Reliance Jio का Jio meet app अब market में launch हो चूका है। अब यह Google play store और Apple के app store पर उपलब्ध है। Jio ने इस app को ऐसे समय में लेकर आया है.
जब हर भारतीय zoom app का alternative ढूंढ रहा था। और यह एक अच्छा कदम भी है जो किसी भी भारतीय company को उठाना चाहिए। जिओ इस app को उस वक़्त हमारे पास लेकर आया है जब हमें इसकी सबसे ज्यादा जरुरत थी।
Jio meet app के अभी playstore पर 10 लाख से भी ज्यादा download हो चुके है और इसकी rating भी Google Playstore पर 4.3/5 है।
Read also – MoviezWap Org | HD Download Tamil New Full Movies For Free
विषय-सूची
jio meet app के कुछ विशेस्ताएं
- प्रतिदिन असीमित मीटिंग करें जिओ मीट app की मदद से।
- बिना रुके हुए 24 घंटे तक लगातार मीटिंग कर सकते हैं।
- Waiting Room ऑप्शन जिसके वजह से आपके मीटिंग में आपके अनुमति के बिना कोई प्रवेश नहीं कर सकता है।
- स्क्रीन शेयर करें।
- ड्राइविंग मोड
- कॉल पर रहते हुए भी डिवाइस बदलने की सुविधा।
- एक साथ 5 डिवाइस पर login कर सकते हैं।
- सभी मीटिंग पासवर्ड से प्रोटेक्टेड है।
- तुरंत मीटिंग शुरू करने की सुविधा।
- मीटिंग को किसी निश्चित समय पर schedule करने की सुविधा।
Jio meet app download कैसे करें ?
jio meet app को download करने के दो तरीके है यदि आप android phone का इस्तेमाल करते है तो आप Jio Meet app को playstore से आसानी से download कर सकते है या फिर आप इस app को jiomeet.jio.com से भी download कर सकते है।
यदि आप apple के user है तो आप इस app को appstore से आसानी से download कर सकते है या फिर jiomeet.jio.com पर जाकर download कर सकते हैं।
Read also – Jio Rockers | JioRockers New HD Hindi Bollywood Hollywood Movies
Jio meet app में मीटिंग join कैसे करें ?
Jio meet के मीटिंग को smartphone में ज्वाइन करने के लिए निचे दिए गए steps को follow करें –
- App को चालू करें।
- Join a meeting बटन पर क्लिक करें।
- अब आगे आपको meeting ID डालना होता है। मीटिंग ID आपको उनसे प्राप्त हो सकता है जिन्होंने यह मीटिंग शुरू किया है या आपको मीटिंग ज्वाइन करने के लिए कहा है।
- Meeting ID डालने के बाद अपना नाम लिखे और फिर उसके बाद आपके पास कुछ ऑप्शन होंगे जिसमे आप ये सेलेक्ट कर सकते है की आप अपने फ़ोन का camera और microphone चालू रखना चाहते है या नहीं ,यहाँ आप अपने आवश्यक्ता अनुसार ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
- अगर मीटिंग होस्ट करने वाले ने आपको Meeting ID के जगह पर Meeting Link दिया है तो आप मीटिंग लिंक पर क्लिक कर के डायरेक्ट मीटिंग में ज्वाइन कर सकते हैं।
निर्देश:-हमें जिओ मीट app के कुछ समय तक उपयोग करने बाद यह पता चला है की इस app में अभी meeting लिंक से direct ज्वाइन करने में कुछ दिक्कते आ रही है। थोड़ी बहुत कोशिश करने के बाद हम इस problem के हल ढूंढ़ने में सफल हुए है। अगर आपके साथ भाई कुछ ऐसी ही दिक्कते आ रही है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके मीटींग में ज्वाइन हो सकते है।
Step 1:- Host द्वारा दिए गए लिंक को कॉपी करे।
Step 2:- Join a meeting पर click करे।
Step 3:- Join with a personal link name पर क्लिक करें।
Step 4:- कॉपी किये गए लिंक को अब ऊपर वाले रिक्त स्थान में भर दें।
Step 6:- लिंक के ठीक निचे अपना नाम लिखे और Join meeting पर क्लिक कर के मीटिंग ज्वाइन कर लें।
Read also – FilmyMeet 2022: Free HD Download Latest HD Bollywood, Hollywood Hindi Dubbed Movies
Jio Meet का Account कैसे बनायें ?
Step 1:- अगर आपने जिओ मीट app को डाउनलोड कर लिया है तो आप उसे पहले चालू कर लीजिये ,लेकिन अगर यह आपने स्मार्टफोन में नहीं हैं तो उसे आप यहाँ Click कर के डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 2:- App खुलते ही sign up बटन पर क्लिक करें। पहली लाइन में अपना मोबाइल नंबर अथवा अपना Email ID दर्ज करें। Email ID बनाने के तरीके को विस्तार में जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें .
Step 3:- दूसरे और तीसरे लाइन में अपना पहला नाम एवं अंतिम नाम भरके I agree to the terms & conditon checkbox को क्लिक करे और फिर Next बटन दबाये।
Step 4:- अगले स्क्रीन पर आपको otp दर्ज करना होगा अगर आपने मोबाइल नंबर से sign up किया है तो और अगर आपने ईमेल id से sign up किया फिर आपको अपना ईमेल वेरीफाई करने के लिए ईमेल में प्राप्त हुए लिंक को क्लिक करना होगा।
इसके अलावा आप जिओ मीट में browser पर भी sign up कर सकते है इस method में आपको किसी app को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ती है। Browser से जिओ मीट पर sign up करने के लिए इस वेबसइट(https://jiomeetpro.jio.com/join-meeting) को गूगल क्रोम पर खोले। और ऊपर दिए गए चारो स्टेप्स को फॉलो करें।
Read also – Bolly4u – Dual Audio 300MB Bollywood Hindi Movies Download
Jio meet app में मीटिंग Start/Host कैसे करें ?
Smartphone पर जिओ मीट में नई मीटिंग शुरू करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:-
Step 1:- App खोलें > log in करें > Start New Meeting दबाएं
Step 2:- अगले स्क्रीन पर आपके पास ऑप्शन होता है ये चुनाव करने का की क्या आप अपने वीडियो चालू रखना चाहते है या नहीं ,यहाँ अपनी आवश्यकता के अनुसार चयन करें।
Step 3:- इसके ठीक निचे आपको एक टॉगल बटन मिलता है जिसे आप चालू कर दें जिससे आपको एक निजी meeting id और password मिल जायेगा।
Step 4:- ऊपर दिए गए कार्य पूर्ण हो जाने के बाद Start Meeting पर क्लिक करके मीटिंग स्टार्ट कर दें।
Step 5:- लोगो को अपने मीटिंग में आमंत्रित करने के लिए participant पर click करने के बाद invite बटन पर क्लिक करें। आप लिंक को कॉपी कर के शेयर कर सकते हैं।
Jio meet के वेबसाइट से मीटिंग स्टार्ट करें :-
Step 1:- गूगल क्रोम पर इस वेबसाइट (https://jiomeetpro.jio.com/home) को खोलें .
Step 2:- Log in करें और फिर Host a meeting पर क्लिक करें।
Step 3:- लोगो को आमंत्रित करने के लिए app वाले स्टेप्स को ही फॉलो करें।
Read also –