Youtube par sabse jyada dekhe jane wala video – यूट्यूब का उपयोग आजकल सभी लोग करते हैं पर क्या आप जानते हैं वर्तमान में यूट्यूब पर सबसे अधिक देखा गया वीडियो कौन सा है तो इस लेख में हम इसी विषय के बारे में विस्तार से जानेंगे। यूट्यूब ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वेबसाइट है जहां पर करोड़ों अरबों लोग रोजाना वीडियोस देखते हैं ऐसे में यूट्यूब के कुछ ऐसे भी वीडियोस है जो Billions Views पार कर चुके हैं।
लेकिन ज्यादातर लोगों को पता नहीं है कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो कौन सा है और इसके बारे में वह गूगल पर सवाल पूछते हैं कोनसा है ? वर्तमान में यूट्यूब पर सबसे अधिक देखा गया वीडियो कौन सा है ?
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया गाना सी प्रकार के सवाल पूछे जाते है तो अगर आप जानना चाहते हैं यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियोस गाना सांग कौन से है तो इसके बारे में इस पोस्ट में जानेंगे vartman mein youtube per sabse adhik dekha gaya video kaun sa hai।
विषय-सूची
- 1 Vartman mein youtube per sabse adhik dekha gaya video kaun sa hai ?
- 2 वर्तमान में यूट्यूब पर सबसे अधिक देखा गया वीडियो कौन सा है ?
- 3 Despacito Song Details –
- 4 Vartman mein youtube per sabse adhik dekha gaya video kaun sa hai ?
- 5 यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियोस पर कितने Likes हैं ?
- 6 यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला सॉन्ग पर कितने कमैंट्स हैं ?
- 7 Despacito Song Lyrics :-
Vartman mein youtube per sabse adhik dekha gaya video kaun sa hai ?
यूट्यूब के द्वारा कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाए गए हैं जिनके बारे में अगर आप जानोगे तो हैरान हो जाओगे ऐसे ही स्पेनिश सिंगर Luis fonsi तथा Rapper Daddy Yankee द्वारा उनकी आगामी स्टूडियो एल्बम में 12 जनवरी 2017 को एक स्पेनिश गीत को रिलीज करा और उसके म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया।
महज 6 महीने में Despacito Song ने यूट्यूब पर सबसे जायदा देखि जाने वाली वीडियोस को टक्कर देकर पीछे धकेल दिया और youtube views record अपने नाम कर लिया ।
इस गीत को Luis Fonsi Erika ender, और Daddy yankee ने लिखा है और मौरिसियो रेंगफो तथा एन्ड्रेस टॉरेस ने इस गाने में अपना संगीत दिया है ।
और 16 अप्रैल 2017 को दुनिया के मशहूर कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर और luis Fonsi ने Despacito गाने का एक रीमिक्स वर्जन रिलीज किया गया ।
इसने कई देशों में खासकर अंग्रेजी भाषा के क्षेत्रों में गीत के प्रदर्शन को और भी बढ़िया प्रदर्शन दिया। आपको जानकर हैरानी होगी यह गीत 46 देशों के संगीत सूचि में एक नंबर पर रहा हैं और उसके दस अन्य देशों के शीर्ष 10 में इसने जगह बनायी ।
वर्तमान में यूट्यूब पर सबसे अधिक देखा गया वीडियो कौन सा है ?
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियोस गाना Despacito है जो 2016 को रिकॉर्ड किया गया और 12 जनवरी 2017 को रिलीज किया गया हैं इस गाने का वीडियो सांग आप निचे देख सकते हैं ।
Despacito Song Details –
Vartman mein youtube per sabse adhik dekha gaya video kaun sa hai ?
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला गाना Despacito Song यूट्यूब पर 20, January 2021 दिनाक की मुताबिक 7,169,214,259 बार देखा गया हैं।
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियोस पर कितने Likes हैं ?
March 28, 2020 के अनुसार यूट्यूब के सबसे जायदा देखे जाना वाला गाना Despacito को youtube पर 42 Millions Likes मिले हैं और 4.4M पर इसे dislike करा गया हैं ।
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला सॉन्ग पर कितने कमैंट्स हैं ?
यूट्यूब के सबसे जायदा देखे जाने वाला गीत desapcito पर 3,894,400 Comments करे गए हैं ।
Youtube par sabse jyada like kiske hai ?
क्या आप जानते है Youtube par sabse jyada like kiske hai तो हम आपको बताते है यूट्यूब पर सबसे जायदा लिखे की जाने वाली वीडियो Despacito है इसपर 44 मिलियंस लाइक्स है
Despacito Song Lyrics :-
दोस्तों उम्मीद है इस लेख में आपको निम्नलिखित सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे कि वर्तमान में यूट्यूब पर सबसे अधिक देखा गया वीडियो कौन सा है youtube par sabse jyada dekhe jane wala video युटुब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला गाना या यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला सॉन्ग और यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला गीत कौन सा है।
अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और साथ ही अपने फीडबैक कमेंट करके जरूर साझा करें ।
Popular Posts –