सभी जगह अब ऑनलाइन पेमेंट करने का प्रचलन हो गया है. ATM, Aadhar Card और Net Banking से Online Payment Kaise Kare इसके बारे में सबको जानकारी पता नहीं होती.
अगर आपको Online Payment Kaise Karte Hai नहीं पता है. तो यहाँ दिए गए तरीके से आप सिख सकते है, Snapdeal, Flipkart, Amazon और ebay पर Shoping करने के लिए SBI, ICICI, HDFC, PNB, Bank of Baroda के Card से आप ऑनलाइन पेमेंट कैसे होता है.
Read also – Vodafone Ka Number Kaise Nikale – 3 आसान तरीके
विषय-सूची
Aadhar Card, ATM Card, Net Banking Se Online Payment Kaise Kare?
आज कल किसी भी शोपिंग मॉल, दुकान या ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, जबांग और स्नेपडील आदी पर पेमेंट के दो ऑप्शन होते है
- Cash On Delivery
- Online Payment
दुकान तक तो ठीक है सभी जगह आपको पेमेंट करने के दोनों ऑप्शन मिल जायेंगे. पर कई शोपिंग साइट्स केश ऑन डिलीवरी की सुविधा नहीं देती.
ऐसे में सिर्फ एक विकल्प ऑनलाइन पेमेंट करने का बचता है. पर इस काम के लिए ATM Card, Aadhar Card या Net Banking का इस्तेमाल करना होगा.
ये भी पढ़े:- अपने नाम से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें – पूरी जानकारी हिंदी में 2023
Method 1: Aadhar Card Se Online Payment Kaise Kare?
आधार कार्ड से पेमेंट करने के लिए आपका आधार नंबर बैंक खाते से कनेक्ट होना चाहिए. अगर आप किसी शोपिंग मॉल पर ख़रीदे गए सामान का पैसे आधार द्वारा करना चाहते है.
इसके लिए वहा का कर्मचारी अपने डिवाइस में आपका आधार नंबर और बैंक नाम इंटर करके फिंगर प्रिंट स्कैनर पर आपके अगुठे या ऊँगली को स्कैन करके वेरीफाई करेगा.
वेरीफाई होने के बाद आपके अकाउंट से पैसे शॉप वाले के खाते में ट्रान्सफर हो जाते है.
Read Also – Gadi Ke Number Se Malik ka Pata Kaise Kare
Method 2: Net Banking Se Kaise Online Payment Kare?
नेट बैंकिंग से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करते है ये उनको पता है जिनका पहले से एक्टिवेट है. अगर आपके बैंक अकाउंट में Internet Banking Activate नहीं है तो बैंक जाकर या घर बैठे लेपटोप पीसी की मदद से Activate करवा लीजिये.
Steps:-
- ऑनलाइन शोपिंग साइट्स पर पेमेंट करने के लिए आपको नेटबैंकिंग का आप्शन सलेक्ट करना है.
- आपको अपना बैंक नाम सलेक्ट करना है.
- Payment Option पर क्लिक करने पर आपके बैंक का Internet Banking वाला पेज खुल जायेगा.
- उसमे आपको अपने नेटबैंकिंग का यूजरनाम और पासवर्ड इंटर करके लॉग इन करना है.
- लॉग इन होने पर पेमेंट डाले और कन्फर्म करे आपका शोपिंग पेमेंट हो जायेगा.
Read also – Jio Sim Ka Number Kaise Check Kare – 4 Tarike
Method 3: ATM Card Se Online Payment Karne Ka Tarika
किसी भी बैंक के ATM Card 3 तरह के होते है.
- VISA Card
- MAESTRO Card
- RUPAY Card
VISA और MAESTRO से ऑनलाइन पैसे पे करने का प्रोसेस एक जैसा है, पर Rupay Card का प्रोसेस अलग है.
Use Visa Card and Maestro Card for Online Payment
पहली बार पेमेंट के समय डिटेल भरने के बाद कार्ड से ऑनलाइन पैसे पे करने के 2 ऑप्शन मिलते है.
- पहले ऑप्शन में एक पासवर्ड बनाना होता है जो हमेशा ऑनलाइन पेमेंट के लिए इस्तेमाल होता है.
- दुसरे में हर बार पेमेंट करते समय एक नया वन टाइम पासवर्ड OTP आपके बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आता है. यह OTP पेमेंट प्रोसेस में इंटर करके कन्फर्म करना होता है. कन्फर्म होने के बाद आपके बैंक अकाउंट से पेमेंट हो जाती है. हर बार एक नया OTP आएगा l
Use RuPay Debit Card for Online Payment
- रूपए डेबिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करते समय एक इमेज चुनना होता है.
- याद रखे की आपने कौनसा इमेज चुना है हमेशा यही काम आएगा.
- इमेज के बाद बारी आती है पिन डालने की उसमे आपको Rupay Debit Card का PIN डालना है.
- पिन डालने पर आपका पेमेंट हो जायेगा.
अभी आपने जाना किसी भी बैंक के ATM Card Net Banking और Aadhar Card Se Online Payment Kaise Kare. अगर आपका कोई सवाल हो तो कमेंट करे हमे आपके सभी सवालो का जवाब देने में ख़ुशी होगी.
ये भी पढ़े:-