Whatsapp एक Social Networking Mobile Application है। इसका इस्तेमाल सभी स्मार्टफ़ोन यूजर संदेश, फ़ोटो, वीडियो, दस्तावेज़ और अपने निजी पलों को साझा करने के लिए करते है। यह बहुत कम समय में पूरी दुनिया में पोपुलर होने वाला पहला सोशल ऐप है।
दूर रहते हुए दोस्तों या परिवार के करीब होने का अहसास दिलाने वाला यह ऐप जितना ज्यादा फेमस हो रहा है उतना ही Whatsapp Security के खतरे भी बढ़ते जा रहे है। क्या आपको पता है, आपकी जरा सी भूल के कारण कोई भी व्यक्ति Whatsapp Account Hack कर सकता है।
हेकर्स व्हात्सप्प के जरिये आपके मोबाइल से व्यक्तिगत ( Personal ) डाटा, फोटो, विडियो और फाइल चोरी कर सकता है। आपके बैंकिंग एप्लीकेशन और सभी अकाउंट के पिन पासवर्ड तक जान सकता है। यहाँ हम आपको व्हात्सप्प सुरक्षा के कुछ ऐसे सुझाव बताने जा रहे है। ये सुझाव आपके मोबाइल फ़ोन की निजी जानकारियों में सेंध लगाने वाले हेकर्स से बचाए रखेगा।
Read also – Whatsapp Par Pattern Lock कैसे लगाए 2 तरीके
विषय-सूची
- 1 Whatsapp Security कैसे बढ़ाये ?
- 2 1. व्हात्सप्प वेब से Whatsapp की Security कैसे बढ़ाये ?
- 3 व्हात्सप्प सुरक्षा के लिए क्या करे?
- 4 2. Whatsapp Security के लिए ऑफिसियल वेबसाइट से App Download करें।
- 5 3. अपडेट वर्शन Whatsapp का इस्तेमाल करे।
- 6 4. Whatsapp पर Unknown नंबर से आये फाइल फोल्डर को खोलने से बचे।
- 7 5. WhatsApp App को Lock कर के रखे।
- 8 6. Privacy Settings से Whatsapp Security बढ़ाये।
- 9 7. Whatsapp Security के लिए Auto Image, Videos Download बंद करे।
- 10 8. अनजान व्यक्ति के नंबर को Block करे।
- 11 9. Whatsapp End to End Encryption चालु करे।
- 12 10. Whatsapp पर File Transfer करते समय सावधानी बरते।
Whatsapp Security कैसे बढ़ाये ?
क्या आप जानते है सबसे ज्यादा Whatsapp Hack करने के लिए ट्रिक कौनसी अपनाई जाती है। शायद आपको जानकर हेरानी होगी की Whatsapp की ऑफिसियल वेबसाइट “व्हात्सप्प वेब” ही हैक होने का सबसे बड़ा कारण बन रहा है। जो लोग Whatsapp Web Website के बारे में नहीं जानते उनका व्हात्सप्प अकाउंट बड़ी आसानी से उनके परिचित या दोस्तों द्वारा हैक कर लिया जाता है।
1. व्हात्सप्प वेब से Whatsapp की Security कैसे बढ़ाये ?
आप अपने मोबाइल के Whatsapp Settings में जाए वहा आपको एक Whatsapp Web नाम का फीचर मिलेगा। इसको ओपन करने पर QR कोड स्कैनर ओपन होगा। अब आप किसी ओर मोबाइल के इन्टरनेट ब्राउज़र या लैपटॉप में व्हात्सप्प वेब को ओपन करे।
इसमें एक पेज ओपन होगा जिसमे एक QR कोड होगा। अब इसे आपके मोबाइल में खुले QR कोड स्केनर से स्कैन करे। लैपटॉप में एक बीप के साथ आपका व्हात्सप्प खुल जायेगा। आप यहाँ से चेटिंग कर सकते है और मोबाइल से व्हात्सप्प में करी गयी हर एक एक्टिविटी को आप लैपटॉप में देख सकते है।
सबसे बड़ी बात यूजर जब तक सेटिंग में जाकर देखेगा नहीं तब तक उसको पता नहीं चलेगा की कोई उसका अकाउंट किसी और डिवाइस में भी यूज़ कर रहा है।
व्हात्सप्प सुरक्षा के लिए क्या करे?
