that for you” एक आदर्श बन गया।
गूगल की खोज किसने की और कब की ? who Is discovered google
क्या आप जानते है गूगल की खोज किसने की? गूगल कंपनी की खोज लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने की है । ये दोनों व्यक्ति साल 1995 में स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में मिले थे। अपनी स्तानक पढ़ाई के दौरान दोनों को अपनी कंपनी बनाने का आईडिया आया इसके बाद दोनों ने इस पर काम शुरू कर दिया और साल 1998 में इन्होने गूगल कंपनी को लांच भी कर दिया ।
गूगल का मालिक कौन है ? Who is google founder in hindi
बहुत से लोग Google के मालिक के बारे में जानना चाहते हैं। तो बता दे साल 2004 में Larry Page और Sergey Brin ने गूगल को दुनिया में लॉन्च कर दिया। यानी गूगल का कोई एक Owner नहीं है बल्कि कई सारे शेयरहोल्डर हो गए हैं। शेयरहोल्डर एक तरह से कंपनी के मालिकाना हक में हिस्सेदारी होती है। वर्तमान समय गूगल कंपनी के सबसे ज्यादा शेयर लैरी पेज और सर्गे ब्रिन के पास हैं तो गूगल के मालिक Larry Page और Sergey Brin ही है।
गूगले का सीईओ कौन है ? Who Is Google CEO
गूगल के सीईओ का नाम सुंदर पिचाई (पिचाई सुंदराजन) हैं इनका जन्म 10 जून, 1972 हुआ ये एक अमेरिकी व्यवसायी हैं जो अल्फाबेट कंपनी के सीईओ और उसकी सहायक कंपनी गूगल एलएलसी के सीईओ हैं। गूगल ने अपनी कंपनी का नाम अल्फ़ाबेट में बदल दिया।
इसके बाद लेरी पेज ने गूगल खोज नामक कंपनी का सीईओ सुंदर पिचाई को बना दिया और Larry Page और Sergey ब्रिन अबअल्फाबेट कंपनी के सीईओ बन गए। सुन्दर पिचाई ने गूगल सीईओ का पद ग्रहण 2 अक्टूबर, 2015 को किया। 3 दिसंबर, 2019 को वह अल्फाबेट के सीईओ भी बन गए ये भारतीय लोगो के लिए गर्व की बात की है।
तो उम्मीद है इस पोस्ट में आपको जानकारी मिल गई होगी गूगल का साइंटिफिक नाम क्या है Google ka scientific naam kya hai और गूगल की फुल फॉर्म क्या है गूगल की खोज किसने की है और Googol का नाम गुगल कैसे पड़ा और गूगल का मालिक कौन है तथा वर्तमान में गुगल के सीईओ कौन है यह सभी प्रश्नों की जानकारी इस लेख में विस्तृत रूप में बताई गयी है ।
Popular Posts –