क्या आप जानना चाहते है की what is affiliate marketing in Hindi की affiliate marketing क्या होती है तो आप अभी एकदम सभी जगह पर है
दोस्तों affiliate marketing एक sels marketing के ही जैसा होता है जिसमे हमे किसी भी product के बारे में अपनी जानकारी के मुताबिक लोगो को बताना होता है
यदि हमारे द्वारा बताये गए किसी भी प्रोडक्ट को ग्राहक के द्वारा खरीद लिया जाता है तो हम बदले में हमे अच्छा कमाई होती है जो की उस product के sels price का कुछ प्रतिशत होता है
इसके लिए हमे किसी भी एक कंपनी के द्वारा affiliate program में partner बनाना होता है जिनके बारे में हमने आगे उल्लेख किया है
Read also – Affiliate Marketing Website Kaise Banaye 2022
विषय-सूची
- 1 What is affiliate marketing in Hindi
- 2 How to make money with affiliate marketing in Hindi
- 3 Step One –
- 4 Step Two –
- 5 Step Three –
- 6 Step Four –
- 7 Step Five –
- 8 Top Affiliate Marketing Website –
- 9 1. Best E- Commerce Affiliate program
- 10 2. Best Travel Affiliate Programs
- 11 3. Top Dating Affiliate Programs
- 12 4. Top Web Hosting Affiliate Programs
- 13 5. Best Educational Affiliate Programs
- 14 6. Best Gaming Affiliate Programs
- 15 7. Online Marketing Tools Programs
What is affiliate marketing in Hindi
affiliate marketing में marketing word ये साफ़ जाहिर करता है की इसमें हमे किसी product या company का प्रचार करना होता है
दोस्तों आज के समय में online shopping की अच्छी boom है जो की दिन बा दिन बढ़ती ही जा रही है क्युकी customer के पास अच्छी खासी product की list जो की अलग अलग variety में होता है
जिससे customer अपने बजट में अच्छे से अच्छे product को purchase भी कर लेता है
किन्तु दोस्तों यहाँ पर एक चीज है जो की online buyer को नहीं मिल पाती है वो है सही सुझाव जिससे की ग्राहक अच्छे अच्छे प्रोडक्ट को आसानी से ढूंढ सके
इसके साथ ही ग्राहक को online shopping के दौरान एक problem और create होती है वो है “confusion” जी हां अपने एकदम सही पढ़ा है
ग्राहक के पास जब एक बड़ी list में product दिखते है तो ग्राहक बिलकुल ही confuse रहता है की वह किन product को buy करे और किस product को छोड़ दे
तो ऐसे में ग्राहक को सही product का जल्द चुनाव करने के लिए उसे एक guidance यानी influencer की आवशयकता होती है जो की उन्हें कम से कम समय में जल्द से जल्द एक अच्छे product का चुनाव करने में ग्राहक की मदद करता है।
जिसे हम सेल्समैन या affiliate marketer के रूप में भी जानते है
Read also – 500+ Affiliate Marketing Whatsapp Group Links
How to make money with affiliate marketing in Hindi
दोस्तों यदि आप भी अन्य लोगो की तरह affiliate marketing के जरिये पैसा बनाना चाहते है तो यह आपका सबसे सही निर्णय है क्युकी internet की दुनिया में सबसे अच्छी कमाई का स्रोत अगर कुछ है तो वह एफिलिएट मार्केटिंग ही है
दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कुछ steps follow करने होंगे जिनके बारे में हमने नीचे चर्चा किया है आप चाहे तो उन्हें फॉलो कर सकते है
Step One –
आपके लिए सबसे पहला स्टेप है की आप अपने लिए एक अच्छा सा product का चुनाव करे जिसके जरिये आप अपने affiliate marketing business की शुरुआत कर सके
इसमें आप fashion, electronic gadgets, Home appliance, Health product, और Toys , Gift जैसे items में से किसी एक का चुनाव कर सकते है
किन्तु ध्यान रहे आप उसी categories के product का चुनाव करना चाहिए जिसमे आपकी knowledge अच्छी हो तभी आप अपने ग्राहक को सही information देकर उस product को purchase करने के लिए motivate कर सकते है