- अपना मोबाइल किसी को भी इस्तेमाल करने के लिए देने से बचे।
- अगर देना ही पड़े तो अपने नजर में रखे की कुछ गड़बड़ तो नहीं कर रहा।
- समय समय पर सेटिंग में जाकर चेक करे व्हात्सप्प वेब लॉग इन तो नहीं दिखा रहा।
- अगर लॉग इन दिखाए तो तुरंत लॉगआउट कर दीजिये।
Read also – Hamraaz app 6.52 download latest version, Hamraaz App Login
2. Whatsapp Security के लिए ऑफिसियल वेबसाइट से App Download करें।
कभी भी किसी दूसरी साईट से कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहिए। इन्टरनेट पर हेकर्स द्वारा अपलोड करे गए बहुत सारे फैक व्हात्सप्प एप्लीकेशन मौजूद है। जिनको इंस्टाल करते ही आपके डेटा चोरी हो जायेगा और मोबाइल में वायरस आ जायेंगे। जब भी डाउनलोड करना हो व्हात्सप्प की ऑफिसियल वेबसाइट या गूगल प्ले स्टोर से करे।
3. अपडेट वर्शन Whatsapp का इस्तेमाल करे।
Whatsapp User Security के लिए हमेशा Alart रहता है। इसलिए अपने यूजर की सुरक्षा के लिए समय समय पर नए सुविधा के साथ नया वर्शन अपडेट करता रहता है। नए वर्शन आने का Notification जब भी आपके स्क्रीन पर दिखे उसको नजर अंदाज न करे। नया वर्शन आते ही उसे अपडेट करना सुरक्षा के लिए बहुत जरुरी है।
4. Whatsapp पर Unknown नंबर से आये फाइल फोल्डर को खोलने से बचे।
कुछ लोग व्हात्सप्प को हैक या क्रेश करने के लिए किसी भी अनजान नंबर से 7MB तक की साइज़ वाले फाइल भेजते है। कभी भी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए ऐसे फाइलो को बिना जाँच परख के डायरेक्ट ना खोले। इस तरह के फाइलो या फोल्डर में वायरस अटेच कर के भेजा जाता है। इन फाइल को खोलते ही ये वायरस आपके फ़ोन में रन करने लगते है। उसके बाद आपके फ़ोन में रखे सभी डाटा और जरुरी जानकारीयाँ हैकर्स के पास चली जाती है।
5. WhatsApp App को Lock कर के रखे।
आजकल सभी मोबाइल फ़ोन में Apps Lock सर्विस पहले से इनस्टॉल आती है। आप इस फीचर से को पैटर्न या पासवर्ड लगाकर लॉक कर सकते है। आजकल Whatsapp Security Lock फीचर आ गया है। जिसके इस्तेमाल से चेटिंग, प्राइवेट मेसेज, फोटो, विडियो और अकाउंट को लॉक लगाकर सुरक्षित कर सकते है। बिना लॉक खोलने का तरीका या पासवर्ड जाने कोई आपके व्हात्सप्प को नहीं देख सकता।
गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन लाकर मौजूद है। अगर आप इनका इस्तेमाल करते है तो ये ओर भी बेस्ट रहेगा, क्यों की इन एप्लीकेशन में बैकअप सुविधा रहती है। आप अपने फ़ोन में फ़ोन में रखे डाटा का बैकअप लेकर ऑनलाइन स्टोर कर सकते है। जब भी फ़ोन ख़राब या चोरी हो जाये तो बैकअप रिस्टोर करके नए फ़ोन में पुराना व्हात्सप्प चेट मेसेज और फोटो विडियो रिकवर कर सकते है।
Read also – Snaptube Kaise Download Karen – How To Use The Snaptube App!
