दोस्तों Internet की एक अँधेरी दुनिया जिसके बारे में आम इंसानों को कुछ भी जानकारी नही होती, आज हम उसी के बारे में आपको बताने वाले हैं. हम बात कर रहे हैं Dark Web की जो की Internet का एक ऐसा हिस्सा है जहाँ हम कभी जाते नही है. आज जानेंगे की आखिर Dark Web Kya Hai और यह कैसे काम करती है और यहाँ क्या-क्या होता है. तो चाइये बिना देर के जान लेते है’:-
Read also – Sonu Nigam Biography, Family, Height, Contact Information
विषय-सूची
Dark Web Kya Hai?
दोस्तों ए Internet के World Wide Web का ही एक हिस्सा है लेकिन यह कोई छोटा सा हिस्सा नही है, Internet का 96% हिस्सा Dark We है लेकिन फिर भी सबको इस बारे में नही पता और इसके पीछे एक वजह यह भी है की हम वहां सीधे Browser के जरिये नही पहुँच सकते.
इसे Dark Net वी कहाजाता है. Dark Web के सारे Websites और Contents Encrypted यानिको Hidden होते हैं और ये Google जैसे Search Engine से Access नही नहीं कर सकते है. दरअसल WWW को हम तीन हिस्सों में बाँट सकते हैं:
- Surface Web
- Deep Web
- Dark Web
दोस्तों अब चलिए इन तीनो को थोडा Details मे जानते हैं:-
Read also – कंप्यूटर क्या हैं ? (what is Computer in Hindi)
Surface Web Kya Hai?
दोस्तों आम तौर पर हम और आप रोजमर्रा की जिंदगी में Internet के जिस भाग का उपयोग करते हैं वह Surface Web कहलाता है. हम जितने भी Website Google, Bing, Yahoo जैसे Search Engine के द्वारा Access करते हैं वे सभी इसी हिस्से में आते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की पूरे Internet का केवल 4% हिस्सा Surface Web पर है. Internet के मात्र 4% हिस्से का हम इस्तेमाल करते हैं. ऐसे Web Pages जिन्हें कोई भी Publicly Access कर सकता है We इसी Internet के इसी Region में होते हैं.
इन Sites को Access करनेके लिए किसी विशेष Software या Configuration की जरुरत नही पड़ती और न ही किसी Permission की आवश्यकता परता है. इसे हम Google chrome, Firefox, Opera जैसे Browsers से आसानी से access कर पाते हैं.
Deep web Kya Hai?
दोस्तों Internet पर मौजूद ऐसे Web Page जिन्हें Search Engine Index नही करता यानि Search Engine की पहुँच से ये बाहर होते हैं और उसे Access करने के लिए हमें Login करना पड़ता है.
इन Pages को बिना Permission के नही देखा जा सकता. जैसे आप अपने Gmail Account में बिना Login किये Email नही पढ़ सकते, बिना Account बनाये आप Facebook पर अपने Friends की Profile Page को नही देख सकते. दरअसल ये सारे Web Page Deep Web के अंदर ही आते हैं. इनके Content को आप देख सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके पास ID और Password होने जरुरी हैं.
Read also – English Speaking सीखने की Most Important Tips
Dark web Kya Hai?
इसे हम साधारण Browser से Access नही कर सकते. न ही हम Google के जरिये वहां तक पहुँच सकते हैं, हम किसी भी आम Search Engine से इस एरिया में नही पहुँच सकते. Dark Web में मौजूद Websites के IP को Tor Encryption Tool के जरिये एन्क्रिप्ट कर दिया जाता है यही वजह है की ये Search Engine की नजर में नही आते.
इन छुपे हुए Sites तक पहुँचने के लिए एक विशेष प्रकार के Browser जिसे Tor Browser कहा जाता है का इस्तेमाल किया जाता है. इन सारे Sites तक वही लोग पहुँच सकते हैं जिनको इसके बारे में पता होता है.
Hackers का पसंदीदा जगह है जहाँ पर हर तरह के गैर कानूनी Transaction, Drugs Smuggling, Pornography, हथियारों की Buy-Sell, मानव तस्करी, चोरी किये गये Credit Card Details को बेचना जैसे अपराध होते हैं.
Read also – Pinterest क्या है Pinterest Kya Hai in Hindi
Dark Web का इतिहास
दोस्तों अबतक हमने Dark Web Kya Hai? जान गया है और उसकेसाथ बोहोत कुछ जान गए है. अब चलिए जान लेते है Dark Web का इतिहास. दोस्तों अगर हम इस बारे में बात करें तो आप यह जानकर हैरान हो सकते हैं की दरअसल इस Hidden Web की शुरुआत लगभग Internet के जन्म के समय से ही हो गयी थी. और तभी से इस ख़ुफ़िया Network का इस्तेमाल गैरकानूनी कामों के लिए किया जाता रहा है.
