Netflix क्या है ? – आज हम आपको Netflix kya hai की जानकारी देने वाले है साथ ही आपको यह भी बताने वाले है की Netflix कैसे इस्तेमाल करे?, और इससे आपको क्या क्या फायदे मिल सकते है.
दोस्तों Netflix लगभग 20 साल पहले से उपयोग किया जाता रहा है, लेकिन भारत में इसकी शुरुआत 2016 से हुई. यदि आप टीवी प्रोग्राम या फिल्म देखने के शौक़ीन है तो आप Netflix का उपयोग इसके लिए कर सकते है.
Netflix Paid Service होने के बाद भी इसका उपयोग यूजर 30 दिन तक फ्री में कर सकता है, यदि आप टीवी देखने के शौक़ीन है लेकिन किसी वजह से आप टीवी नहीं देख पा रहे है तो Netflix में आप टीवी से भी अधिक प्रोग्राम, फिल्म को किसी भी समय पर देख सकते है.
यदि आप अपनी पसंद की मूवी, टीवी प्रोग्राम, सीरियल देखना चाहते है तो Netflix आपको बेहतरीन सुविधा दे सकता है, वैसे Internet पर बहुत सी Websites, सर्विस पहले से ही मौजूद है जो अपनी सर्विस लोगो को देती आई है, लेकिन इन सब में आपको कुछ न कुछ कमी मिल जाती है.
जैसे किसी मूवी को डाउनलोड करने के लिए बहुत सी प्रोसेस होती है या वेबसाइट को Open करना होता है, या इसमें किसी Movie को Download करने पर उसके Print में कुछ न कुछ कमी सी रह जाती है, कभी कभार तो जो डाउनलोड करना चाहते थे उसके जगह पर कुछ और ही मिल जाता है.
Netflix पर आपको इस तरह की कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है, यदि आप Smartphone, Laptop, Desktop, Smart T.V, Tablet, या कोई भी Streaming Device का उपयोग करते है, तो इन सब में आप Netflix को बड़ी आसानी से उपयोग कर सकते है, तो चलिए जानते है.
Read also – JioGigaFiber क्या है – What Is Jio Fiber Full Datails in Hindi
विषय-सूची
What Is The Netflix ?
Netflix एक Streaming service है, जिसमे आप अपने पसंद की किसी भी फिल्म, टीवी प्रोग्राम को किसी भी समय पर देख सकते है, Netflix अपनी सर्विस, Smartphone, Laptop, Desktop, Smart T.V, Tablet, या कोई भी Streaming Device उपयोग करने वाले यूजर को देती है.
Netflix की शुरुआत लगभग 20 साल पहले हो गयी थी जो अपनी सर्विस अमेरिका में दिया करता था लेकिन उस समय Netflix का काम अपने उन यूजर को मेल के द्वारा ऑनलाइन DVD Provide करवाने का होता था जो Netflix सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए Pay करते थे.
Netflix का उपयोग यूजर चाहे तो Website पर जाकर या Netflix का Application download कर कर सकता है, और दोनों में इसकी प्रोसेस को करना एक जैसा है.
Netflix का उपयोग करने के लिए यूजर को कोई एक Plan खरीदना पड़ता है लेकिन Netflix यूजर को 30 दिन free उपयोग करने की सुविधा भी देता है.
यूजर चाहे तो 30 दिन के बाद या इससे पहले अपनी मेम्बरशिप को बड़ा सकता है या कैंसिल भी कर सकता है यह सब यूजर की मर्जी पर निर्भर करता है.
Read also – IP Address क्या है ? What is Ip Address In Hindi
What Are The Benefits Of Netflix ?
- Netflix पर आप कोई भी फिल्म, टीवी प्रोग्राम कभी भी देख सकते है. इसके लिए आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा जब आपकी मर्जी हो आप अपनी पसंद के प्रोग्राम, फिल्म को Search कर देख सकते है.
- यदि आप Netflix Hindi में उपयोग करना चाहते है तो आपको यह सुविधा भी यहाँ पर मिलती है.
