instagram Repost App – आपने instagram ओर Social media पर कई video, image ओर message post viral होता देखा होगा, वो सिर्फ Repost feature के माध्यम से ही होता है ओर यदि आप Facebook, Twitter, Instagram ओर Instagram social media network का इस्तेमाल करते है तो आपको इसके बारे में जरूर पता होगा, facebook ओर twitter पर आप आसानी से Repost कर सकते है किसी दूसरे की post को लेकिन कुछ ऐसे Social media Platform है जिस पर आप Social media Repost नही कर सकते है ।
यदि आप अपनी instagram post को viral करना चाहते है ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहचान चाहते है आपको अपनी post reshare करना होगा ओर आप ये feature लगभग सभी social media पर देख सकते है कि कैसे आप video, text एवं Image post को फिर से Repost कैसे करें? इसके बारे में आपको जानकरी इस पोस्ट में पूरी तरह से मिल जाएगी और आप इसकी सहायता से आप अपनी Profile Reach, post like & share भी बढ़ा सकते है।
आप सभी ये तो जरूर जानते है कि instagram पर Repost करना आसान नही है इसके लिए आपको किसी App मदद लेनी पड़ेगी, instagram official app ओर इसकी website पर आपको किसी भी प्रकार का कोई भी Repost button नही मिलता है जबकि अन्य सभी social media app पर आपको repost का feature देखने को मिल जाता है और Instagram ये popular social media platform है और इस App पर हमेशा Engagement को बनाना जरूरी है।
Read also – Instagram से पैसे कैसे कमाए (7 आसान तरीके )
विषय-सूची
- 1 Instagram repost App क्या है कैसे इस्तेमाल करें?
- 2 Post को Repost करने के फायदे – By Instagram Repost App
- 3 Instagram Repost App कैसे काम करता है ?
- 4 Reposting के लाभ
- 5 आपको किस प्रकार की पोस्ट Repost करनी चाहिए –
- 6 आप इंस्टाग्राम पर क्या रिपोस्ट कर सकते है –
- 7 Instagram Repost करते समय क्या ध्यान रखे –
- 8 Final words on Instagram Repost Kya Hai aur Repost Kaise Kare-
- 9 इंस्टाग्राम रिपोस्ट से जुड़े सवाल और जवाब –
Instagram repost App क्या है कैसे इस्तेमाल करें?
दोस्तो यदि कोई पोस्ट जैसे Image, text ओर video किसी भी प्रकार के social media platform पर शेयर किया जाता है तो उसे Post कहते है और यदि किसी दूसरे अन्य व्यक्ति या profile के द्वारा किसी दूसरी profile, page या group में दोबारा फिर से share किया जाता है तो उसे Repost कहा जाता है और ये Repost Social media market Influencers के हिसाब से ये बहुत जरूरी है और Social media पोस्ट की reach के लिए किया जाता है ओर पोस्ट हमेशा post engagement increase किया जाता है ।
अपने अपने facebook app में देखा होगा कि अपकक share का option मिलता है जिसके मध्य से आप अपने पोस्ट को किसी भी Group या page पर ओर अन्य किसी Social media Profile पर फिर से Reshare or repost कर सकते है जो कि बहुत ही अच्छा feature है और twitter पर इस पोस्ट को retweet के नाम से जाना जाता है post को tweet के नाम से जाना जाता है वे इंस्टाग्राम पर शेयर होता है पर लेकिन यह किसी अन्य प्रोफाइल पर share नही किया जा सकता है ।
Read also – Instagram Popular Hashtags Get More Likes
Post को Repost करने के फायदे – By Instagram Repost App
instagram App ओर इसकी website से आप किसी भी प्रकार की post जैसे video, image, text message को repost या reshare नही किया जा सकता है सिर्फ आप अपनी profile से उस post को direct inbox यानी chat में share कर सकते है
लेकिन आप ये तो जरूर जानते है कि कोई भी काम नामुमकिन नही होता है और internet पर आपको इससे जुड़ी बहुत सी trick मिल जाती है
आप तो ये जरूर जानते है instagram ये एक most popular ओर most imporatant ओर popular social media platform है जिस पर किसी भी प्रकार के business brand ओर किसी individual profile के instagram followers, like ओर instagram post reache increase करना बहुत जरूरी है ओर Instagram के official App पर इस प्रकार का कोई भी feature आपको नही मिलता है इसके लिए आपको Third-party internet trick का यूज़ करना होगा.
