पिनटेरेस्ट क्या है pinterest kya hai in hindi – जैसा कि हमलोग जानते हैं। अगर हमें किसी चीज का आइडिया, जानकारी या अगर उस चीज से संबन्धित फोटोस चाहिए होती हैं तो तुरंत ही गूगल पर जाकर सर्च करते हैं। और तुरंत ही हमे उस चीज कि फोटोस मिलती तो हैं पर डाउनलोड करने के बाद हमे क्लियर फोटोस नहीं मिलती।
और अगर हम उस फोटो पर क्लिक करें तो वो फोटो जिस वैबसाइट पर अपलोड रहती है।वह वैबसाइट खुल जाती है। जो कि थोड़ा परेशानी भरा होता है
Read Also – Pinterest क्या है Pinterest Kya Hai in Hindi
विषय-सूची
- 1 Pinterest क्या है | Pinterest kya hai in hindi
- 2 Pinterest से क्या होता है
- 3 क्या Pinterest Safe है 2022 मे
- 4 Pinterest बीजनेस्स अकाउंट क्या है और कैसे खुलेगा
- 5 Pinterest के क्या क्या फायदे हैं
- 6 1 आसानी से ट्रेफिक ले सकते हैं
- 7 2॰ हाइ कन्वर्शन rate
- 8 3. फॉलो करे उनको जो आप देखना चाहे
- 9 4. बिलकुल फ्री है
- 10 Pinterest कि क्या क्या खामिया हैं
Pinterest क्या है | Pinterest kya hai in hindi
Pinterest एक याईसा प्लात्फ़्रोम है जहा आपको हर तरह कि पिक्चर मिल जाएगी वो भी बहुत अच्छी quality मे। और यहा से आप पिक्चर भी दाल सकते हैं ये कंपनी एक अमेरीकन कंपनी है जो कि picture डालती है। इसके लिए आपको कोई भी पैसे नहीं देने पड़ेंगे। बस आपको इसके लिए एक बीजनेस्स अकाउंट कि जरूरत पड़ेगी जो कि आसानी से खुल जाएगा। pinterest कि खोज बेन सिल्लीबेर्मन ने दिसम्बर 2009 मे कि थी और इसका उदघाटन जनवरी 2010 मे हुआ महज 1 महीने बाद ही।
Read also – कंप्यूटर क्या हैं ? (what is Computer in Hindi)
Pinterest से क्या होता है
Pinterest से आप कोई भी पीक मनचाहा अपने फोन, कम्प्युटर या किसी भी डिवाइस मे डौन्लोड कर सकते हैं और ये बिलकुल फ्री है इसके लिए आपको कोई भी फी नहीं देनी पड़ेगी लेकिन हा इसकी एक खामी है कि इसके पिक्चर को आप अपने किसी आर्टिक्ल या यूट्यूब या कही और इस्तेमाल न करे क्योकि ये कोपयरिघतेड़ कंटैंट के अंतरगर्त आता है
जिसके कि आपके यौतबे या किसी भी प्लात्फ़्रोम पर कॉपीराइट स्ट्राइक लग सकता है। बाकी आप इस पीक को अपने व्हाट्सप्प प्रोफ़ाइल, फेस्बूक और भी अपने सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म पर बिना किसी हिचकिचाहट के इस्तेमाल कर सकते हैं
Read Also – Robot क्या है और कैसे काम करता है, रोबोट की जानकारी हिंदी में ?