आपको ARPANET के बारे में जरुर पता होगा जो की Internet से पहले बना था, दरअसल सन 1970 की दशक के शुरुआत में ही इस ARPANET Network का उपयोग कर MIT के Students को Drugs बेचा गया था.
गौर करने वाली बात यह है की उस ज़माने में लोगों को Internet के बारे में पता भी नही था और न ही ये Publicly इस्तेमाल के लिए उपलब्ध थे.
Dark Web की असली Starting साल 2000 में हुई जब Freenet Launch हुआ जो की अभी भी अपनी Service Provide कर रहा है जिसके जरिये लोग अपनी पहचान छुपाकर एक-दुसरे से Files Share कर सकते हैं, Forums पर Chat कर सकते हैं और इसके अंदर Website भी बना सकते हैं. इस Network के अंदर लोगों को Detect करना आसान नही होता.
दोस्तों Dark Web की दुनिया में एक बहुत बड़ी क्रन्ति तब आई जब 2002 में TOR यानि The Onion Router को Released किया गया. यह एक प्रकार का Browser है जिसके जरिये आप Dark Net के अंदर घुस सकते हैं. Dark Web का शर्बत Point समझ सकते हैं. Dark Web के Websites को आप इसी TOR के जरिये Access कर पाते हैं. यहाँ पर परत दर परत Encryption होता है इसलिए यहाँ भी किसी की असली Identity का पता लगाना बोहोती मुश्किल होता है.
दोस्तों इससे पहले गैर कानूनी काम तो होते ही थे लेकिन पैसों का Transaction ख़ुफ़िया तरीके से करना आसान नही था क्योकि तब असली पेसो काउपयोग होता था. लेकिन यह समस्या भी दूर हो गयी जब 2009 में Bitcoin नाम की Cryptocurrency शुरू हो गयी. और आज Dark Net के Black Market में सारे काले कारनामे इसी Bitcoin से खुले आम हो रहे हैं.
Dark Web पर Online Black Market को रफ्तार देने का काम किया Silk Road ने, जो की एक ऐसा Platform बना जहाँ पर Illegal तरीके से हर तरह के Drugs Sell किया जाते थे. लेकिन जिसे अब पूरी तरहसे Banned कर दिया गया है.
Read also – MLSBD : Free Download Bollywood Hindi Movies in HD
Dark Web को Access कैसे करें?
दोस्तों आजकी समय पर Dark Web को Access करना उतना मुश्किल नही है जितना आप सोच रहे हैं. दरअसल यह बहुत ही आसान है लेकिन यहाँ अपने Computer और Data की सुरक्षा को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है सुरक्षित तरीके से Dark Web को Access करना थोडा Hard है क्योंकि यहाँ पर कई सारी सावधानियां रखनी पड़तीं हैं.
चलिए जानते हैं आसान से की आखिर आप इसे कैसे Access कर सकते हैं:
VPN Software Install करें
दोस्तों सबसे पहले आपको VPN Install करना होगा यह बहुत ही जरुरी है. यह आपकी IP को छुपाने का काम करता है और Encryption के जरिये आपको Internet पर Anonymous Browsing करने की सुविधा देता है. इस बात का ध्यान रखें की VPN के लिए किसी अच्छे Software का चुनाव करें ताकि वह अच्छी तरह से काम कर सके.
TOR Browser Install करें
Dark Web को हम Chrome जैसी साधारण Web Browser से Access नही कर सकते इसके लिए. यहाँ पर Websites .com .net जैसे Extension में नही होते ये .onion Extension में होते हैं जिसे आप TOR Browser से ओपन कर सकते हैं. दोस्तों यहाँ ध्यान रखें की इसे हमेशा TOR Project की Official Website से ही Download करें.
Virtual Machine Software इस्तेमाल करे
वैसे तो आप इसके बिना भी Dark Web पर जा सकते हैं लेकिन अपनी Security बढाने के लिए आप Virtual Operating System यानी Disposable OS Create कर लें और उसी में ये सारे काम करें. इस काम के लिए आप Virtual Box, Malware, Hyper-V जैसे Tools का आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
दोस्तों ए सब Configuration करने के बाद आप Tor Browser में जाएँ और Dark Web पर प्रवेश करें. लेकिन यहाँ आपको Sites खोजने पड़ेंगे. वैसे तो यहाँ पर भी Google जैसे Search engines होते हैं लेकिन Dark Web के ज्यादातर साइट्स Indexed नही होते हैं इस लिए कई Sites को आप इनकी मदद से नही ढूंढ सकते. फिर भी आप Hidden Wiki, Grams जैसे Search Engines का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Read also – 9xBuddy | Full HD Hindi Bollywood Hollywood Dubbed Movies For Free
Dark Web का फायदे क्या है?
