Paisa Kamane Ka Tarika: दोस्तों आज के समय में लोग कई तरीकों से पैसा कमाते हैं। पैसा आजकल लोग Generally दो ही तरीको से कमाते हैं, या तो जॉब करके या Business करके, कुछ लोग नौकरी के साथ साथ बिजनेस भी करके पैसा कमाते हैं।जहाँ तक बिजनेस का सवाल हैं,
तो बिजनेस आप Zero investment से लाखों तक investment कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको पैसा कमाने के ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसकी शुरुआत आप यदि जॉब करते है या कोई अन्य बिजनेस करते हैं या आप बेरोजगार है तो इसे आसानी से शुरुआत कर सकते हैं, और बिना इन्वेस्टमेंट के लाखों रुपये महीने कमा सकते हैं।
दोस्तों यदि आपको पैसे कमाने है, तो आपको देखना होगा की आपको क्या करना पसंद है। आप किस काम को अच्छे से लोगो तक पहुंचा सकते हैं, दुनिया का कोई भी method , कोई भी काम आप तभी अच्छे से कर सकते हो जब वो काम आपको करना पसंद हो।आज के इस पोस्ट में बताये गये कोई भी method follow कर ठीक ठाक पैसे कमा सकते है। लेकिन यदि आप लंबे समय तक कोई काम कर पैसे कमाना चाहते हैं, तो वो तरीका चुने जो आपको पसंद हो।
कोई भी काम अच्छा या बुरा नहीं होता ये तो आपके ऊपरनिर्भर करता है की आप उस काम को कितने अच्छे से कर पाते हैं।
तो चलिए जानते है पैसे कैसे कमाए – पैसा कमाने का तरीका(Paisa Kamane ka Tarika) के बारे में?.
Read also – Top 5 Tarike Whatsapp से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका हिंदी में
विषय-सूची
- 1 Paisa Kamane ka Aasan Tarika – पैसा कमाने का तरीका
- 2 1 . Blog बनाकर पैसा कमाये (Blog se paise kaise Kamaye)
- 3 2. YouTube se Paise kamane ka tarika
- 4 3. फेसबुक पेज से(Facebook se paise kaise kamaye)
- 5 4. Instagram से
- 6 दुसरो के Product को promote कर
- 7 Bio में लिंक डाल कर
- 8 5. E-Commerce
- 9 6. ऑनलाइन Freelancing का काम
- 10 7. Whatsapp से ऑनलाइन पैसे कमाए
- 11 8. शेयर मार्किट से
- 12 9. PPD network से
- 13 10. एफिलिएट Marketing से
- 14 11. Virtual assistance
- 15 12. Writing job
- 16 13. Domain खरीदना या बेचना
- 17 14. Website Flipping
- 18 15. पुराना सामान OLX पर बेचना
- 19 16. OLA या UBER के driver बन कर
- 20 17. Application download कर
- 21 18. Drop Shipping से
- 22 19. लघु उद्योग बिजनेस आइडिया से
- 23 20. Email marketing se Paisa Kamane Ka Tarika
- 24 21. CPA marketing
- 25 22. Offline business करना
- 26 23. Meesho App
- 27 24. Video Courses बेंचें
- 28 25. Consultant बनकर पैसे कमाने का तरीका
- 29 Paisa Kamane ka tarika पोस्ट पर हमारी राय
Paisa Kamane ka Aasan Tarika – पैसा कमाने का तरीका
1 . Blog बनाकर पैसा कमाये (Blog se paise kaise Kamaye)
दोस्तों ये एक Online Paisa kamane ka tarika हैं, अपने ब्लॉग से पैसा कमाने के बारे में काफी बार सुना होगा। यदि आप अच्छा लिखना जानते हैं, तो आपके लिए ब्लॉगिंग सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार कोई टॉपिक चुने और उसके बारे में आर्टिकल लिखकर blog में पब्लिश करें।
