Skip to content
99techspot.in
  • Blog
  • Bollywood
  • Sites
  • Web Series
  • Hollywood
  • South Movies
  • Entertainment
  • Social Media
Live Chat
99techspot.in
BY : Sultan Singh

Pubg Ka Baap Kaun Hai ?

Uncategorized

Pubg ka baap kaun hai – क्या आपको पता है पब्जी का बाप कौन है ? लेकिन नहीं पता है तो हम आपको पोस्ट में पूरी जानकारी देने वाले हैं तो अगर आप गेमिंग की दुनिया में थोड़ी सी भी खबर रखते हैं तो पब्जी फ्री फायर और कॉल आफ ड्यूटी गेम के बारे में जरूर सुना होगा ।

यह तीन ऐसे बैटलग्राउंड गेम्स है जिन्होंने गेमिंग इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर है और 2018 से लेकर 2020 तक पब्जी मोबाइल सबसे ज्यादा चर्चा में रहा और 4 सितंबर 2020 में भारतीय गेमिंग लवर को बुरी खबर से रूबरू होना वो खबर थी पबजी मोबाइल भारत में बैन हो गया है ।

Pubg ka baap kaun hai

यूट्यूब लाइवस्ट्रीमर और पब्जी लवर को काफी बड़ा हो सदमा लगा और वहीं पर फ्री फायर को पब्जी से ज्यादा लोकप्रियता मिलने लगी फ्री फायर भारत में नंबर एक पर आ गया था, लेकिन 2 जुलाई 2021 को क्रॉन्पटन गेमिंग डेवलपर कंपनी ने Pubg गेम को भारत में दोबारा से BGMI (battlegrounds mobile india) के नाम से लॉन्च कर दिया।

फिर वही सवाल सामने आ गया कि pubg ka baap kaun hai पबजी का बाप कौन है तो हम आपको इस विषय के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं तो चलिए जानते हैं पबजी मोबाइल का बाप कौन है या फ्री फायर का बाप कौन है ।

Read Also – Pubg Ka Baap Kaun Hai ?

विषय-सूची

  • 1 Pubg ka Baap Kaun Hai ? पब्जी का बाप कौन है
  • 2 क्या फ्री फायर है Pubg का बाप ?
  • 3 Pubg Mobile Vs Free Fire Difference-
  • 4 Pubg Game Kis Desh Ka Hai ?
  • 5 Pubg Mobile Ke Top 5 Records जो आपको पता नहीं होंगे ।
  • 6 1.Classic मैच में Highest Kills कितने है ?
  • 7 2. 385K+ Livestream देखने का रिकॉर्ड (मॉर्टल Vs कैरी)
  • 8 3.दुनिया का सबसे बेस्ट pubg प्लेयर कौन है ?
  • 9 4.Longest Distance Kill – 6,766 Meters
  • 10 5. Fastest Kills – 18 Kills in 6 Minutes –
  • 11 Pubg ka malik kon hai ? पब्जी का मालिक कौन है

Pubg ka Baap Kaun Hai ? पब्जी का बाप कौन है

पब्जी का बाप कौन है इस प्रश्न का उत्तर किसी भी वेबसाइट पर या किसी भी मैगजीन या फिर न्यूज़पेपर में कई पर भी लिखित जवाब नहीं है Player Unknown बैटलग्राउंड गेम को टक्कर देने वाला गेम अभी तक कोई सा भी नहीं है PUBG भारत में Banभी है लेकिन जब से भारत में BGMI आया है ।

तब से Battleground mobile india (BGMI) और फ्री फायर गेम दोनों के बीच बहुत तकड़ा कंपटीशन चल रहा है हम आपको फैक्ट के आधार पर जानकारी देंगे फ्री फायर का बाप कौन है और पब्जी का बाप कौन है ।

Read Also – Games में MVP Full Form क्या है – विस्तृत जानकरी 2023 में

क्या फ्री फायर है Pubg का बाप ?

