Uttarakhand ke dgp kaun hai – क्या आपको पता है की वर्तमान में उत्तराखंड के डीजीपी कौन है और DGP का फुल फॉर्म क्या है मतलब DGP Full form in hindi में और उत्तराखंड के डीजीपी का लिस्ट में कौन सा नंबर है उससे पहले उत्तराखंड के कितने डीजीपी बने इस प्रकार के प्रशन हमे कही एग्जाम में देखने को मिलते है ये पोस्ट आपके किसी भी पेपर संबंध हेल्पफुल रहेगी तो आइए जानते है की उत्तराखंड के वर्तमान डीजीपी कौन है ।
विषय-सूची
- 1 DGP का full form क्या होता है ।
- 2 वर्तमान में उत्तराखंड के डीजीपी कौन है | uttarakhand dgp full name
- 3 डीजीपी अशोक कुमार का जीवन परिचय-
- 4 डीजीपी की नियुक्ति कौन करता है।
- 5 डीजीपी अशोक कुमार को कौन कौन से सम्मान से सम्मानित किया गया है ।
- 6 इनकी द्वारा लिखी गई पुस्तके –
- 7 डीजीपी का कार्य होता क्या होता है।
- 8 हिंदी में डीजीपी का फुल फॉर्म पुलिस महानिदेशक होता है ।
DGP का full form क्या होता है ।
क्या आप जानते है DGP का फुल फॉर्म क्या होता है अगर नहीं पता है तो हम आपको बताते है की dgp ka full form kya hai –
DGF FUll Form – Director General of Police
D- Director
G- General of
P- police
वर्तमान में उत्तराखंड के डीजीपी कौन है | uttarakhand dgp full name
उत्तराखंड के वर्तमान डीजीपी अशोक कुमार है जो राज्य के 11वें डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) है और ये 1989 के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं ये उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड पुलिस, आईटीबीपी और बीएसएफ के महत्वपूर्ण पदों पर तैनात भी रह चुके है आईपीएस अशोक कुमार की पहली पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में बतौर एएसपी के रूप में हुई थी।
जहां तक उनके कार्यकाल की बात है तो आपको बता दे कि वे इन तीन दशकों में इलाहाबाद के बाद अलीगढ़, उत्तराखंड के रुद्रपुर, चमोली, हरिद्वार, शाहजहांपुर, मैनपुरी, नैनीताल, रामपुर, मथुरा, पुलिस मुख्यालय देहरादून, गढ़वाल और कुमाऊं रेंज के आईजी (IG) के पद पर रह चुके ।
डीजीपी अशोक कुमार का जीवन परिचय-
इनका जन्म 20 नवंबर 1964 को हरियाणा के पानीपत जिले के कुराना गांव में हुआ था और इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही एक सरकारी स्कूल से प्राप्त की थी इसके बाद आईआईटी दिल्ली से बीटेक और एमटेक की शिक्षा प्राप्त की थी।
अशोक कुमार ने उत्तराखंड के नए डीजीपी के रूप में कब पद संभाला-
इन्होंने 30 नवंबर 2020 को पद संभाला इनसे पहले उत्तराखंड के पुलिस में महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी थे जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हुआ उत्तराखंड के प्रथम पुलिस महानिदेशक बी एस सिन्धू थे।
डीजीपी की नियुक्ति कौन करता है।
सुप्रीम कोर्ट के अनुसार पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की कमेटी के माध्यम से ही होती है।
भारत में, पुलिस महानिदेशक (DGP) एक तीन-सितारा रैंक है और भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सर्वोच्च रैंकिंग वाला पुलिस अधिकारी होता है
सभी DGP भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी होते है डीजीपी आमतौर पर हर भारतीय राज्य में राज्य पुलिस बल का प्रमुख होता है राज्य में अतिरिक्त अधिकारी भी हो सकते हैं जो DGP का पद रखते हैं।
यह राज्य का सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी होता है जो भारतीय पुलिस सेवा के द्वारा चुना जाता है इसे प्रदेश में कैबिनेट मंत्री के समकक्ष दर्ज़ा प्राप्त होता है।
डीजीपी अशोक कुमार को कौन कौन से सम्मान से सम्मानित किया गया है ।
साल 2001 में इन्हे कोसोवो में उत्कृष्ट काम के लिए यूनए मिशन पदक मिला था।
2006 में दीर्घ और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मान पा चुके हैं।
इनकी द्वारा लिखी गई पुस्तके –
1. चैलेंजेस टू इंटरनल सिक्यूरिटी- पुस्तक
2. मैन इन खाकी(खाकी में इंसान)- पुस्तक
अशोक कुमार 1994 में चमोली के एसपी और वर्ष 1995 में आईपीएस अशोक कुमार हरिद्वार में तैनात भी रहे है।
डीजीपी का कार्य होता क्या होता है।
राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखें तथा यह सुनिश्चित करें उनके राज्य में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से लागू है या नहीं , डीजीपी अपने राज्य में अपराध के दर को कम करने में अहम भूमिका निभाते हैं , वह हर जिले की अपराध के रिपोर्ट की जानकारी लेते हैं
हिंदी में डीजीपी का फुल फॉर्म पुलिस महानिदेशक होता है ।
1. पुलिस में सबसे बड़ा पद कौन सा होता है?
उत्तर. डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी)
2. उत्तराखंड के वर्तमान डीजीपी पुलिस महानिदेशक कौन है।
उत्तर . अशोक कुमार
3. अशोक कुमार उत्तराखंड के डीजीपी कब बने ।
उत्तर. 30 नंबर 2020
4. अशोक कुमार से पहले उत्तराखंड के डीजीपी कौन थे ।
उत्तर. अनिल कुमार रतूड़ी
5. उत्तराखंड की प्रथम डीजीपी कौन थे।
उत्तर. बी.एस सिंधु
उम्मीद करते हैं इस पोस्ट में आपको जानकारी मिल गई होगी उत्तराखंड के डीजीपी कौन है और dgp ka full form in hindi, DGP का फुल फॉर्म क्या होता है साथ ही बीजेपी के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी तो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और कमेंट करके बताएं आपको जानकारी कैसी लगी ।
Related Post –