Blogging se paisa kamane के लिए आपको सबसे पहले blog को setup करना होगा। ब्लॉग को setup करने के लिए आपको Domain और Hosting खरीदना होगा। उसके बाद टॉपिक के अनुसार theme setup कर अपने ब्लॉग को professionally design करें जिससे ब्लॉग देखने मे थोड़ा Attractive लगे।
2. YouTube se Paise kamane ka tarika
दोस्तों आप सभी जानते होंगे कि जब से Jio आया है, तब से youtube पर लोग काफी ज्यादा वीडियो देखना पसंद करते हैं। आपको youtube पर हर तरह के वीडियो देखने को मिल जाएंगे। इसलिए आप भी अपने पसंद के अनुसार video Create कर उसे youtube में upload कर सकते हैं। यदि आप video editing करना जानते है तो आपके लिए ये platform काफी अच्छा हो सकता हैं। अपने पसंदीदा Category चुनकर आप अच्छी-अच्छी video बनाकर youtube में अपलोड कर सकते है।
Youtube की सबसे खास बात यह हैं कि आपको इसमे एक भी रुपया imvest करने की जरूरत नही पड़ता हैं। free में gmail id से account क्रिएट कर अपना खुद का यूट्यूब चैनल बना सकते हैं, और video को Monetize कर लाखों रुपये महीने कमा सकते हैं।
यदि आप youtube से पैसा कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें, इसमे हमने youtube se paise kamane ke बारे में पूरा बिस्तार से बताया है, इसलिए इस article को जरूर पढ़ें- Youtube Se Paise Kaise Kamaye
Read also – Online Paise Kaise Kamaye 2022 – ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
3. फेसबुक पेज से(Facebook se paise kaise kamaye)
दोस्तों आप facebook खोलते होंगे तो वहां पर तरह तरह के facebook page देखने को मिलते होंगे। facebook पर पेज बनाने का मकसद मुख्य रूप से पैसा कमाना ही होता हैं। जी हां दोस्तों facebook page से भी आसानी से आप पैसा कमा सकते हैं, इसके लिए आपको facebook में page like या कहे कि facebook पेज follower बढ़ाना पड़ेगा। आप facebook पेज में video भी upload कर सकते हैं, और वीडियो पर जो add दिखाये जाएंगे उनका पैसा आपको मिलेगा।
आप चाहे तो facebook पेज में youtube और अपनी blog post का लिंक शेयर कर, लोगो को वहां से youtube और blog post में भेज सकते हैं। facebook se paise kaise kamaye इसके बारे में हमने एक बिस्तार से पोस्ट लिखा है, इस पोस्ट को पढ़कर आप पूरा Knowledge प्राप्त कर सकते हैं जिससे आपको facebook से पैसा कमाने के बारे में समझना आसान हो जाएगा-Facebook Se Paise Kaise Kamaye
4. Instagram से
इंस्टाग्राम भी अब तक मेरे द्वारा बताए गए Paisa kamane ka tarika या यूं कहें कि Online paisa kamane ka tarika में से एक महत्वपूर्ण Platform हैं। हम सभी जानते हैं, आज के समय में Instagram के user धीरे धीरे बढ़ते जा रहे है। दोस्तों जहां लोग होता है या ये कहे कि जहां traffic होता है, वहाँ पैसे कमाने के तरीके होते है।
Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले ये जरूरी हैं कि इसमें आपको Follower बढ़ाना पड़ेगा। तभी आप इससे पैसे आसानी से कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम से आप दो तरीके से पैसा कमा सकते हैं-
दुसरो के Product को promote कर
अगर आपके Instagram followers की संख्या ज़्यादा है तो आप दुसरो की Post को शेयर कर पैसे कमा सकते है। जब भी किसी को आपने follower बढ़ाने होते है, तो वो अपनी category में खुद से बढे अकाउंट पर अपनी post शेयर कराते है, और इसके पैसे भी देते है।