अगर लॉन्च डेट के अनुसार देखा जाए तो फ्री फायर 23 August 2017 को लंच हुवा था और pubg गेम 20 December 2017 को लंच किया गया था तो यहां पर उम्र के हिसाब से या फिर लांच डेट के अनुसार देखा जाए तो आप फ्री फायर को पब्जी का बाप बोल सकते हैं।

लेकिन लोकप्रियता और गेमिंग फीचर्स तथा ग्राफिक्स और रिकॉर्ड के अनुसार पब जी मोबाइल सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा है तो तजुर्बे और लोकप्रियता के अनुसार आप पबजी मोबाइल को फ्री फायर का बाप बोल सकते हैं

Read Also – Top 5 Android Mobile Ke Liye Best Apps

Pubg Mobile Vs Free Fire Difference-

S.N.Pubg MobileFree Fire
1.पबजी मोबाइल 100 में खिलाडी होते हैफ्री फायर में 50 खिलाडी होते है
2.पबजी मोबाइल मैच लगभग 30-35 मिनट तक चलता हैफ्री फायर मैच 15 मिनट के भीतर खत्म हो जाता है
3.Pubg डाउनलोड 500,000,000Free Fire डाउनलोड 1,000,000,000
4.Mobile Requires Android 4.1 and upRequires Android Varies with device
5.Pubg Game Size 2GBFree Fire Game Size 700MB
6.Pubg Grapic realisticfree Fire Grapic kartoon Type

और यहां पर अब यह बता पाना काफी मुश्किल है कि पब्जी गेम का बाप कौन है या फ्री फायर गेम का बाप कौन है अपने आप में दोनों गेम बहुत बढ़िया है हालाकी जो पबजी मोबाइल बैटलग्राउंड (player unknown battleground) था जो भारतीय गवर्नमेंट द्वारा इंडिया में बैन कर दिया गया था, उसको आम भाषा में अगर आपसे कोई पूछता की फ्री फायर का बाप कौन है तो आप बेझिझक होकर बोल सकते थे कि पब्जी मोबाइल फ्री फायर का बाप है

लेकिन अब वो भारत में बैन है तो उसे भी फ्री फायर का बाप बोलना सही नहीं होगा लेकिन प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड पबजी मोबाइल के नाम पर इतने वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है जो दूसरे गेम उसे हासिल करने की कल्पना करना भी मुश्किल समय समझते हैं।

Read Also – Vivo ka sabse sasta Mobile Phone kaun sa hai

Pubg Game Kis Desh Ka Hai ?

अगर आपसे कोई पूछता है कि पब जी मोबाइल किस देश का है तो आप बताएं पबजी मोबाइल साउथ कोरिया का है क्योंकि इसे साउथ कोरिया की ब्लू होल गेमिंग कंपनी मैनेज करती है शुरुआत में ब्रेंडन ग्रैनीने को ब्लूहोल की तरफ से मेल आया था।

वह उनके साथ पबजी मोबाइल Game को और बेहतर डिज़ाइन करना चाहती है ब्लू होल स्टूडियो गेमिंग कंपनी इतनी बड़ी है कि ब्रेड अंग्रेजी नेम बेइज्जत होकर उनके साथ काम करने के लिए हां कर दिया और इन्होंने Lightspeed & Quantum, और Krafton (Bluhole), PUBG Corporation जैसी कंपनी की टीम के साथ मिलकर साउथ कोरिया में PUBG मोबाइल बनाया। आपको उत्तर मिल गया होगा कि पब्जी किस देश का गेम है ।

Read Also – 10 Game Download Karne Wala Apps Chahie ?

Pubg Mobile Ke Top 5 Records जो आपको पता नहीं होंगे ।

1.Classic मैच में Highest Kills कितने है ?

बशर खलील नाम के बड़े मूछों वाले एक व्यक्ति ने PUBG मोबाइल में एक Solo मैच में सर्वाधिक Kills का विश्व रिकॉर्ड बनाया। यह रिकॉर्ड उनके शानदार खेल खेलने के कारण नहीं बल्कि pubg सर्वर डाउन होने के कारण बना और उसने सिर्फ ofline प्लेयर को मारा ।

2. 385K+ Livestream देखने का रिकॉर्ड (मॉर्टल Vs कैरी)

26 फरवरी 2020 को, CarryMinati (एक प्रसिद्ध YouTuber और गेमर) ने 1vs1 TDM मैच के लिए सोल मॉर्टल को चुनौती दी, जिसने भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री में काफी चर्चा रही लगभग 20 दिन बाद तारीख 16 मार्च 2020 को इस स्ट्रीम में मॉर्टल को सबसे ज्यादा 178k और कैरी को 207k लोगो ने देखा,

Read Also – 1337x | Free HD Movies, TV Series, Music, Games And Software

3.दुनिया का सबसे बेस्ट pubg प्लेयर कौन है ?