यहां पर आपको में एक App बताने वाला हु जिसके जरिये आप Repost कर सकते है चलिए जानते है कैसे instagram repost कर सकते है
- आपको सबसे पहले अपने google play store से Repost for instagram App को Download ओर install करना होगा
- App install करने के बाद आप अपनी instagram id से App में लॉगिन कर किसी भी पोस्ट को अपनी profile पर repost कर सकते है
Read also – Instagram Par ID Kaise Banaye – Full Details 2023
Instagram Repost App कैसे काम करता है ?
जैसे फेसबुक आपको साझा करने की अनुमति देता है और ट्विटर आपको रीट्वीट करने देता है, वैसे ही Repost ऐप आपको अन्य लोगों द्वारा पोस्ट की गई इंस्टाग्राम पोस्ट को आसानी से साझा करने में मदद करता है। यह “उपयोगकर्ता द्वारा निर्मित सामग्री ” का उपयोग करने का एक त्वरित और सरल तरीका है जो आपके पृष्ठ को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद कर सकता है। कैसे ? यहाँ देखें:
- सबसे पहले Instagram Repost ऐप डाउनलोड करें।
- इंस्टाग्राम ऐप खोलें और वांछित इंस्टाग्राम फीड का पता लगाएं।
- वह पोस्ट टैप करें जिसे आप साझा करना चाहते हैं।
- पोस्ट के लिए शेयरिंग विकल्प (तीन बिंदु) खोलें।
- “कॉपी शेयर URL” पर क्लिक करें।
- एक बार सफलतापूर्वक कॉपी हो जाने के बाद आपको एक Confirmation मैसेज प्राप्त होगा।
- Repost को फिर से खोलें। कॉपी की गई पोस्ट वहीं होगी।
- कॉपी की गई पोस्ट का चयन करें।
- Repost पर टैप करें।
- “इंस्टाग्राम कॉपी” पर टैप करें।
- अब यहाँ से आप अपने स्वयं के कैप्शन जोड़ सकते हैं और फ़ोटो के Owner को टैग कर सकते हैं।
- बस “शेयर” के ऊपर टैप करें और आपका काम हो गया।
Repost की खूबी यह है कि यह इंस्टाग्राम ऐप में अधिक कार्यक्षमता को जोड़ता है जो कि आपको मूल रूप से पोस्ट के कारण क्रेडिट देने का मौका भी देता है। आइए जानते हैं कि वास्तव में Instagram Reposting इतनी फायदेमंद क्यों है।
Read also – [500+] Funny Marathi Comments For Boys Girls Pic On FB Instagram
Reposting के लाभ
Reposting आपके कंटेंट में विविधता लाने और आपके इंस्टाग्राम लाइक्स को बढ़ाने का मौका देता है। Reposting से आप दूसरे की सामग्री पोस्ट करते समय अपने ब्रांड के लिए एक्सपोजर प्राप्त कर सकते हैं। यह आपको अपने स्वयं के अनुयायियों के साथ इन-रोड बनाने की भी अनुमति देता है।जाहिर है इंस्टाग्राम व्यवसायों में सफल होने के लिए आपको सक्रिय और आकर्षक अनुयायियों की आवश्यकता होती है।
और ईमानदार होने के लिए इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, आपको न केवल इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ऐप का उपयोग करने की आवश्यकता है, बल्कि लगातार इसमें बने रहना पड़ता है जो कि Reposting के द्वारा ही किया जा सकता है।
उदाहरण के लिए एक ग्राहक-आधार जो अपनी सामग्री को रीपोस्ट करते हुए देखता है, उसे लगता है कि आपका ब्रांड उनकी आवाज़ सुन रहा है। इसी तरह अपने काम को एक बड़े मंच पर और एक ब्रांड के माध्यम से पोस्ट करना फायदेमंद हो सकता है।
शीर्ष इंस्टाग्राम खातों से उपयोगकर्ता जनित सामग्री को साझा करने से आप सोशल मीडिया की शक्ति का उपयोग कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर अनुयायी आमतौर पर एक ब्रांड के साथ अधिक जुड़ाव रखते हैं । इसलिए अपने अनुयायियों को सामग्री बनाने और अपने ब्रांड हैशटैग का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें।
अपने अनुयायियों के साथ निर्माण करना आपके ब्रांड और अनुयायी आधार को अधिक व्यक्तिगत स्तर पर विस्तारित करने का अवसर प्रदान करता है। इस बारे में सोचें कि आज के दर्शकों के साथ क्या प्रतिध्वनित होता है।सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रभावशाली लोगों पर अधिक प्रीमियम रख कर, ग्राहक द्वारा अपने उत्पादों की ईमानदारी, सकारात्मक समीक्षा पोस्ट करने से आपके ब्रांड की विश्वसनीयता और साथ ही अनुयायियों के बीच विश्वास बनाने में मदद मिलती है।