Bio में लिंक डाल कर
Instagram भी हमे Link Share करने का option देता है, जहां आप किसी website, Yoitube या affiliate link को शेयर कर सकते हैं। ये link आप अपने इंस्टाग्राम की bio में डाल सकते है। यदि आप किसी ऐसे नेटवर्क से जुड़े है जो application डाउनलोड करने के पैसे देते है, या कोई Product को promote करना चाहते हैं तो उसका लिंक अपनी bio में डाल सकते हैं। उस लिंक से जो भी उस प्रोडक्ट को download करेगा या समान खरीदेगा तो उसका Commision आपको मिलेगा।
Read also – Top 5 Paisa kamane Wale Recharge Apps 2019
5. E-Commerce
E-Commerce का मतलब होता है किसी product को Online Sell करना. ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको में E-Commerce भी एक best Option हैं।
यदि आप अच्छे अच्छे प्रोडक्ट बनाते हैं तो आप E-Commerce की मदद से उसे पुरे India में कही भी बेच सकते है।
इसमें आपके पास बहुत सारे Option मिलते है जहाँ आप अपना product बेच सकते है, जैसे- Amazon, Flipkart, pepperfry या फिर आपकी अपनी हुद की E-commerce की वेबसाइट बनाकर। इसके लिए आप किसी अन्य वेबसाइट जैसे amazon या flipkart से प्रोडक्ट बेचने की शुरआत कर सकते हैं, फिर आप अपना खुद का E-Commerce स्टोर खोल सकते हैं।
6. ऑनलाइन Freelancing का काम
Online Freelancing का मतलब है, की अपनी services या talent को Online sell करना, इसके लिए आप सबसे ज़्यादा famous Freelancing Website – Freelancer, Upwork और Fiverr जैसे website में आप कोई भी service बेच सकते है। इसके लिए आप इन वेबसाइट पर account बनाए, अपनी profile में detail में बताये की आप क्या सर्विस देना चाहते है, फिर अपने services से मिलती हुई प्रोजेक्ट पर bid करे और और order मिलने पर टाइम पर complete करे और पैसे ले।
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके में सबसे जल्दी पैसा कमाने का तरीका में freelancing सबसे best Options हैं, इसमे earning आपके skills पर depends करता हैं।
7. Whatsapp से ऑनलाइन पैसे कमाए
दोस्तों आजकल जितने भी Social Media Platform हैं, सभी से पैसे कमाये जा सकते है, जिसमे से एक whatspp भी हैं।
पर इसमें आपको काम ज़्यादा करना होता हैं, और profit कम मिलता हैं। फिर भी Collage student या House wife इससे थोड़ी बहुत Earning कर सकते हैं।
Whatsapp में हमलोग लिंक शेयर कर सकते हैं, यदि आप किसी एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन किये हैं या फिर youtube channel या website हैं, इन सबके लिंक Whatsapp group में प्रमोट कर सकते है। कुछ और भी optionहै, जैसे की Link short कर, Files Download करा कर या फिर status लिखकर आप earning कर सकते हैं।
8. शेयर मार्किट से
दोस्तों Share market के बारे में आप सबने जरूर सुना होगा, Share market भी कह सकते है एक तरह का business ही है। इसके बारे में पहले आपको अच्छे से सीखना होगा, सीखने के लिए आपको youtube में कई वीडियो मिल जाएंगे। जहां से आप ये जानकारी प्राप्त कर सकते है कि किसी शेयर को कैसे खरीदा जाता हैं और कैसे उसको ज्यादा प्रॉफिट में बेचा जाता हैं, यदि आप इस फील्ड में नए हैं तो पहले आप इसके विषय मे जानकारी प्राप्त कर ले तभी आप इसमें पैसे invest करें।
