What is Google Drive In Hindi – आज के टाइम में हर किसी के लिए उसका data बहुत ही जरुरी होता है ! चाहे वो उसके birthday की photos हो या फिर किसी की कोई important file. ऐसे में हर इंसान चाहता है की उसका data किसी ऐसी जगह पर safe रहे जहा से वो उसे जब मर्ज़ी निकाल सके ! अगर आप भी ऐसे ही किसी tool के बारे में जानना चाहते है तो यह article आपके लिए ही है ! तो आइये जानते है ऐसे ही tool के बारे में जिसका नाम है
Read also – Google ka Scientific Naam Kya Hai ?
विषय-सूची
गूगल ड्राइव (Google Drive) क्या है ?
गूगल ड्राइव google के द्वारा बनायीं गयी एक सर्विस है जो की आपका डाटा online cloud storage पर सेव करती है ! जिससे आप अपना डाटा बिना अपने मोबाइल या कंप्यूटर का space फुल किये बिना रख सकते है ! और जरुरत पड़ने पर दुनिया के किसी भी कोने से इसे निकाल सकते है !
आपके files,photos,vidios के आलावा य आपको microsoft के word document,slide और spreadsheet की भी सुविधा देती है ! जिस पर आप अपना जरूरी डाटा ड़ाल सकते है ! आप इसे बिना किसी external hardware के share भी कर सकते है !
Read also – IMEI Number Kya Hai – Kaise Pata Kare in Hindi
Google drive क्यों use करे
आज के समय में जिस तरह से लोगो के डाटा की importance बढ़ रही है उसको देखते हुए यह users को google drive एक ऐसा platform देता है जहा पर आप अपने डाटा को बिना किसी झिझक के रख सकते है !
google drive आपको 15 gb free storage देता है ! जहा पर आप अपना किसी भी प्रकार का डाटा रख सकते है !और क्युकी यह google का product है तो आपको अपने डाटा के प्राइवेसी की फ़िक्र करने की कोई जरुरत नहीं है !आप आराम से अपना डाटा google drive पर store कर सकते है और जरुरत पड़ने पर दुनिया के किसी भी कोने से इसे निकाल सकते है !
Read also – Top 100 +Best Google apps for android
Google Drive कैसे Use करे ?
google drive को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है ! अगर आप android mobile यूज़ करते है तो आपको google drive pre installed मिलता है ! जिसमे आप अपने gmail account का पासवर्ड और id डाल के इसे यूज़ कर सकते है !या फिर यहाँ click करे Google Driveइस लिंक को ओपन करने के बाद आपको go to google drive पर क्लिक करना है इसके बाद अपना gmail Id और Password डाल कर लॉगिन करे और आपका google drive data अपलोड करने के लिए तैयार है !
Drive का Space कैसे बढ़ाए
जैसा की हम पहले ही बता चुके है की google drive आपको 15 gb का स्पेस बिलकुल फ्री देता है , पर अगर आप इस space को बढ़ाना चाहते है तो आप इसे बढ़ा सकते है !
Google Drive Subscription Pricing –
- * 130 per month 100GB storage.
- * 210 per month 200GB storage.
- * 650 per month 2TB storage.
- * 6500 per month 10TB storage.
- * 13000 per month 20TB storage.
- * 19500 per month 30TB storage.
Read also –