Repost जैसे ऐप के साथ आप अपने मार्केटिंग प्रयासों के लिए इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म के लाभों पर टैप कर सकते हैं |
उम्मीद है instagram repost से जुड़ा यह आर्टिकल आपकी बहुत मदद करेगा | अगर किसी का कोई सवाल है तो हमें क
Read also – Savestory : Fere Download Instagram Stories & Highlights
आपको किस प्रकार की पोस्ट Repost करनी चाहिए –
दोस्तों , में आपको सलाह दूंगा, आपको अपनी niche के अनुसार पोस्ट या वीडियो का चुनाव करना चाहिए और उसके बाद ही अपनी पोस्ट को रिपोस्ट करना चाहिए।
क्योकि अगर आप niche के अनुसार पोस्ट या वीडियो का चुनाव करते है तो आपकी ऑडियंस को पोस्ट पसंद आएगी जिससे पोस्ट पर आपको ज्यादा engagement मिलेगी।
इंगेजमेंट means आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के grow होने के chances बढ़ जाते है।
इसके आलावा आप पॉपुलर टॉपिक्स या मोस्ट पॉपुलर वीडियो को भी रिपोस्ट कर सकते है। यह भी आपके अकाउंट को ग्रो करने में मदद कर सकती है।
Read also – 1000+ Best Instagram Names To Get Followers For Girl 2022
आप इंस्टाग्राम पर क्या रिपोस्ट कर सकते है –
दोस्तों , रिपोस्ट App के माध्यम से आप फोटो , videos , reels , caption सबकुछ रिपोस्ट कर सकते है।
यह बहुत ही अमेजिंग एप्प है आपको केवल पोस्ट का चुनाव करना है बाकि reposting का काम इसका है।
आप अपने Instagram पर feed या स्टोरी में रिपोस्ट कर सकते है।
आपकी फोटो या तो स्टोरी में रिपोस्ट हो जायगी नहीं तो आप उसको अपनी main पोस्ट में रिपोस्ट कर सकते है।
Instagram Repost करते समय क्या ध्यान रखे –
दोस्तों , Instagram पर Repost करते समय आपको यह ध्यान देना है की आपको कुछ भी रिपोस्ट नहीं करना है।
अगर आप अपने इंस्टाग्राम को ग्रो करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने अकाउंट को Niche Oriented बनाना होगा।
इसलिए आपको हमेशा वही पोस्ट रिपोस्ट करनी है जो आपकी Niche से संबंधित हो ताकि आपके पास Targeted Audience आये।
Read also – Top 10 Instagram Par Like Badhane Wala Apps
Final words on Instagram Repost Kya Hai aur Repost Kaise Kare-
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Instagram Repost Kya Hai aur Repost Kaise Kare बहुत पसंद आयी होगी।
आज हमने रिपोस्ट के बारे में detail में समझा है और हमने detail में यह भी कवर किया है की आप कैसे इंस्टाग्राम पोस्ट को थर्ड पार्टी एप्प से शेयर कर सकते है।
हमने repost के लिए Playstore के ऊपर उपलब्ध Repost for Instagram App का use किया है।
हमने Reshare के pros और cons के बारे में भी चर्चा की है। हमने आज वह सभी points कवर किये है जो रिपोस्ट के लिए जरूरी थे।
आशा है आपको आज की पोस्ट informative लगी होगी।
Read also – 5 Best Paisa Kamane Wala Apps Kaun Se Hai ?
इंस्टाग्राम रिपोस्ट से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) How do you share someone else’s post on Instagram?
Ans – दोस्तों, आप third Party App के माध्यम से किसी भी पोस्ट को इंस्टाग्राम के ऊपर Repost कर सकते है।
Q2) Does Instagram allow reposting?
Ans – नहीं , इंस्टाग्राम रेपोस्टिंग allow नहीं करता है। ट्विटर और फेसबुक के ऊपर आप रिपोस्ट कर सकते है।
Q3) What does repost mean?
Ans – रिपोस्ट का मतलब है की किसी अन्य व्यक्ति द्वारा पोस्ट किए image , वीडियो या टेक्स्ट को दुबारा पोस्ट करना।
Q4) क्या आप इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लिंक को पोस्ट कर सकते हो ?
Ans – हाँ , आप इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिंक को कर पोस्ट कर सकते है।
Q5) क्या हम इंस्टाग्राम पोस्ट में Songs को जोड़ सकते है ?
Ans – जी हाँ , इंस्टाग्राम आपको पोस्ट में Music जोड़ने का ऑप्शन देता है।
Read also –