9. PPD network से
PPD Network का मतलब है Pay per Download, इस network में आप कोई भी files को upload करते है, फिर जब उस फाइल को कोई Download करता है तो आपको इसके पैसे मिलते है।
जो लोग इन फाइल को download करते है, उनको पहले एक survey पूरा करना होता है, Survey करने के बाद उनकी फाइल डाउनलोड हो जाती है और आपको इसके पैसे मिलते है।
आप किसी भी तरह की फाइल जैसे की Pictures, Videos applications और software को upload क़र सकते है।
इन फ़ाइल का link आपको share करने के लिए मिलता है, इस लिंक को आप Facebook या अलग Social Media या वेबसाइट पर शेयर कर सकते है।
Read also – Jio Prime Membership Kaise Le
10. एफिलिएट Marketing से
Affiliate marketing का मतलब है किसी दूसरे के Products को Promote बेचकर commission लेना, इसमें आपको product खरीदना नहीं पड़ता है, amazon, flipkart या अन्य website के product के लिंक को promote करना पड़ता हैं।उस लिंक से जो भी प्रोडक्ट खरीदेंगे उसका commission आपको मिलता हैं। इसमें किसी प्रकार की इन्वेस्टमेंट की जरूरत नही पड़ता हैं। ये पैसे कमाने का तरीके online और offline दोनों तरह से चलता है।
जैसे offline में आप किसी दुकान में सामान को रखकर बेचते है, वैसे ही Online में आप पहले किसी blog, Youtube channel या Social Media के Page के द्वारा उस प्रोडक्ट के लिंक को शेयर कर sell generate करना पड़ता हैं। जब भी कोई custmer या आपके follower उस लिंक पर click कर आपके product को खरीदता है, आपको पैसे मिलते है।
यहां Affiliate marketing से सम्बंधित detail में
Read Also – What is Affiliate Marketing In Hindi 2022
11. Virtual assistance
Virtual assistance का मतलब है Online किसी के लिए Work करना बिना physically वहाँ present हुए। इसे आप कह सकते हैं work from home या एक तरह से online जॉब करना।
आपको company के द्वारा जो भी काम दिया जाएगा उसको समय से पूरा करना होता हैं। इसमें नॉर्मली task होते है writing, Editing, Social account handling, या Website maintaining.
12. Writing job
आजकल लोग website या blog बनाकर काफी earning करते हैं, इसके लिए website या ब्लॉग में regular content लिखना पड़ता हैं, इसलिए website owner को writer की ज़रूरत होती है। इसलिए आजकल writers की demand है। आप हिंदी writer हो या English आपको काम आराम से मिल सकता हैं।
Writing की job में आप अच्छे पैसे कमाते है, इसमें आपको per word 40 paise से 1 INR तक मिल जाता है, तो 1000-word के article के आप 400 INR से 1000 INR तक आराम से कमा सकते है।
13. Domain खरीदना या बेचना
Domain name किसी भी website के मुख्य Url के नाम को बोलते है, जैसे की मेरा Website के url का नाम alltoptoday.com है।
Read also – Captcha Code Solved Karke1000$ Paise Kaise Kamaye.
ये काफी profitable business Ideas सबित हो सकता है, अगर आपको अच्छी knowledge हो जाए तो आप domain name नया या पुराना खरीद सकते है।
यदि आप अच्छे अच्छे नाम के डोमेन खरीदेंगे तो लोग अच्छे पैसे में आपसे उसे खरीदेंगे, जिससे आपकी कमाई काफी अच्छा हो जाएगा।
14. Website Flipping
Website flipping का मतलब होता है Website को Sell करना और बेचना(Buy).