Step Two –
इस चरण में आपको आपके affiliate product के लिए एक platform तैयार करना होगा जहा से आप अपने product के information को customer के साथ साँझा कर सके
इसके लिए आपको एक blog बनाना होगा जिसका सबसे कदम है की आप उसके लिए एक domain name purchase करे जो की आपको आपके product से मिलता जुलता होना चाहिए
उदहारण के लिए यही मुझे baby toys के लिए affiliate करना है तो मै अपने उस ब्लॉग के लिए besttoy.com जैसे domain का चुनाव करूँगा
जो की हमारे blog के SEO के लिए best होगा जिसके कारण हमारे ब्लॉग का ranking जल्द boost होगी।
Step Three –
अब आपको आपके ब्लॉग के लिए एक अच्छा hosting चाहिए जिसे आप कई वेबसाइट के द्वारा खरीद सकते है किन्तु अच्छी होस्टिंग भी आपके blog के SEO में help करता है जिसके कारण ही आपका business boost होगा
आप चाहे तो इन hosting provider से अपने ब्लॉग के लिए hosting खरीद सकते है।
1. A2 hosting
2. Blue hosting
यह सबसे बेहतरीन hosting provider कंपनियों में से एक है जिसमे से मेरी यह website A2 Hosting पर host है
Step Four –
दोस्तों अब बारी आती है आपको अपने ब्लॉग को setup करना जिसमे से सबसे पहले अपने hosting provider account में login होकर अपने domain को उस hosting के साथ जोड़ देना चाहिए
अब आपको अपने blog में WordPress को install कर देना चाहिए जिसके बाद आपको एक अच्छा theme जो की free of cost होने के साथ ही optimized हो।
theme install करने के बाद ही आपको कुछ plugin भी install करना होगा जो की इस तरह से है
- Yoast SEO.
- Google kit.
- WP Form.
- WP Rocket.
दोस्तों इन सभी प्लगइन का अलग अलग काम होता है ये सभी plugin को install करके इनका इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा
Read also – Youtube Channel Topic Ideas in Hindi ? Topic idea 2022
Step Five –
दोस्तों अब यह आखिरी चरण है जिसमे आप अपने छूने हुए प्रोडक्ट के बारे में लिखेंगे और उसे अपने एफिलिएट खाते से जोड़ देंगे जिससे की आपके ग्राहक जब आपके द्वारा दिए गए product को buy करेंगे तो आपको उसके बदले में commition मिलता है जो की अलग अलग product के लिए अलग अलग rate होता है
यह कमीशन 1 प्रतिशत से लेकर 10 प्रतिशत तक होती है
दोस्तों अब बारी आती है की आखिर वह कौन सी कम्पनी है जहा हम अपने affiliate account को open कर सके , तो दोस्तों हमने इसके लिए आपको नीचे कई अलग अलग website के बारे में बताया है
आप इन्हे भी देख सकते (affiliate marketing in Hindi) है
Top Affiliate Marketing Website –
दोस्तों सभी website एक दूसरे से बहुत ही बेहतर है और जिनका commission भी अलग अलग है हमने नीचे इनके बारे में कुछ जानकरी दी है
आप इन्हे भी देख सकते है
1. Best E- Commerce Affiliate program
- CJ affiliate
- Shareasale
- Amazon Associates.
- Ebay Partner Network.
- Clickbank
2. Best Travel Affiliate Programs
- Travelpayouts
- Skyscanner
- Agoda
- Booking.com
- Airbnb
- Tripadvisor
Read also – Top 5 Tarike Whatsapp से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका हिंदी में
3. Top Dating Affiliate Programs
- Cupid media
- People media
- Match.com
- Eharmony
- EliteSingles
4. Top Web Hosting Affiliate Programs
- WPengine
- Liquid web
- Cloudways
- Siteground
- Kinsta
5. Best Educational Affiliate Programs
- Coursera
- Udemy
- Skillshare
- DIY.org
- Teachable
6. Best Gaming Affiliate Programs
- Razer
- Logitech
- Alienware
- Nvidia
- Microsoft
7. Online Marketing Tools Programs
- GanttPRO
- PromoRepublic
Read also –