Youtube Se Paise Kaise Kamaye – जब बात आती है Online पैसे कमानें की तो भला Youtube को कौन भूल सकता है. जहाँ Blogging Online पैसे कमानें के मामले में पहले स्थान पर आता है,
वहीं Youtube दुसरे स्थान में. लेकिन आगर आप Youtube में अच्छी तरीके से मेहनत करते हैं तो आप Blogging को भी पीछे छोड़ सकते हैं. क्योंकि यहाँ पर Blogging के मुकाबले SEO में कम मेहनत करनी पडती है.
तो चलिये जानते हैं की Youtube se Paise kaise kamaye?नमस्कार दोस्तों मैं आपका स्वागत करता हूँ आज के एक और Interesting से Topic में youtube channel se paise kaise kamaye? जैसा की हम सभी जानते हैं
की Youtube दुनिया का दुसरे नम्बर का सबसे बड़ा Search Engine है.ओर यहाँ पर हर महीनें 2 Billion से भी ज्यादा Visitor आते हैं तो इससे होनें वाली income के बारे में आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं.
जब बात आती है Online पैसे कमानें की तो भला Youtube को कौन भूल सकता है. जहाँ Blogging Online पैसे कमानें के मामले में पहले स्थान पर आता है,
वहीं Youtube दुसरे स्थान में. लेकिन आगर आप Youtube में अच्छी तरीके से मेहनत करते हैं तो आप Blogging को भी पीछे छोड़ सकते हैं.
क्योंकि यहाँ पर Blogging के मुकाबले SEO में कम मेहनत करनी पडती है. तो चलिये जानते हैं की Youtube se Paise kaise kamaye?
Youtube से पैसे कमानें के बारे में आपको Motivate करनें के लिए आपको बता दूँ की T-Series जो का इंडिया का No. one Youtube Channel ने 2018 में 720 Crore की Incone की थी.
आज के समय में लोगों को कुछ भी जानने, सीखनें, और मनोरंजन जैसे चीजों के लिए Youtube, या Google का सहारा लेते हैं. इसे में अगर आप उन्हें वो दे सकते हैं जिसकी उन्हें जरूरत है. तो आप भी Online अच्छी खासी Income कर सकते हैं.
Read also – Youtube Subscriber बढ़ाने के 21 तरीके दमदार
विषय-सूची
Youtube Se Paise Kaise Kamaye ?
हालाँकि हमनें Youtube के बारे में कुछ दिनों पहले एक article लिखा था. जिसमें हमनें बात की थी की Youtube Channel कैसे बनायें? अगर आप Youtube से पैसे कमाना चाहते हैं.
तो यह Post आपके लिये बहोत जरूरी हैं. क्योंकि आप बिना Youtube channel के Youtube से पैसे नहीं कमा सकते. तो इस Artical को पढनें से पहले दिये गये लिंक पर click करके Youtube Channel बनानें के बारे में जरूर जानलें.
तो दोस्तों बहुत हो गया प्रवचन अब बात करते हैं की Youtube se paise kaise kamaye?
1. Advertising
जैसा की Youtube Google का Product है. और हम सभी जानते हैं की Adsense भी Google का ही Product है. दोनों में फर्क इतना है की Youtube में Video Upload किये जाते हैं , और Adsense के माध्यम से Ad चलाये जाते हैं.
कहनें का मतलब यह हैं की जब कोई Video Youtube में Play किया जाता हैं तो उस Video में चलनें वाली Ad, Google Adsense की होती हैं. जो की Youtube से पैसे कमानें के लिए सबसे most Impotent तरीका है.
- Youtube से पैसे कमानेंके लिये सबसे पहले आपको अपनें Youtube Channel को Adsense से Monetize कराना होगा. Monetization के लिए आपको अपनें Channel में 1000 Subscriber और 4000 Hours का Watch time पूरा करना होगा. जिसके लिए आपको 12 Months का Time दिया जायेगा. अगर आप youtube के इस Ruls को पूरा नही कर पते तो आपका चैनल Monetize नहीं होगा.
- जब आपके 1000 Subscriber और 4000 hours watch time पूरा हो जाये तो उसके बाद आपको अपनें Youtube Channel की setting में जाना हैं और वहांसे monetization enable को enable करना है.
- साथ ही आपका Adsense Account भी होना चाहिए जिसके लिए आप Gmail की ID से Login करके Adsense Account Create कर सकते हैं.
इतना करनें के बाद आपके Youtube Video में Ad आना शुरू हो जाएँगी. आपके विडियो जितना ज्यादा देखे जायेंगे उतनी आपकी earning होगी.
Read also – 5 Best Youtube Video Download karne Wala App
2. Affiliate Marketing-
Blogging की तरह आप Youtube में भी Affiliate Marketing कर सकते हैं. जिसके लिए आप किसी Product को अपनें Youtube Channel के माध्यम से Promote कर सकते हैं. और उस Product का Affiliate link निचे Description में दे सकते हैं.
Affiliate marketing से आप अच्छी खासी Income कर सकते हैं.
Affiliate Marketing के बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ें Affiliate Marketing क्या है? इस पोस्ट को जरूर पढ़ें.
3. Super Chat
Youtube से पैसे कमानें के लिए Super Chat एक बहोत अच्छा तरीका हैं. लेकिन Super Chat उन लोगों के लिए है जो Live Stream करते हैं.