कुछ लोग Website या Blog तो बना तो लेते है पर Time न होने की वजह से बेंच देते है। व्ही कुछ लोग नयी Website न बना कर थोड़ी पुरानी Website खरीदना पसंद करते है, जिससे उसको अपनी website पर ज्यादा मेहनत न करना पड़े और जल्दी google में फेमस हो जाये।
कुछ लोग Website को कम पैसे में खरीद कर ज़्यादा पैसे में बेंच देते हैं। इसके लिए auction Website है जहाँ आप बोली लगा कर Website खरीदते हैं।
बाद में फिर उसे आगे उसी या किसी दूसरी website पर ज्यादा कीमत में बेंच देते है।
15. पुराना सामान OLX पर बेचना
OLX भी पैसा कमाने का एक बेहतरीन तरीका है, इसके जरिये आप पुरानी समान को बेच सकते हैं। इसमे अच्छा प्रॉफिट कमाने के लिए आप पहले check करे की आपके शहर में OLX पर सबसे ज़्यादा कोन सी सामान बिकता है। फिर जिस product की Demand है उसे पुराना OLX से ख़रीदे और कुछ दिन बाद थोड़े profit के साथ दुबारा OLX पर बेंच दे। कुछ product ऐसे भी होते हैं, जो हमेशा demand में रहते है।
16. OLA या UBER के driver बन कर
OLA या Uber के ड्राइवर अच्छा पैसा कमाते है, इसके लिए आपको चाहिए एक commercial license और एक कार।
कुछ लोग OLA में कार लगा कर दुसरो से चलवाते है, ये भी एक अच्छा बिजनेस आइडिया है।
17. Application download कर
यदि आप smartphone यूज़ करते हैं, तो इसमें application download कर भी अच्छे पैसे कमा सकते है। इसमें आपको application download करके कुछ दिन रखना होता है, या डाउनलोड एप्लीकेशन को खोलते रहना हैं, जिसमें आपको ऐड दिखाया जाएगा और आपको earning भी होगी।
18. Drop Shipping से
Drop shipping का मतलब होता हैं, बिना सामान ख़रीदे, सामान को बेचना। जब product बिक जाए तब खरीद कर, अपना profit रख कर deliver करना है। ये काफी बड़े Scale पर किया जा सकता है।
इसके लिए चाहिए आपको एक Website और ऐसा एक product जिसे आप अपना profit निकाल कर आगे बेच सके। Drop shipping आप aliexpress या किसी whole seller की मदद से कर सकते है।
19. लघु उद्योग बिजनेस आइडिया से
लघु उद्योग का मतलब है कम investment में ज्यादा मुनाफा कमाना। अगर आप अपने product की quality अच्छी रखते हुए ठीक से marketing करे तो आपको इससे काफी फायदा हो सकता हैं।
बहुत से ऐसे business Ideas है जो शुरू तो लघु उद्योग की तरह हुए थे पर आज बड़े brand में उनका नाम लिया जाता है।
20. Email marketing se Paisa Kamane Ka Tarika
Email marketing का मतलब होता है, लोगो mail के द्वारा किसी प्रोडक्ट का लिंक भेज कर किसी product या service को promote करना।
इसे शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास traffic आने का कोई source होना चाहिए जैसे की Website या Social Media का पेज।
Website या social media के पेज से आपको लोगो की mail id collect करनी है। जब आपके पास ठीक ठाक email ids आ जाए तो आप अपने visitors को mail भेजनी शुरू कर देना हैं।
इस mail में आप को अपनी Website या social media के पेज से मिलती हुई services या product को promote करना है।
जैसे अगर आप आपकी Website technology के ऊपर है तो technology से मिलते हुए offers उनको मेल करे। ऐसे deals भेजे जिनको खरीदने पर आपका भी फ़ायदा हो।
यदि आपकी कोई offline shop है तो भी आप अपने buyers की ईमेल आईडी जमा कर सकते है। जैसे आप T-Shirt बेचते है तो हर अपने buyers को नए नए T-Shirt के design या offers मेल करे।
Read also – 1500+ Business Whatsapp Group Link ( India, International, Etc.)
