VIP full form in Hindi, VIP ka full form, Vip Full Form का मतलब हिंदी में, VVIP full form, VIP का फुल फॉर्म क्या होता है, VIP का पूरा नाम क्या है, VIP full form, VIP किसे कहते है. अगर आप भी इन्हीं सब सवालों के जबाब ढूंढ रहे हो तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें.
VIP ये शब्द आपने भी कभी न कभी जरुर सुना होगा लेकिन मैंने ये देखा है की बहुत से लोग VIP का मलतब या VIP full form नहीं जानते हैं.
जैसेमैं एक बार अपने दोस्त के साथ कहीं जा रहा था तो एक दम से हमने देखा की पुलिस ने रास्ता रोक दिया और कहाँ गया की VIP का pass किया जा रहा है तब road ओपन होगा.
उसवक्त मेरे दोस्त ने पुछा की VIP कौन होता है और VIP का क्या मतलब होता है तो मुझे लगा इस पर तो एक पोस्ट लिखनी चाइये जिससे की बहुत से लोगो को VIP meaning and full form पता चल जाये.
Read also – DDT Full Form in Hindi – DDT का Structure कैसा होता है?
VVIP और VIP Full Form क्या है – VIP का क्या मतलब होता है?
VIP का full form “Very Important Person” होता है और VVIP का full form “Very Very Important Person” होता है. VIP और VVIP full form का हिंदी में मतलब होता है “अति महत्वपूर्ण व्यक्ति”.
अब आइये जानते है की VIP का क्या मलतब होता है दोस्तों ऐसा कोई भी व्यक्ति (person) जिसे एक आम व्यक्ति से ज्यादा विशेषाधिकार (privileges), महत्त्व (importance), व्यवहार (treatment) मिलता है क्योंकि वो व्यक्ति एक आम व्यक्ति से ज्यादा famous, influential और important हो.
आसान शब्दों में जो भी व्यक्ति नीचें दिए गये points में से किसी भी एक पर अच्छा status प्राप्त कर लेता है उसे India में VIP Status मिल जाता है.
- Rich in monetary values (मौद्रिक मूल्यों में अमीर)
- Rich in power of authority (अधिकारकी शक्ति में अमीर)
- Rich in Popularity (लोकप्रियता में अमीर)
VIP Examples – celebrities, heads of state or heads of government, other politicians, major employers, high rollers, high-level corporate officers, wealthy individuals, और कोई भी ऐसा खाश आदमी जिसे कॉमन आदमी से अच्छा comfort और services मिलती हो.
Hello Friends, में आशा करता हूँ की आपको ये VVIP VIP Full Form in Hindi – VIP और VVIP का क्या मतलब होता है post पसंद आई होगी अगर आपको इस post से related कोईसवाल या सुझाव है तो नीचें comment करें और इसpost को अपने दोस्तों के साथ जरुर shareकरें.
Read also –