6. Privacy Settings से Whatsapp Security बढ़ाये।
Whatsapp Account को Secure रखने के लिए सेटिंग्स में कई तरह की सुविधा दी गयी है। आप व्हात्सप्प के गोपनीयता सेटिंग्स मे जाकर लास्ट सीन हाईड कर सकते है, प्रोफाइल पिक्चर किसे दिखाना है किसे नहीं ये सेट कर सकते है और इसके अलावा भी बहुत सारे आप्शन है जिनके इस्तेमाल से आप अपना अकाउंट सुरक्षित कर सकते है।
7. Whatsapp Security के लिए Auto Image, Videos Download बंद करे।
Image, Videos और File डाउनलोड होने का आप्शन by default चालु रहता है। सुरक्षा की द्रष्टि से इस सेटिंग्स को बंद कर देना चाहिए। इस सुविधा के चालु होने से आपके whatsapp पर जो भी फोटो, विडियो और फाइल आयेंगे वो सब अपने आप डाउनलोड होते जायेंगे।
अनचाहे डाउनलोड से बिना मतलब के डाटा खर्च होगा और अगर किसी फाइल या फोटो विडियो में वायरस होगा तो वो आपके लिए खतरनाक होगा। व्हात्सप्प के मीडिया सेटिंग्स में जाकर इस Autometic Download को ऑफ कर दीजिये।
8. अनजान व्यक्ति के नंबर को Block करे।
कई बार हमारे Whatsapp पर किसी अनजान व्यक्ति के मेसेज, विडियो या फाइल आते है। अगर कोई हेकर ने पहले साधारण फाइल भेज कर चेक करा है की आपके व्हात्सप्प में ये डाउनलोड होता है या नहीं। अगली बार हो सकता है आने वाली फाइल इमेज में वायरस हो। अनजान नंबर से दुबारा कोई मेसेज न आये उसके लिए उसे ब्लाक करना बेहतर होगा।
- जिस व्यक्ति को ब्लाक करना हो उसके चेट को खोले।
- ऊपर राईट साइड के कोने में 3 डॉट्स को टेप करे उसमे Report Spam और Block का आप्शन मिलेगा।
- इसका इस्तेमाल कर के उस व्यक्ति को ब्लाक कर सकते है।
Read also – Top 20 Interesting Facts About Whatsapp In Hindi
9. Whatsapp End to End Encryption चालु करे।
व्हात्सप्प ने अपने यूजर की security के लिए Encrypted फीचर रखा है। इस फीचर के ऑन रहने से चेटिंग करते समय आपका चेट सिर्फ वही पढ़ पायेगा जिसको आपने मेसेज भेजा है। इसके अलावा कोई भी आपका चेट पर नजर नहीं रख पायेगा। जब भी आप किसी से चेट करते है तो वो चेट Encrypted होता रहता है। वैसे तो ये सुविधा ऑटोमेटिक चालु रहती है। पर किसी वजह से ये बंद है तो Whatsapp Security बढ़ाने के लिए सेटिंग्स में जाकर इस आप्शन को ऑन जरुर करें।
10. Whatsapp पर File Transfer करते समय सावधानी बरते।
व्हात्सप्प पर करीब सभी तरह की फाइल ट्रान्सफर कर सकते है। जैसे फोटो, विडियो, ओडियो, लोकेशन, कांटेक्ट और पीडीऍफ़ फाइल। कोई भी फाइल सेंड करने से पहले चेक कर लीजिये की ये वही फाइल है जिसे आप भेजना चाहते है। कई बार ऐसा होता है की जल्दी में बिना जांचे हम फाइल सेंड कर देते है बाद में पता चलता है की गलत फाइल या प्राइवेट जानकारी की फाइल चली गयी। इसलिए अच्छे से जाँच कर के कोई भी फाइल किसी को भेजे।
Whatsapp Security के लिए सबसे जरुरी बात आप किसी को ज़रूरत से ज़्यादा मेसेज ना करे अगर वो ना चाहता हो तो, झूठ को प्रकाशित ना करे, धमकी, डराने, घृणित और नस्ल या जातीय रूप से अप्रिय व्यवहार वाले मेसेज करने पर आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है। आपके खिलाफ रिपोर्ट होने पर क़ानूनी कार्यवाही हो सकती है।
Read also –