Instagram Se Paise Kaise Kamaye :- दोस्तो आप सभी लोग instagram जरूर चलाते होंगे और ये Instagram App अभी दुनिया का सबसे ज्यादा Popular Social App है इस पर खाली वक्त में Photo Sharing करते है क्या आप Instagram का इस्तेमाल करते आप पैसे कमाना चाहते है जी हां ये अभी मुमकिन है आप instagram के जरिये पैसे कमा सकते है तो दोस्तो चलिए जानते है
दोस्तो जैसे आप अपने जॉब पर काम करते है वैसे ही आपको instagram पर smart work करना होगा इसमे आपको ज्यादा मेहनत नही करनी है सिर्फ smart work करना है तो आप इस Artical में हमने उन तरीको को शेयर किया है जो कि 100% सही है और यदि आप उन पर काम करते है तो आप जल्द ही instagram से पैसे कमा सकते है
तो दोस्तो आइये जानते है instagram से paise kaise kamaye आज के इस लेख में
Read also – Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye (31 Ways to Make Money In Hindi 2022)
विषय-सूची
INSTAGRAM SE PAISE KAISE KAMAYE हिंदी में पूरी जानकारी।
1. PROMOTE YOUR SERVICE OR BUSINESS.
दोस्तो पहला तरीका इस तरीके को इस्तेमाल कर आप instagram se paise kmaa skte है इसमे आप किसी भी प्रकार के Product को promote कर सकते है अपने business या फिर अपनी service को promote कर सकते है ओर यदि आप SEO(Search Engine optimization)के बारे में जानते है और अचे से प्रोडक्ट का SEO कर सकते है ओर अपनी सर्विस को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाते है तो आपको सीधा ही फायदा मिलेगा घर बैठे
2. PROMOTE INSTAGRAM ACCOUNT.
दोस्तो तरीके में आप किसी ओर यूजर के Account को अपने Account पर प्रमोट कर कमा सकते है यदि आपके Account पर 10000 से 20000 या 50000 तक follower है तो आप किसी दूसरे यूजर के एकाउंट को प्रमोट करने के बदले में पैसे ले सकते है आप आसानी से 10 से 15 $ तक हर प्रमोशन का पैसा ले सकते है
Read also – Mobile Se Paise Kaise Kamaye | मोबाइल से पैसे कैसे कमाए | Online Paisa Kaise Kamaye In Hindi 2022
3. INSTAGRAM ACCOUNT SELL करके .
बहुत से instagram user अपने एकाउंट को sell कर लेते है बहुत ही अच्छे दाम में यदि आपके Account पर बहुत ज्यादा एक्टिव follower है तो आप अपने Account को 50 से 100$ या उससे अधिक में भी बेच सकते है आप अपने instagram एकाउंट को sell करना चाहते है तो Fameswap.com की मदद से अपने Account को sell कर सकते है।
4. ACCOUNT को MANAGE कर INCOME बना सकते है ।
आज बहुत सी कंपनी होटल्स कोचिंग सेंटर है जो कि instagram का इस्तेमाल करते है और अपने ब्रांड को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है पर उन Account को मैनेज करने के लिए उन्हें किसी न किसी की जरूरत पड़ती है और वे एक अच्छे मैनेजर की खोज में रहते है यदि एस्प इसमे माहिर है तो आप अचे पैसे कमा सकते है ।
Read also – Instagram Par ID Kaise Banaye – Full Details 2023
5. AFFILIATE MARKETING से पैसे कमा सकते है ।
Affiliate Marketing क्या है इससे पैसे कैसे कमाए इससे संबंधित आर्टिकल पहले ही पब्लिश कर दिया गया है यदि आप नही जानते है तो उस लेख को जरूर पढ़ें
यहां पर आप अपने Flipkart, Amazon, जैसे कंपनी के Affiliate प्रोग्राम को जॉइन कर वहां से प्रोडक्ट को instagram पर प्रमोट कर सकते है और इससे आप पैसे कमा सकते है जो भी लोग आपके लिंक के द्वारा product खरीदता है तो उसका comission आपको मिल जाता है कंपनी के द्वारा
तो दोस्तो instagram se paise kaise kamaye के तरीके जान गए होंगे यदि आपके एकाउंट पर बहुत ज्यादा follower है तो आप इन सभी तरीको का इस्तेमाल कर सकते है ।
मुझे उम्मीद है कि आपको ये लेख समझ में आ गया होगा और आप इन तरीकों का इस्तेमाल जरूर करेंगे तो इस लेख को शेयर जरूर करे और इससे जुड़े कोई भी सवाल है तो comment करें ।
Read also –