Realme buds 2 review in hindi – Realme अब एक बहुत पॉपुलर Brand बन चुका है क्योकि यह हर एक दूसरे महीने में अपना न्यू स्मार्टफोन लॉन्च करते ही है साथ ही Realme ने अब अपने realme buds earphones भी लांच करें हैं जिसमें सबसे पहले Realme ने realme buds 2 earphones को लॉन्च करा है इस Earphone ने मार्केट में 1000 के बजट में आने वाले सभी एयरफोन को टक्कर दे रखी है ।
इस पोस्ट में हम Realme buds 2 Review करने जा रहे हैं जानेगे Realme buds 2 में आपको क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस देखने को मिलते हैं साथ ही इसके Build Quality और Designing And Sound quality और साथ ही Realme buds 2 की कीमत क्या है ? इन सभी सालो के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेंगे ।
रियल मी सभी प्रोडक्ट अपने यूजर को देखकर ही अपने Product बनाते हैं क्योंकि इंडिया में ज्यादातर लोग साधारण कीमत में बढ़िया क्वालिटी के चीजों को प्राप्त करना चाहते हैं और रियल मी ने इन सभी चीजों को देखते हुए अपने सभी प्रोडक्ट बनाए जिनकी कीमत कम और क्वालिटी प्रीमियम प्रोडक्ट वाली होती है इसीलिए रियल में मार्केट में बहुत पॉपुलर हो चुका है
और Realme buds 2 की Build Quality And Sound Performance इतनी शानदार है कि इसके सामने Expensive headphones भी फीके पड़ जाते हैं Realme buds 2 एक wired headphone है जो 1.25 m लम्बी वायर के साथ आता है तो चलिए जानते है realme buds 2 review in hindi में और इसके all features and specifications कीमत की पूरी जानकारी
विषय-सूची
Realme Buds 2 Review In Hindi – (Features & Specifications Price)
Realme buds 2 review में हम इसके Build Quality Design और इसके Sound Performance और इसके Hardware के साथ साथ जानेगे की realme buds 2 की कीमत क्या है और realme buds 2 कितने Color में उपलब्ध है और इसके प्राइस में इसके मुकाबले कोई दूसरा ईरफ़ोन है ? तो चलिए जानते है realme buds 2 Review इन हिंदी ।
1 Build Quality & Design –
बात करें Realme Buds 2 दो के build quality की ये grooved TPU cables और premium reinforced braided jacket के साथ built-in magnets and a cable के साथ green yellow And Red Color में आती है जिसके Price थोड़े ऊपर निचे है तो Realme buds 2 का interface और build quality आप निचे देख सकते है
Sound Quality –
दोस्तों अगर बात करे Realme buds 2 Sound Quality की तो इसकी Sound Quality mind blowing है क्योकि इसमें 11.2mm bass boost driver installed है जो इसके sound में multi-layer composite diaphragm प्रभावित करते है जो आपको deep and powerful bass provide करते है अगर बात करे इसके sound Quality Features तो इसमें आपको
Special Features-
- 11.2mm bass boost driver.
- Deep and powerful Bass.
- Accurate Bass Response.
- Impedance: 32Ω.
- Rated Power: 3mW.
- Sound Pressure Level: 106dB.
- Total Harmonic Distortion: <1% (1KHz, 1mW).
- Frequency Rate: 20-20,000Hz.
Hardware –
अगर बात करे Realme buds 2 hardware की इसमें आपको निचे दिए गए सभी Features मिलते है जो इसके Premium Quality का हैडफ़ोन बनाना में मदद करते है और ये hardware features आपको सिर्फ realme buds 2 में देखने को मिलते है
- Color: Yellow Green And Red
- Type: In-ear
- Connector: 3.5mm audio jack
- In-line Remote: Yes
- Coil Material: Copper-clad aluminum
- Wire core: Enameled copper wire + synthetic fiber
- Cable Length: 1.25 m
- Weight: 13.5 g
Realme buds 2 के box में आपको क्या क्या मिलता है
- 1 x realme Buds
- 6 x Differently-sized Silicone Ear Tips
- (2 already on the earbuds)
- 1 x User Guide
Realme buds 2 Price क्या है ?
Realme buds 2 की कीमत सबसे काम Amazon पर है जो इसके इसके अलावा आप इसे फ्लिपकार्ट और Realme Store से भी खरीद सकते हैं लेकिन Realme buds 2 सबसे कम कीमत पर आपको अमेजॉन पर में मिलता है
Price Details –
Realme buds 2 Color | Price | Available on |
1. Yellow Color | Rs. 599. | Amazon |
2. Green Color | Rs. 599. | Amazon |
3. Red Color | Rs. 509. | Amazon |
Realme buds 2 Full features and specifications
दोस्तों अगर आप realme buds 2 के all features and specifications के बार में जानना चाहते है तो सभी जानकारी निचे दी गयी है ।
- Enjoy the powerful 11.2mm bass boost driver which consist of multi-layer composite diaphragm,
- bringing you a deep and powerful, yet accurate bass response.
- The inline remote features three tactile buttons and a mic, so you can control your music and videos, incoming calls, and even summon your voice assistant directly at the touch of a button.
- A premium, reinforced braided jacket,
- Realme buds 2 features built-in magnets and a cable strap
- Add a touch of style to your music experience with the realme Buds 2. The matte, streamlined design looks elegant and attractive.
- Warranty: Realme Buds 2 is covered under 6 months brand Warranty against any manufacturing defects
दोस्तों यह Realme buds 2 Review में सभी फीचर्स स्पेसिफिकेशन की जानकारी है बताना चाहूंगा इसके अलावा भी इस बजट में आपको हजारों Earphones मिल जाएंगे लेकिन Realme buds 2 अभी इस बजट में नंबर वन पर बिकने वाला और टॉप Quality features sound Performance देने वाला Headphone है ।
अगर आपका बजट ₹600 तक है तो आप बिल्कुल आंखें बंद करके Realme buds 2 खरीद सकते हैं उम्मीद करता हूं Realme buds 2 Review In Hindi में यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी अगर आपका Realme buds 2 के बारे में कोई भी सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताएं और साथ ही Realme buds 2 Review in Hindi पोस्ट को को सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें।
Popular Posts –