Telegram क्या है ? – इस एडवांस दुनिया में सभी लोग अपने आसपास के लोगों और दूर दराज के क्षेत्रों में अपने प्रियजनों के साथ बात करने के लिए Facebook, Twitter, Instagram, WhatsApp, Massager इत्यादि सोशल नेटवर्किंग का इस्तेमाल करते हैं |
लेकिन इन सभी की तरह एक एप्लिकेशन Telegram भी है जो आपको WhatsApp की तरह ही सारी सुविधाएं उपलब्ध करता है इस पोस्ट में हम आपको इसी के वारे में बताने वाले हैं.
“Telegram क्या है” और इसे किस तरह आप अपने मोबाइल फोन में इस्तेमाल करे दोस्तों Telegram एक तरह की Massager App है |
जो बिल्कुल WhatsApp की तरह ही है लेकिन इसमे आपको WhatsApp से कुछ अलग फीचर मिलते हैं जो इस एप्लिकेशन को बहुत खास बनाने में मदद करती है
Telegram दुनिया का सबसे पहला ऐसा फ्री एप्लिकेशन है जिसने दुनिया में फ्री मैसेज की मदद से बात करने की सुविधाएं प्रदान की, वहीं whatsapp जो आज के समय में सभी के मोबाइल में जरूर देखने को मिल जाएगा वह अपने शुरुआती दौर में आपसे $0.90 doller चार्ज लेता था
लेकिन उसी समय Telegram आया जिसने एडवांस दुनिया में फ्री chat के माध्यम से अपने आसपास के लोगों और दूर दराज के मित्रों से फ्री में बात करने की सुविधा उपलब्ध की,
जिससे Telegram ने अपने शुरुआती दौर में कुछ दिन तक WhatsApp को खुद टक्कर दी लेकिन उसी के कुछ समय बाद WhatsApp के मालिक jan koum, Brian Acton ने अपने एप्लिकेशन को सभी 👥 यूजर के लिए फ्री कर दिया |
जिससे Telegram की ग्रोथ रेट कम हो गई सभी लोग ने Telegram की जगह WhatsApp का चयन कर लिया जिस चीज को देखते हुए Telegram के founder ने अपने आप को पीछे नहीं
खींचा और आपने अप्प को इस्तेमाल करने वाले यूजर की संख्या बढ़ाने के लिए अपने एप्लिकेशन में कई बदलाव किए|
जिससे कुछ समय बाद कई यूजर को इस एप्लिकेशन में वो सभी सुविधा मिलने लगी जो WhatsApp में उन्हें नहीं मिल रही थी
इस कारण से ही 2013 से 2019 तक में Telegram इस्तेमाल करने वाले यूजर की संख्या में बहुत सी बढ़ोतरी हुई है अब हम चलते हैं और जानते हैं
Telegram क्या है, Telegram के founder कौन है, और Telegram को मोबाइल फोन में कैसे use करे
Read also – Nikamma Full Movie Download Available on Tamilrockers and Telegram to Watch Online
विषय-सूची
Telegram क्या है? What is Telegram In Hindi
Telegram एक तरह का cloud – based on instant messaging service हैं जिसमें आपको मैसेज और कॉल करने की सुविधाएं प्रदान करता है जिससे आप अपने मित्रों या अपने दूर दराज के परिवारजनों से बात कर सकते हैं |
मित्रों आप Telegram को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इस एप्लिकेशन प्ले स्टोर और अप्प स्टोर इन दोनों ही जगहों से डाउनलोड कर सकते हैं
क्यूंकि यह अप्प आपको android और ios दोनों पर इस्तेमाल करने का ऑप्शन देती है इस एप्लिकेशन को इस्तेमाल करने के कई बेनिफिट भी है|
क्यूंकि इसमे आपको सेफ्टी और सिक्युरिटी को लेकर कई सारी चीजें प्रदान कराई जाती है जिससे आप अपनी chat और infomation को सुरक्षित रख सकते हैं इस अप्प की खास बात यह है |
कि इसमे आपको cloud सेवा भी मिलती है जिससे आप अपनी information को device मे सैफ न होकर Telegram के server पर हो जाती है यह सारी चीज इस एप्लिकेशन को खास बनाती है
Read also – Telegram Dating Group Link
Telegram के Founder कौन हैं?
दोस्तों Telegram की शुरुआत दो भाई Pavel Durov और Nikolai Durov ने मिल कर की थी यह दोनों ही रशिया निवासी है।
इस दोनों भाई ने इस अप्प की शुरुआत 2013 में Android और IOS इन दोनों मॉडल के मोबाइल फोन के लिए की थी, इसके अलावा आप इस अप्प को मोबाइल और कंप्युटर इन दोनों में ही चला सकते हैं
Read also – Tuck Jagadish Full Movie Download Leaked on TamilRockers & Telegram Channels for Free
Telegram को Mobile Phone में कैसे इस्तेमाल करें ?
दोस्तों अगर आप WhatsApp की तरह ही telegram का इस्तेमाल करना चाहते हैं ताकि आप अपने चैटिंग और कॉलिंग की सुविधा को और भी सरल बना सकते हैं |
तो आपको अपने मोबाइल के Play Store से Telegram को डाउनलोड करना पड़ेगा आप अगर आसानी से इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं
तो आप Telegram पर क्लिक करें अब आपको स्टेप को फॉलो करना है जिससे आपको इस अप्प को डाउनलोड करके इस्तेमाल करने मे कोई परेशानी ना हो।
Step-1 : जब आप App पर क्लिक करेगें तब आपके सामने एक ऐसी screen आएगी, जिसमें आपको इंस्टॉल का ऑप्शन दिखेगा।
अब आपको इस इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक कर दे जिससे आपका Telegram अप्प डाउनलोड होने लगेगा
Step-2 : अब आपके सामने screen आएगी जिसमें आपको start massaging का ऑप्शन दिखेगा जिसको आपको क्लिक कर देना है
Step-3 : अब आपके सामने एक page आएगा जिसमें आपको contrary और अपना Mobile Number चुनना है
Read also – 1000+ Best Funny Comments On Friends Pic For Fb Instagram
जब आप अपना नंबर चुन ले तो आप साइड मे बने Right button पर click करें
Step-4 : अब आपका मोबाइल नंबर को वेरिफिकेशन होगा जिसमें आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
Step-5 : अब जब आपका number verify हो जाए, तब तक आपके सामने Your name की profile खुल कर आएगी
अब आपको अपना First Name और Last Name लिखना पड़ेगा।
Step-6 : जब आप स्टेप 5 को क्लियर कर लेंगे तो आपके सामने एक screen खुलेगा जिसमें आपको Welcome to Telegram लिखा होगा.
अब आपका अकाउंट Telegram पर बन चुका है अब आप भी दूसरों की तरह इस App को इस्तेमाल कर सकेंगे और आपके दोस्तों के साथ chat या call पर बात कर सकेंगे।
अगर आपको Telegram क्या है के बारे में अच्छे से समझ मे आ गया होगा
Read also –