क्या आप जानते है इंस्टाग्राम रील्स विडियो डाउनलोड कैसे करे ?टिक टॉक बैन होने के बाद टिक टॉक के वीडियो क्रिएटर काफी निराश थे तो इंस्टाग्राम ने अपना रील्स फीचर्स से टिकटोक यूजर के लिए एक दूसरा प्लेटफार्म दे दिया है वैसे मैं पब्लिक शार्ट वीडियो डाउनलोड करने के लिए काफी उत्सुक रहती है और आपको पता होगा कि इंस्टाग्राम रील्स वीडियो डाउनलोड करने के लिए कोई ऑप्शन उपलब्ध नहीं है ।

विषय-सूची
इंस्टाग्राम रील्स वीडियो डाउनलोड कैसे करते हैं
कई third party Apps के द्वारा आप, रीलों Clips को आईओएस और एंड्रॉइड डिवाइस पर फोटो लाइब्रेरी में सेव करना संभव है। जिस प्रकार से हमने अपनी पिछली पोस्ट में बताएं राम की फोटो वीडियोस कैसे डाउनलोड उनके लिए हमने पार्टी एप्स के उपयोग से डाउनलोड किया है
बिल्कुल उसी प्रकार से आपको एंड्रॉयड और आईफोन के लिए इंस्टाग्राम रेंस वीडियो डाउनलोड करने के लिए instagram reels video download app के बारे में बता रहे है तो चलिए जानते है instagram reels video download kaise करे ।
जाहिर सी बात है अधिकतर लोग एंड्राइड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन काफी लोग आईफोन का इस्तेमाल भी करते हैं तो हम आपको एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए इंस्टाग्राम रील्स वीडियो डाउनलोड करने का आसान तरीका बताने वाले हैं
एंड्राइड में इंस्टाग्राम रील्स विडियो डाउनलोड कैसे करे ?
तो ये जानने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Steps-
1#. सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Fast save for instagram App को डाउनलोड कर ले इसके माध्यम से इंस्टा के फोटो वीडियो क्लिप और Reels वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं
2#. अब इसे ओपन करे और fast service mode को enable कर दे ।
3#. उसके बाद Open Instagram पर क्लिक करे ।
4#. अब अपने पसंदीदा इस रील्स वीडियो को ओपन करिए।
5#. उसके बाद आप 3 Dot आइकॉन पर क्लिक करके कॉपी लिंक पर क्लिक कर दीजिए।
6#. उसके बाद आप वापस Fast Save Apps पर आये उसके बाद automatically वीडियो डाउनलोड होना Start हो जाएगी ।
इस प्रकार से आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम Reels वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं अब बात करते हैं कि आईफोन स्मार्टफोन में instagram Reels वीडियो डाउनलोड कैसे करें।
Iphone में Instagram Reels Video Download कैसे करे –
1#. सबसे पहले आप ऐप स्टोर खोलें और इंस्टाग्राम के लिए InSaver Apps को डाउनलोड करें।
2#. एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद, इसे खोलें और इसे सेट अप करें।
3#. एक बार ऐप सेट हो जाने के बाद, इंस्टाग्राम पर जाएं और रील्स वीडियो चुनें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं रीलों वीडियो खोलें।।
4#. तीन डॉट्स वाले आइकन पर क्लिक करें और फिर उस विकल्प को चुनें, जो कहता है, कॉपी लिंक।
5#. इंस्टाग्राम ऐप के लिए इनसावर खोलें और स्क्रीन पर चिपकाए गए URL को नोटिस करें।
6# विकल्प पर क्लिक करें जो कहता है कि इसे देखें। विकल्प टैब पर जाएं और शेयर पर क्लिक करें।
7#. सेव वीडियो पर क्लिक करें।
8#. सहेजे गए वीडियो की जांच करने के लिए फ़ोटो ऐप पर जाएं।
उम्मीद है आप इस लेख में जान गए होंगे किस प्रकार से एंड्रॉयड एवं आई फोन में इंस्टाग्राम रील्स वीडियो को डाउनलोड कैसे करे third party android apps एक बेहतरीन तरीका है
जिसके माद्यम स आप टेक्निकल काम को आसान करके पूरा कर सकते है तो अगर आपको इंस्टाग्राम रील्स वीडियो डाउनलोड करने में परेशानी हो तो कमेंट करके पूछ सकते है हमें आपको मदद करने में बहुत खुशी होगी ।
वैसे, आपका Reels पर क्या प्रभाव है, और इस नए नए वीडियो-साझाकरण प्लेटफ़ॉर्म में आपकी नज़र में क्या विशेषताएं हैं? हमें नीचे दिए गए टिप्पणियों में आपके बहुमूल्य विचारों पर खुशी होगी और उम्मीद है आप जान गए होंगे की इंस्टाग्राम रील्स विडियो डाउनलोड कैसे करे।
Popular Posts :-