XQF Paraboy 2021 में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ PUBG खिलाड़ियों है। XQF Paraboy का असली नाम Zhu Bocheng है। उन्हें PUBG Mobile के God के रूप में जाना जाता है। Paraboy दुनिया भर में आयोजित घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में सबसे सुसंगत और MVP रहा है।

4.Longest Distance Kill – 6,766 Meters

ट्रैकर नेटवर्क के PUBG पेज के अनुसार, लीडरबोर्ड पर उपयोगकर्ता नाम ProLegendary द्वारा दर्ज की गई longest kill recorded 1,123.20 मीटर है। अब तक यह PUBG मोबाइल में सबसे लंबे समय तक मारने के सटीक प्रलेखित आंकड़े हैं।

5. Fastest Kills – 18 Kills in 6 Minutes –

पबजी मोबाइल में सबसे Fastest किल्स का रिकॉर्ड जो 6 मिनट में 18 किल करता है, वो Levinho ने बनाया है। यह लगातार 6 मिनट तक औसतन 3 किल प्रति मिनट है जो कि पबजी मोबाइल के गेम में लगभग असंभव है।

Read Also – What is A Predictive Game? – Bhavishyavani Batane Wala game

Pubg ka malik kon hai ? पब्जी का मालिक कौन है

वैसे तो PUBG के डायरेक्टर और क्रीऐटर Brendan Greene है क्योंकि ब्रेंडन ने Lightspeed Quantum, Krafton और PUBG corporation के साथ मिलकर इस गेम को बनाया था लेकिन पुबज को पब्लिश करने वाली कंपनी Tencent gaming और VNG Gaming Publishing है

और इसके प्रडूसर की बात करे तो PUBG के प्रडूसर Chang han kim है क्योंकि PUBG को बनाने के पीछे जितना भी खर्च हुआ है वो Chang han kim ने किया और अब वे PUBG गेम से करोड़ों रुपये कमा भी रहे है इसीलिए ये कहा जा सकता है कि Chang han kim और Brendan Greene ही PUBG के मालिक है

उम्मीद है इस पोस्ट में आपको जानकारी मिल गयी होगी की Pubg ka baap kaun hai पब्जी का बाप कौन है या फ्री फायर का बाप कौन है लेकिन एक तरह से यह प्रश्न बिल्कुल वाहियात प्रश्न है क्योंकि फ्री फायर और पबजी अपनी-अपनी जगह पर दोनों बहुत ही अच्छे गेम है।

Popular Posts –

  • Pubg Me Rank Push kaise kare (15+ Pro Tips )
  • Pubg Me Name Change kaise kare Stylsih
  • 10 Game Download Karne Wala Apps Chahie ?
  • Sultan singh
    Sultan Singh

    Hello, My name is Sultan I am a blogger And youtuber. If you are like our website content So keep Visiting For More Interesting Latest Tech updates in hindi. 💙

    View all posts
Post Tags: #Pubg game Kis Desh Ka Hai#pubg game kisne banaya#pubg ka baap kaun hai#pubg ka baap kaun hai game mein#pubg ka malik kaun hai#pubg का मालिक कौन है#पब्जी गेम किसने बनाया है

Post navigation

Previous Previous
Xender App Download | Latest version Download Free
NextContinue
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana List Uttar Pradesh District Wise – PM Kisan UP Village list

Select Your Topic -
Latest Posts -
  • Types of Cricket Betting Odds: Guide for BeginnersMarch 17, 2025
  • How to Play Aviator at Mostbet Online Casino in IndiaMarch 14, 2025
  • Chhaava Movie Download In Hindi [4K, 1080P, 720P] FreeFebruary 16, 2025
  • Sanam Teri Kasam 2 Movie Review & Story LineFebruary 16, 2025
    • Advertisement
    • Contact us
    • About us
    • Privacy Policy
    • About Author

    Copyright © 2025

    Scroll to top
    • Blog
    • Bollywood
    • Sites
    • Web Series
    • Hollywood
    • South Movies
    • Entertainment
    • Social Media
    Search