HDFC Bank Net Banking: दोस्तों आज के इस Article में हम आपको HDFC Bank में Online Net Banking को Register/Activate करना सिखाएँगे। तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो इस Post को अंत तक पूरा पढ़ें। जैसा की आप सभी जानते ही हैं कि ज़्यादातर बैंकों में अब Online Net Banking को Activate किया जा सकता है और उन्हीं बैंकों में से एक HDFC Bank भी है।
अगर आपने अभी तक HDFC Bank Net Banking को Activate नहीं किया है तो आपको यह काम जल्द से जल्द कर लेना चाहिए। क्योंकि HDFC Bank की ज़्यादातर Facilities Online मौजूद हैं। इसलिए दोस्तों जितना जल्दी हो सके अपने HDFC Bank Account में Net Banking को Activate कर लें। क्योंकि इससे आपको काफी लाभ पहुँचेगा और आपका कीमती समय भी बर्बाद होने से बचेगा।
एक बार Net Banking को Activate कर लेने के बाद आप बहुत से काम Online कर सकते हैं। जैसे – Online HDFC Bank Account में Aadhaar Card को Link करना , Online New Cheque Book के लिए Apply करना , Online HDFC Bank Account में Insta Alert Facility को Activate/Deactivate , आदि।
Read also – Mobile Se Bank Balance Kaise Check Kare SBI, ICICI, HDFC, BOB Bank
विषय-सूची
HDFC BANK NET BANKING FEATURES.
HDFC NetBanking मे आपको कई विशेषताएं की सुविधाए मिलती है जो आपके लिए अपने Saving Bank Account के हर Transactions पर नजर रखने की सुविधा भी देता है. इसीप्रकार के नीचे दीये गये कई सुविधाएं(Benefits) हैं जो HDFC Bank Net Banking आपको प्रदान करती हैं.
- HDFC Bank Account Balance चेक कर सकते है.
- कमसे कम १ महिना और ज्यादा से ज्यादा 5 साल तक के Transactions आप HDFC NetBanking से देख और Download कर सकते है.
- Fixed Deposit, Recurring Deposit Account खुलवा सकते है.
- NEFT Online Fund Transfer कर सकते है.
- RTGS Online Payment आसानी से कर सकते है.
- HDFC Bank To Other Bank Fund Transfer कर सकते है.
- Credit Card Details Check भी कर सकते है और HDFC Credit Card bills भी भर सकते है.
- Credit Card Net Banking की मदत से Balance भर सकते है.
- Bill Payment, Mobile Recharge, Dish TV Recharge जैसे Payments HDFC NetBanking से कर सकते है.
- अपने पसंद के Mutual Fund को Select की आजादी भी देता है HDFC Internet Banking.
- Travel Tickets, Bus Tickets, Air Tickets भी बुक कर सकते है.
- Pan Card Details Updation, Income Tax payments कर सकते है.
- Vertual Cards, Gift Card जैसे Cards बनाकर Online Shopping के लिए कही भी इस्तेमाल कर सकते है.
- HDFC Loan Details भी आप HDFC Bank Net Banking की मदत से चेक कर सकते है.
इसप्रकार की कई सुविधाए आपकी HDFC Bank Net Banking मे देती है. मगर इसके लिए आपको अपने HDFC Bank की User ID/ Customer ID पता होनी ज़रूरी है। इसे आप चाहें तो अपनी Passbook में भी देख सकते हैं।
अपनी User ID/Customer ID पता होने पर आप आसानी से HDFC Bank Net Banking को Activate कर पाएँगे। तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको HDFC Bank में Online Net Banking को Activate/Registered करना सिखाते हैं।
Read also – HDFC Full Form in Hindi – What is HDFC Bank?
HDFC net banking kaise Chalu kare –
HDFC Bank Net Banking को Online Activate करने के लिए आपको अपना बैंक Registered Mobile Number, Active Debit Card के साथ उसका पिन पता होना ज़रूरी है। क्योंकि उसके द्वारा ही आप अपने HDFC Bank Net Banking के IPIN (Net Banking Password) को Generate कर पाएँगे अन्यथा नहीं।
फिर उसके बाद अपनी User ID और IPIN से HDFC Bank Net Banking में Login कर सकेंगे। अपना New IPIN Generate करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
HDFC net banking kaise Chalu kare
Step 1. सबसे पहले इस Link को Click करें
Step 2. उसके बाद अपने HDFC Bank की User ID/Customer ID को Enter करके GO Button पर Click करें।
Step 3. अब Authentication With OTP And Debit Card डीटेल्स को Select करके Continue Button पर क्लिक करें।
Step 4. इसके बाद अपना Registered Mobile Number डालकर Continue Button पर Click करें।
Step 5. अब अपने Registered Mobile Number पर आए हुए OTP को Enter करके Continue Button पर Click करें।
Step 6. अब आपको अपने Debit Card Number का चुनाव करना होगा जोकि आपके Bank Account से Link हुआ है।
Step 7. अब ATM PIN और Expiry Date डालकर New IPIN Set करें और फिर Confirm बटन पर Click करें।
Step 8. अब आप HDFC Bank Net Banking के लिए Register हो जाएँगे और फिर User ID और IPIN से आप Login कर पाएँगे।
तो प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से HDFC Bank में Net Banking को Online Register/Activate कर सकते हैं।
Read also – Mobile Se Bank Balance Kaise Check Kare SBI, ICICI, HDFC, BOB Bank
ATM से HDFC NETBANKING ACTIVATE कैसे करे?
- पास के कोई भी HDFC Bank ATM पर जाइये.
- ATM मे आपका HDFC Bank Debit Card Number और ATM PIN दर्ज करिए.
- Screen पर “Other Option” दिखाई देगा उसपर क्लिक कीजिये.
- ‘NetBanking Registration’ को चुनिए.
- Confirm पर Click कीजिये.
- अगले 7-15 दिनों मे IPIN आपके पते पर भेज दिया जायेगा जिसके प्राप्त होने पर आप HDFC Bank Net Banking Login कर सकते है.
HDFC BRANCH की मदत से OFFLINE HDFC BANK NET BANKING REGISTRATION कैसे करे?
- बैंक की Official Website से HDFC NetBanking Registration Form Download करिए.
- Net Banking फॉर्म को सही-सही भरिये और ब्रांच अधिकारी के पास Aadhar और Photo के साथ जमा करिए.
- अगले 1 से 2 सप्ताह मे IPIN आपके पते पर प्राप्त हो जायेगा.
Phone Call करके “PHONEBANKING” से HDFC NETBANKING REGISTER कैसे करे?
- बैंक को Phone Banking Number जो आपके शहर के लिए दिए गए है उस पर Phone करिए.
- आपसे आपके Customer ID की जानकारी, Debit Card डिटेल्स और ATM PIN पिन पूछा जायेगा वह Verify करना है.
- Telephone Identification Number (TIN) प्राप्त करिए.
- HDFC Phone Banking Representative आपकी NetBanking Registration Request को आगे Forward कर देंगे.
- अगले 5-15 दिन के अन्दर आपके address पर Internet Banking Password (IPIN) भेज दिया जायेगा.
Read also –