Bit, Byte, KB, MB, GB and TB Full Form और Difference क्या है, Computer memory unit chart, KB MB GB और TB क्या है, Computer data storage units in Hindi, MB और GB में क्या अंतर है, Internet speed में KB, MB या GB का क्या मतलब है, अगर आप भी इन्हीं सब सवालों के जबाब ढूंढ रहे हो तो इस post को पूरा जरुर पढ़ें.
अगर में आपसे पूछूं Agra से Delhi कितने किलोग्राम दूर है या मैं आपसे पूछूं की सेब या आलू कितने रूपये लीटर चल रहें या मैं आपसे पूछूं की मिल्क आजकल कितने रूपये मीटर चल रहा है तो आप कहोगे की ये क्या फालतू सवाल हैं क्योंकि मैं यहाँ सभी चीजो को गलत-गलत तरह से measure कर रहा हूँ.
दुनिया में हर एक वस्तु को मापने के लिए अलग-अलग इकाई (measurement unit) बनाई गई है जिससे कि हम उस वस्तु के भार को या उसकी क्षमता को माप सकते हैं जैसे कि एक स्थान से दुसरे स्थान का distance मीटर या किलोमीटर में, fruits, vegetables इत्यादि का weight ग्राम या किलोग्राम में measure करते है.
इसी तरह Digital Data जैसे की computer या mobile का data, digital devices की storage device capacity और Internet data को measure करने के लिए एक अलग measurement unit है जिसे हम KB, MB या GB के नाम से जानते हैं.
लेकिन बहुत ही कम लोग Memory Measurement Units के बारे में जानते हैं इसलिए बहुत से लोग ये पूछते हैं की MB क्या होता है, GB क्या होता है, 1 GB में कितने MB होते है, GB full form क्या है इत्यादि. इस पोस्ट को पढने के बाद आपको computer memory से related सभी सवालों के जबाब मिल जायेंगे.
Read also – एनसीसी की फुल फॉर्म क्या है | NCC Full Form In Hindi
विषय-सूची
Bit Byte KB MB GB TB Full Form और Difference क्या है
Computer memory के बारे में ज्यादा जानने से पहले हम पहले memory measurement units की full form जान लेते है.
- Bit full form Binary Digit
- KB full form Kilo Byte
- MB full form Mega Byte
- GB full form Giga Byte
- TB full form Tera Byte
- PB full form Peta Byte
- EB full form Exa Byte
- ZB full form Zetta Byte
- YB full form Yotta Byte
आपसे कभी न कभी किसी ने ये जरुर पूछा होगा की 1 रूपये में कितने पैसे होते है या ये पूछा होगा की 1 GB में कितने MB होते है और जैसा की हम जानते 1 रूपये में 100 पैसा होता है लेकिन ये बहुत कम लोग जानते है की 1 GB में कितने MB होते है इत्यादि, आइये अब इसे जानते है.
- Bit = 0 or 1
- 1 Nibble = 4 Bits
- 1 Byte = 8 Bits
- 1 KB = 1024 Bytes
- 1 MB = 1024 KB
- 1 GB = 1024 MB
- 1 TB = 1024 GB
Read also – KGF Full Form In Hindi – KGF कहाँ पर स्थित है?
Computer Memory की जानकारी हिंदी में
Computer में सबसे fast memory होती है Register और Cache memory ये दोनों CPU का पार्ट होती है लेकिन इनकी storage capacity बहुत कम होती है. इसके बाद नंबर आता है RAM का इसकी capacity 1GB, 2GB, 4GB, 8GB या 16GB होती है.
RAM एक volatile memory है यानी इसमें data सिर्फ temporary तौर पर ही store होता है यानी जब भी आप कोई application अपने computer या mobile में open (use) करते है तो वो RAM में ही space occupy करते है.
इसके बाद नंबर आता है Hard Disk का normally इसकी capacity 300 GB से लेकर 3 TB तक हो सकती है. इसके अलावा आपको Pendrive भी 1 GB से लेकर 128 GB तक आसानी से मिल जाती है.
Hello दोस्तों, मैं आशा करता हूँ की आपको ये अपने Bit, Byte, KB, MB, GB and TB Full Form और Difference क्या है post पसंद आई होगीं अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचें comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
Read also –