Live Stream से मतलब जैसे की अगर आपनें Youtube में कोई Gammeing Channel देखा हो, जो किसी Game को Live खेल रहा हो और commentary कर रहा हो. Example के लिए मैं यहाँ Cherry minati के बारे में बताऊंगा जो की Live Stream करते हैं.
जब भी कोई Youtuber Live Stream करता है तो उनके जो भी Visitor होते हैं उन्हें Youtube में Super Chat करनें का Option मिलता है. जिसमें Visitor Rs. 20 से लेकर जितना चाहें उतना उतना Amount अपनें Creator को दे सकते हैं.
Super Chat वाले Option को Open करनें के लिए आपको पहले Youtube Studio को Open करें और वहाँ पर Monetization के Option के अंदर आपको Super chat का Option Open करनें का होगा.
Read also – Youtube Videos Thumbnail Download Kaise Kare
4. Merchandise –
Merchandise उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है जिनका Youtube Channel ज्यादा Popular हो चूका है. लेकिन Merchandise क्या है ? तो जब आपका Channel ज्यादा famous हो जाता है
तो जाहिर सी बात है की आपके fan भी ज्यादा होंगे जिन्हें आप चैनल के नाम से कुछ Product बेंच सकते जैसे की ( किसी T-Shirt में चैनल का नाम या Logo, कोई Coffee Mug जिसमें आपके Channel का logo या Name Print किया हो.
इन Merchandise को बचनें के लिये Youtube भी नें भी फीचर दिया हुआ है. इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट बनाकर भी इन्हें बेंच सकते है.
5. Channel memberships –
Youtube से पैसे कमानें के लिए Channel menberships एक बेहतर तरीका है. लिकिन इससे पैसे कमानें के लिये आपको थोडा समय लग सकता है. क्योंकि यह फीचर्स तभी मिलता जब आप कुछ ज्यादा आपके कुछ ज्यादा Subcriber हो जाते हैं.
आपके जो भी फेन आपसे जुड़ना चाहते हैं वो इस फीचर्स की मदद से आपसे जुड़ सकते हैं लेकिन आपसे जुडनें के लिए उन्हें पैसे देनें होते हैं. आपके Subcriber आपको 59 रूपए से लेकर 2800 रूपए प्रति माह दे सकते हैं.
Read also – Youtube Channel Custom URL Kaise Set Kare
6. YouTube Premium Revenue –
YouTube Premium Revenue खासतौर पर उन Visiter के लिये है जो विडियो को बिना किसी Ad के देखना चाहते हैं. जब कोई User Youtube Premium को Activate करता है
तो उसे उसके प्रति माह कुछ पैसे देनें होते हैं. जिससे यह फायदा होता हैं की User जो भी Video देखेगा उसे कुछ अलग से सुवधाएँ दी जाती हैं. जैसे की Video में Ad नही आयेंगी,
किसी भी जिस चैनल को यूजर के Subcriber किया हुआ होगा जबी उस चैनल में कोई Video Publish होनें वाली होगी तो उसका Notification User को पहले ही मिल जायेगा, Youtube Video को Download करके बिना Internet के भी देख सकता हैं, etc.
और इसका फायदा Creator को कुछ इस तरह से होता है की यूजर जब Premium membership join करनें के लिए जो भी Pament करता है. उसका कुछ हिस्सा Creator को को भी मिलता है.
तो दोस्तों ये थे कुछ तरीके की आप Youtube se paise kaise kamaye? अब बात करते हैं की आपको Youtube से पैसे कमानें के लिए किन – किन चीजों की जरूरत पड़ेगी?
Read also – Gen You YouTube : Download YT Videos For Free & best Altranative
Youtube से पैसे कमानें के लिए किन – किन चीजों की जरूरत पड़ेगी?
Youtube से आप महीनें में अच्छी खाशी कमायी कर सकते हैं. लेकिन आपको यह पता होना चाहिये की आपको Youtube से पैसे कमानें के लिए किन चीजों को जरूर पड़ेगी.
- सबसे पहले तो आपको अपना Youtube Channel बनाना होगा क्योकि आप इसके बिना Youtube से कमाई कर ही नही सकते. तो Youtube Channel कैसे बनायें? इसके बारे में मैंने एक पोस्ट लिखी थी जिसके बारे में मैं आपको पहले ही बता चूका हूँ.
- अपनें Video Record करनें के लिए आपको एक कैमरा या आप अपनें फोन से भी विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. कोसिस करें की आप जो भी विडियो Upload करें वो कम से कम 720p के होनें चाहिये.
- अपनी Voice को Record करनें के लिए आपके पास एक Mic होना चाहिये कोसिस यही करें की आप आवाज Clear हो.
- और सबसे ज्यादा Importent है Internet Connection क्योकि इसके बगैर तो आप कुछ भी नहीं कर सकते.
- पांचवी चीज अगर आप room में Video रिकॉर्डिंग करते हैं तो कुछ Lighting जरूर करलें.
Read also – Youtube Se Audio Video Download Kaise kare
Conclusion –
तो दोस्तों यहाँ मैंने लगभग उन सभी तरीकों के बारे में बात की है जिन्हें अपनाकर आप Youtube से पैसे कमा सकते हैं. उम्मीद करता हूँ की अब आप अच्छी तरह से समझ गये होंगे की Youtube se Paise kaise kamaye? और यह पोस्ट आपके लिये Helpful भी होगी.
Read also –