दोस्तों क्या आपको पता है Mobile Se Bank Balance Kaise Check Karte Hai. चलिए आज हम आपको अपने फ़ोन से बैंक अकाउंट का बैलेंस देखने का तरीका बताते है. हम सब स्मार्ट फ़ोन से अब कई जरुरी काम घर बैठे ही होने लगे है. इंटरनेट बैंकिंग से लेकर ऑनलाइन शोपिंग तक अपने मोबाइल पर कर सकते है.
इस छोटे से डिवाइस ने लोगो की जिंदगी बहुत आसान बना दी है. इससे हम अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस देखने से लेकर पैसे ट्रान्सफर, रिचार्ज और बिल पेमेंट का काम पल भर में निपटा सकते है.
यहाँ हम आपको 1 मिनट में मोबाइल से HDFC, ICICI, BOB, PNB, AXIS, Union, SBI बैंक खाते का बैलेंस चेक कैसे करते है? इसके बारे में बतायेंगे. हम सभी जानते है की नोट बंदी के बाद से ही सरकार की तरफ से Digital Payment System or Cashless Transaction को बढ़ावा दिया गया था.
बैंको में भीड़ कम हो इसलिए ग्राहकों को बहुत सारी ऐसी सुविधाए दी गयी, जिससे ग्राहक घर बैठे UPI और Internet Banking की मदद से बैंक सम्न्धित अपने सभी काम कर ले. किसी भी खाता धारक को जरुरी से जरुरी काम के लिए भी वह ना जाना पढ़े.
पहले हमे अपने Bank Account में जमा रकम पता करने के लिए पासबुक लेकर बैंक में जाना पड़ता था. अब ऐसा नही है अब आपको कही जाने की कोई जरुरत नहीं है. यह काम घर या अपने शहर से बाहर होते हुए भी कर सकते है. अपने छोटे से मोबाइल पर बस एक मैसेज या कॉल द्वारा बैंक में जमा पैसा जान सकते है.
Read also – Pan Card Ka Number Check Kaise Kare Asaan tarika
विषय-सूची
- 1 Phone Mobile Se Bank Balance Kaise Check Kare?
- 2 Mobile Se Online Bank Balance Check Karne Ka Tarika
- 3 1. SBI Bank
- 4 2. Punjab National Bank
- 5 3. ICICI Bank
- 6 4. Axis Bank
- 7 5. Andhra Bank
- 8 6. Bank of Baroda
- 9 7. HDFC Bank
- 10 8. Yes Bank
- 11 9. Union Bank of India
- 12 10. UCO Bank
- 13 11. Vijaya Bank
- 14 12. IDBI Bank
- 15 13. Canara Bank
- 16 14. Karnataka Bank
- 17 15. Allahabad Bank
- 18 16. Dhanlaxmi Bank
- 19 17. Bank of India
- 20 18. Syndicate Bank
- 21 19. Kotak Mahindra Bank
- 22 20. Bharatiya Mahila Bank
- 23 21. Central Bank of India
- 24 22. Indian Bank
Phone Mobile Se Bank Balance Kaise Check Kare?
अगर आपको bank balance check karna hai, तो सबसे पहले एक बात का ध्यान रखे आपका मोबाइल नंबर खाते से लिंक होना चाहिए. बैलेंस देखने के लिए साधारण या एंड्राइड फ़ोन होना चाहिए जिसमे एकाउंट से जुडी सिम चालू हो.
यहाँ दिए गए सभी स्टेप्स बिना रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर के वर्क नहीं करेंगे. रजिस्टर्ड नंबर द्वारा आप अपने खाते का बैंक बैलेंस देख सकते है. पर किसी दुसरे का बैलेंस चेक नहीं कर सकते.
Mobile Se Online Bank Balance Check Karne Ka Tarika
1. SBI Bank
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI का Balance Enquiry टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल करके या मेसेज द्वरा कर सकते है. सबसे पहले आपको अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर ये सुविधा एक्टिवेट करवानी होगी.
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ये मेसेज लिखे REG<space>Account number और इसको 9223488888 पर सेंड करे.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर बैलेंस पता करने की सुविधा चालू हो गयी उसका एक मेसेज आएगा.
- इस मेसेज के आने के बाद 09223766666 नंबर पर मिसकॉल करके बैंक बैलेंस जान पाएंगे.
- अपने मोबाइल पर मेसेज बॉक्स में “BAL” लिखकर 09223866666 पर मेसेज करे.
- आपको एक SMS प्राप्त होगा उसमे आपके खाते में कितना पैसा है उसकी डिटेल्स मिलेगी.
2. Punjab National Bank
- PNB का Balance चेक करने के लिए सबसे पहले टोल फ्री नंबर 18001802222 पर कॉल करे.
- कस्टमर केयर से बात करके मिस्स्ड कॉल से बैंक बैलेंस पता करने की सर्विस एक्टिवेट करवाए.
- सर्विस चालु होने पर 01202490000 पर मिस कॉल देकर PNB Account Balance देखे.
3. ICICI Bank
- कुछ बैंको में और आई सी आई सी आई बैंक में सभी सुविधा रजिस्टर्ड नंबर पर पहले से एक्टिवेट होती है.
- ICICI के लिए 02230256767 पर मिस्काल करे.
- ICICI Mini statement देखने के लिए 02230256868 पर कॉल करे.
4. Axis Bank
- Balance : 18004195959,
- Mini Statement : 18004196969
5. Andhra Bank
09223011300
6. Bank of Baroda
- 09223011311
- 8468001111
7. HDFC Bank
- Balance 18002703333
- Mini Statement 18002703355
8. Yes Bank
- 09840909000
9. Union Bank of India
- 09223920000,
- 09223921111
10. UCO Bank
- 09278792787
11. Vijaya Bank
- 18002665555
- 18002665556
12. IDBI Bank
- 18008431122
- 18008431133
13. Canara Bank
- 09015483483
- 09015734734
14. Karnataka Bank
- 8004251445
- 18004251446
15. Allahabad Bank
- 09224150150
16. Dhanlaxmi Bank
- 08067747700
17. Bank of India
- 09015135135
18. Syndicate Bank
- 09664552255
- 08067006979
19. Kotak Mahindra Bank
- 18002740110
20. Bharatiya Mahila Bank
- 09212438888
21. Central Bank of India
- 09222250000
22. Indian Bank
- 09289592895
दोस्तों अभी आपने जाना Mobile Se Bank Balance Kaise Check Kare. कॉल करके बैंक खाते में जमा पैसे पता करने के अलावा USSD Code से बैंक बैलेंस चेक होता है. इसकी स्टेप्स हम आपको हमारी अगली आर्टिकल में बताएँगे. इस जानकारी से सम्बंधित अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट कर सकते है. “हमसे जुड़े रहने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक जरुर करे“.
Read Also –