जैसा की हमने बताया की ये Technology फायदे के लिए बनायी गयी थी और इसके कई सारे फायदे हैं जिसकी वजह से लोग इसका उपयोग करते हैं, तो चलिए जान लेते हैं उन फायदों के बारे में: यहाँ आप अपनी पहचान छुपा कर Dark Web पर घूम सकते हैं और अपने काम कर सकते हैं. कई बार कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्हें करने के लिए Identity Protection की जरुरत पड़ती है ऐसे में ये आपकी Private Information को छुपाने में आपकी मदद करता है.
आप अगर Internet पर कुछ भी करते हैं तो इसकी जानकारी सिर्फ आपको नही होती बल्कि आप जिस Website का इस्तेमाल कर रहे हैं उसको भी आपकी जानकारी होती है जैसे Facebook पर जब आप Login करते हैं तो Facebook को इस बारे में पता होता है और यही नही Facebook बंद करने के बाद आप की Site पर जा रहे हैं यह भी Facebook Track कर सकता है, यही चीजें Google भी करता है, हालाँकि, ये ऐसा इसलिए करते हैं ताकि आपके Interest को पहचान कर आपको Relevant Ads दिखाया जा सके.
Dark Web पर आप थोड़ी सावधानी बरतें तो आपको कोई भी Track नही कर पायेगा और यह आपकी निजी जानकारी को बचाने और Privacy बनाये रखने के लिए फायदेमंद है. हर इन्सान को अपनी बात कहने की आजादी है लेकिन कई देशों में यदि किसी संस्था, सरकार या किसी Political Party के खिलाफ कुछ कहा जाये तो ये उनके लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन सकती है और Freedom Fighters जैसे लोगों के लिए ये ख़तरनाक साबित हो सकता है.ऐसे में इसका उपयोग करना अच्छा फ़ायदा हो सकता है.
दोस्तों Doctors, Scientists और Research Students के लिए यहाँ कई प्रकार के ऐसे Study Materials और Literature मिल जाते हैं जो की साधारण वेब और Search Engine पर नही मिलते है. कुछ Research जो पब्लिक Domain पर उपलब्ध नही होते वो भी यहाँ पाए जा सकते हैं.
Read also – NASA Full Form | Research Centers, Missions, & Spacecraft (1958)
Dark Web का नुकसान क्या है?
ज्यादातर Technologies इंसान अपने फायदे के लिए बनाता है लेकिन उसका Wrong तरीके से उपयोग करने वाले भी बहुत लोग होते हैं, जो उस Technology की खूबियों को ही उसकी कमजोरी बना देते हैं और फिर उससे नुकसान होने लगता है. Dark Web के साथ भी ऐसा ही है, इसके उपयोग से कई सारे खतरे हैं, आइये जानते हैं:-
दोस्तों आपको यहाँ Suspicious Links मिल सकते हैं जिसपर Click करते ही Virus या Malware जैसी चीजें आपके System पर Install हो सकती हैं. आपको यहाँ ऐसे कई सारे Websites मिल जायेंगे जो दिखने में तो असली की तरह लगते हैं लेकिन वे Clone Sites हो सकते हैं जिससे आपको धोखा भी हो सकता है.
यदि आप थोड़ी भी लापरवाही बरतते हैं तो आपके Computer से Data Access कर चुराया जा सकता है और इससे आपको भरी नुकसान हो सकता है. Hackers आपके Device के कैमरे को कुछ संदिग्ध Programs Install कर Access कर सकते हैं जिससे आपकी Privacy को खतरा हो सकता है.
ऐसे Sites भी हैं जहाँ कुछ Content देखने में बहुत खरतनाक हो सकते हैं, Child Pornography, जानवरों की हत्या, क्रूरता पूर्वक Incident के दृश्य आपको प्रभावित वी कर सकते हैं.
Conclusion:-
दोस्तों आज के इस Post पर मैंने आपको बताया है की Dark Web Kya Hai और यह कैसे काम करती है? तो अगर आपके मन में इससे जुरे कोई भी सबल है तो आप निचे Comment में पुच सखते हो, मई उसके जबाब देने की पूरी कोशिस करूँगा. और भी नए नए जानकारी जानने के लिए हमारे Blog को Visit कर सखते हो. |
Read also –