क्या Pinterest Safe है 2022 मे
ये सवाल आखिर उन सभी उजर्स के मन मे आएगा कि क्या इस वैबसाइट या अप्प मे रजिस्टर करना सही रहेगा कि नहीं तो आप बिलकुल बेफिकर हो जाइए ये वैबसाइट आपकी निजी जानकारी को बिलकुल गोपनीय रखेगी इसमे कोई दोराई नहीं है, और हा ये वेबसिए अपनी सुरक्षा का इतेजाम पहले से ही करके रखती है
ताकि इसका डाटा किसी भी कारण चोरी न किया जा सकते तो आप बुलकुल चिंता न करे हलकी आप बिना रजिस्टर किए भी पिक्चर को डौन्लोड कर सकते हैं लेकिन Pinterest उन चीजों को ही आपको दिखाएगा जिसमे आपकी रुचि हो इसके लिए आपको रजिस्टर करना अनिवार्य है।
Read Also – IFSC Code Kya Hota Hai – IFSC Code क्या है, कैसे पता करें
Pinterest बीजनेस्स अकाउंट क्या है और कैसे खुलेगा
आप अगर Pinterest से फोटोस को डौन्लोड करना चाहते है तो आसानी से कर सकते हैं आप चाहे तो रजिस्टर करके भी और बिना रजिस्टर किए भी लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका पिक्चर Pinterest पर डाला जाए तो उसके लिए आपको बिजनेस्स अकाउंट को खोलना पड़ेगा हम आपको आसान तरीका पटेंगे कि आप कैसे Pinterest का बीजनेस्स अकूउंट खोल पाये।
तो सबसे पहले आपको Pinterest.com वैबसाइट के पेज पर जाना पड़ेगा और वह आप कुछ इस तरह का स्क्रीन मिल जाएगा तो आपको क्रिएट आ बीजनेस्स अकाउंट पर क्लिक करना पड़ेगा।
फिर्स आफ्ना अपना ईमेल, पासवर्ड और उम्र दल कर अकाउंट बना लीजिए फिर आप आसानी से अपनी किसी भी तस्वीर को Pinterest पर दाल सकते हैं
Read Also – FaceApp क्या है? Download और Use कैसे करें?
Pinterest के क्या क्या फायदे हैं
1 आसानी से ट्रेफिक ले सकते हैं
अगर आप Pinterest का इस्तेमाल करेंगे तो आप अपने वैबसाइट पर आसानी से ट्रेफिक ल सकते हैं जिससे आप आछ खासा कमा सकते हैं। और वो ट्रेफिक जो रहेगा वो organic traffic रहेगा क्योकि लोग सेयार्क करेंगे गूगल पे और वो पिक्चर सेक्शन मे दिखाया जाएगा आपका पिक्चर कोई खोलेगा तो वो आपके वैबसाइट पे आएगा
2॰ हाइ कन्वर्शन rate
बहुत सारे लोगो का मानना है कि वो लोग अगर कुछ खरीदते हैं तो सबसे पहले उसका एडी Pinterest पर देखते है फिर उन चीजों को खरीदते हैं तो ये भी एक अच्छी बात है
3. फॉलो करे उनको जो आप देखना चाहे
Pinterest कि एक और आची बात ये है कि वो आपको फालतू चीजे नहीं दिखाता है जो आफ्ना देखना पसंद करेंगे वही वो आपको दिखाएगा तो सबसे पहले आपको अकाउंट बनाते वक़्त पूछता है कि आपको क्या पसंद है उस समय आप अपना चुनाव कर सकते हैं।
4. बिलकुल फ्री है
मैंने आपको पहले ही बता दिया था कि Pinterest बिलकुल फ्री प्लैटफ़ार्म है आप यहा से बहुत फाइदा ले सकते हैं अगर आप लेना चाहते हैं तो। अगर आपका इसका इस्तेमाल करना अच्छा से सीख गए तो आपके लिए ये बहुत फायदे मंद रहेगा।
Read Also – Transformer क्या है; इसका भाग, प्रकार और कार्य सिद्धांत क्या है
Pinterest कि क्या क्या खामिया हैं
- ये बहुत समय लेता है
Pinterest आपका बहुत ज्यादा समय लेगा अगर आप उन लोगो मे से हैं जो आने के साथ ही सक्सेस पाना चाहते है तो ये आपके बस कि बात नहीं है आपको इसपर थोड़ा सा काम और सब्र रखा पड़ेगा। तभी आप Pinterest पर टिक पाएंगे वर्ण ये आपके लिए किसी काम का नहीं है
- कितनी आडियन्स है और कैसी
Pinterest पर देखा जाए तो 81% महिलाए ही हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि पुरुषो का यहा कोई काम नहीं और वो अपना लाभ नहीं उठा सकते। यहा कोई भी अपना फाइदा ले सकता है आपको ईसपे अपना टाइम देना तभी आपको ईसपर आची ख़ासी आडियन्स आएगी
किन लोगो के लिए Pinterest फायदेमंद है
अगर आप किसी भी तरह का वैबसाइट चलते हैं या फिर कोई शॉपिंग साइट तो ये वैबसाइट आपके लिए बहुत ही जरूरी है
Read Also –