21. CPA marketing
CPA का मतलब होता हैं, Cost per action। ये भी affiliate marketing की तरह है, बस इसमें आपके visitors को कोई action पूरा करना होता है, जैसे की Account बनाना, application Download करना या कोई survey पूरा करना।
अगर आपके पास कोई website या blog है और आप उसपर लोगो की राय देकर Help करते है तो अपने article हो आधा hide कर सकते है। जब आपके visitors आपके द्वारा दिया गया CPA action पूरा करेंगे तो वो पूरा Article देख पाएग।
बहुत से अलग अलग CPA networks है जैसे की Clickbank या OGAds इत्यादि।
22. Offline business करना
बहुत से ऐसे business ideas है जिनको आप कम लागत में आसानी से शुरू कर सकते है जैसे की :-
आप अपनी Place, Market और saving के हिसाब से कोई भी काम शुरू कर सकते है।
इस पोस्ट को पढ़ें आपको इससे काफी मदद मिलेगा-
23. Meesho App
Meesho एक reselling app है जिसपर आप product दुसरो को बेचते है। Product आप के नहीं होते पर आप initial Cost से जितने ज़्यादा में product बेचते हो वो मुनाफा आपका होता है।
दोस्तों यदि आपमें बेचने का हुनर है और आपके पास लोग है जो सामान खरीद सकते है तो ये पैसे कमाने का काफी आसान तरीका साबित होगी।
न तो आपको Delevery की फ़िक्र होगा और न ही Product की, एक बार product बिक गया फिर Meesho app ही इसे deliver करेगी।
24. Video Courses बेंचें
दोस्तों यदि आप किसी काम को अच्छे से करना जानते हैं तो आप उसे वीडियो के माध्यम से अन्य लोगो तक पहुंचा सकते हैं, कुछ लोग youtube में भी अपना वीडियो डालकर लोगो को सिखाते हैं, लेकिन कुछ course ऐसे होते हैं, जिसे आप पैसे लेकर लोगो को दे सकते हैं। इसमें आपको एक अच्छा Video Course बनाना होगा,इस Course का introduction video और description और title आदि भी बहुत अच्छा बनाना होगा।
इसके बाद आप अपने video course को udemy पर sell कर सकते हैं। अगर आपका course अच्छा होगा तो वह udemy से तो sell होगा ही साथ ही साथ आप इसका self-promotion भी कर सकते हैं।
Self Promotion करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी एक ब्रांड profile बनानी होगी। आपको हमेशा branding पर ध्यान देना होगा जिससे कि आपका course भी brand के रूप में होगा और लोग और आपकी audience इसे आसानी से खरीदेगी।
25. Consultant बनकर पैसे कमाने का तरीका
यदि आप किसी अच्छे विषय मे Knowledge रखते है तो आप एक Consultant यानि कि सलाहकार बन सकते हैं और अपनी knowledge के दम पर पैसे कमा सकते हैं। कंसलटेंट बनकर आप लोगों को किसी काम की सलाह देने के बदले पैसे कमा सकते हैं।
Consultant बनने के लिए सबसे पहले आपको खुद अपना एक brand बनना होगा। इसके लिए आप blogging, youtube या social media (Facebook या Linkedin) का सहारा ले सकते हैं।
अगर आपकी लोगों या अपनी ही audience के सामने अच्छी profile है तो आप एक अच्छे Consultant बन सकते हैं। या फिर आप अपने काम या काबिलियत से यह बता सकते हैं कि आप किसी चीज में expert हैं।
आप किसी भी Field में consultant बन सकते हैं जैसे कि blogging, SEO, business, money इत्यादि।
इसके लिए आपको किसी चीज में expert होना होगा जैसे कि blogging फिर आप को किसी तरह से बताना होगा कि आप उस चीज में expert हैं और आप उनको उस चीज में कामयाब होने के लिए अच्छी सलाह दे सकते हैं।
फिर आप लोगों से phonecall, video call या skype इत्यादि से बात करके उनको सलाह दे सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
Paisa Kamane ka tarika पोस्ट पर हमारी राय
दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाना थोड़ा मुश्किल काम जरूर है, लेकिन यदि आप रेगुलर अपडेट रहते हैं तो आपको आसान लगेगा।
अगर आपने सही method चुना और कुछ महीनो तक उस पर रेगुलर मेहनत की तो आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
काफी सारे blogger या digital marketer है जो हर महीने लाखो रुपये कमाते है।
उन्होंने कुछ नया नहीं किया, बस जिस Website, you tube channel, Social media पेज या E -Commerce वेबसाइट पर काम करना शुरू किया उस पर लगे रहे।
कोई भी कुछ दिन में पैसे नहीं कमा सकता, आपको पहले method चुनना है फिर महीनो तक मेहनत करनी है।
अगर आप अपना काम करने में कामयाब रहे तो, आपको किसी भी प्रकार की job करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
आपकी सारी मेहनत का फ़ायदा, सीधा आपको होगा।
Read aslo –