- Netflix यूजर को वैसे Paid Service Provide करवाता है लेकिन आप शुरू में 30 दिन का Free Trial ले सकते है, जिसके लिए आपको रूपये देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
- Netflix का फ्री ट्रायल लेने के बाद यदि यूजर Paid Service को लेना चाहता है तो आप बेसिक, मोबाइल स्टैंडर, और Premium प्लान में से किसी एक पला को ले सकते है.
- आप अनलिमिटेड मूवी या टीवी प्रोग्राम को देख सकते है.
- यहाँ पर आपको HD या Ultra HD की सुविधा भी मिलती है लेकिन यह सुविधा आपके प्लान के हिसाब से आपको मिलेगी.
Read also – AnimeFrenzy : Watch Anime Online (AD FREE) High Quality Hindi Movies Free
How To Use Netflix ?
आपको Netflix dashboard show हो जायेगा जहाँ से आप अपनी पसंद की कोई भी Program, Movie देख सकते है.
Home:
आप Netflix को Open करेंगे तो आप वह आपका Home Page Show होगा और आप Home पर Click कर भी Home Page में आ सकते है.
Home Page पर आपको Recent, Popular, और बहुत सी अलग अलग category के हिसाब से फिल्म या टीवी प्रोग्राम की लिस्ट मिल जाती है.
Series:
यदि आप सीरीज सेक्शन पर क्लिक करते है तो आप यहाँ से अलग अलग Country के अलग अलग Category की Series की लिस्ट देख सकते है और जिस भी सीरीज को आप देखना चाहे उस पर क्लिक कर प्ले कर सकते है.
Read also – कंप्यूटर क्या हैं ? (what is Computer in Hindi)
Film:
यहाँ से आप हिंदी, इंग्लिश, या अन्य दी गयी भाषा में या हॉलीवुड, बॉलीवुड के आलावा किसी भी Category से रिलेटेड फिल्म को देख सकते है.
Recently Add:
Netflix हर दिन कुछ न कुछ नया Program या Movie Add करता रहता है और जब भी यहाँ पर कुछ नया Add किया जाता है तो उसे आप Recently Add पर जाकर देख सकते है.
My List:
My List में जब भी आप किसी प्रोग्राम या फिल्म को Add करना चाहे तो आपको फिल्म के पोस्टर में Mouse का Cursor ले जाना होगा इसके बाद आपको Poster Highlight Show होगा
साथ ही आपको Right Side कुछ Button Show होंगे जिसमे Voice, Like, Dislike और Plus का Button Show होगा. आपको Plus Button पर क्लिक करना होगा, और आपकी विडियो My List में Add हो जाएगी.
दोस्तों यदि आप किसी प्रोग्राम, फिल्म को My List में Add करते है तो इससे जब भी आप My List को Open करेंगे तो आपको वह फिल्म का Poster My List में दिखाई देगा
जिसे आप बाद में या कभी भी प्ले कर सकते है, दोस्तों इस फीचर का काम यह है की आप यहाँ पर वह सब Add कर सकते है जिसे आप जरूर देखना चाहते है या आप बाद में देखना चाहते है.
Read also – Cloud Storage क्या है ? What is Cloud Storage कैसे काम करता है
Search:
आपको Netflix पर सर्च का बटन भी मिलता है जिसमे आप अपनी पसंद की फिल्म या Program को सर्च कर सकते है और उसे प्ले कर सकते है.
Manage Account –
यदि आप अपने Netflix Account, Profile को Manage या अपने अकाउंट को Sign Out करना चाहते है तो आपको Right Side Down Arrow Show होगा जिस पर क्लिक कर आप इन सभी Setting तक जा सकते है.
Conclusion –
दोस्तों आशा करते है, कि आपको Netflix Kya Hai?, Netflix कैसे इस्तेमाल करे? और इससे जुड़े जानकारी अच्छी लगी होगी. अगर आपको अच्छा लगे तो हमें Comment करके जरूर बताना और अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करना.
Read also –