Groww App क्या है एक ऐसा निवेश का जरिया जिसमें लोग Invest करके लाखों रुपए बना रहे हैं और अपने पैसों का सही निवेश कर रहे हैं तो यह Mutual Fund Kya Hai , Groww kya hai आपने इसके बारे में कभी सुना है
पिछले कुछ सालों में Mutual Fund का Trend इस कदर बढ़ चुका है कि लोग इसके बारे में सुनते ही अजीबोगरीब चीजें सोचने लगते हैं कई लोग तो यह सोचते हैं कि यह Share Market हैं और इसमें पैसे Invest करने से डूब जाते हैं
क्योंकि इसके बारे में किसी को सही से मालूम ही नहीं है और लोग Mutual Fund के बारे में पूरी तरह से जानते ही नहीं हैं और इसमें निवेश करने से पहले ही डर जाते हैं
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि Mutual Fund क्या है Mutual Fund In Hindi मैं इसका मतलब क्या है और Groww App Review के बारे में हम विस्तार से चर्चा करेंगे और यह बताएंगे की इसमें क्यों निवेश करना एक अच्छा और बिल्कुल सही उपाय है
विषय-सूची
- 1 Mutual Fund क्या है :
- 2 Groww App क्या है :
- 3 क्या Groww App Safe है ?
- 4 Groww App Free :
- 5 Direct Mutual Fund :
- 6 Indirect & Regular Mutual Fund :
- 7 Groww App Registration कैसे करें :
- 8 आप Groww App Registration करने के लिए निम्न Step को फॉलो कर सकते हैं
- 9 Groww App Invest कैसे करें :
- 10 Groww SIP कैसे शुरू करें :
- 11 Groww App Redeem कैसे करें :
- 12 Groww App Top 5 Mutual Fund :
- 13 Groww App Assets Funds :
- 14 Conclusion :
Mutual Fund क्या है :
Groww App Review In हिंदी | यह Mutual Fund बहुत सारे लोगों के द्वारा जमा किया हुआ Fund होता है जिसे फंड संग्रह कहते हैं इसमें सारे निवेशकों का पैसा एक साथ लगा कर रखा जाता है और ज्यादा Benefits और मुनाफा प्राप्त करने के लिए उपयोग किया जाता है
इस Fund के समूह को एक Professional Fund Manager कंट्रोल करता है जो इन Fund की देखरेख करना और Fund के पैसों को सही जगह Invest करके ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए उपयोग करता है
भारत में Mutual Fund SEBI ( Securities and Exchange Board of India ) के अंतर्गत पंजीकृत है जो भारत के बाजार को नियंत्रित करता है जिसमें निवेशकों का पैसा Invest किया होता है और सभी निवेशकों के पैसों को कंट्रोल करती है
Read Also – UNESCO Ka Full Form in Hindi – यूनेस्को के कार्य?
Groww App क्या है :
Groww App Direct Mutual Fund में Invest करने का माध्यम और App है जो भारत में युवाओं के लिए बचत और निवेश के अवसरों को अधिक से अधिक Benefits उपलब्ध कराने का एक मुख्य Start Up और अच्छा प्लेटफार्म भी है
यह India’s Best Mutual Fund App है जिसमें लोग आसान तरीके से अपने पैसों को इन्वेस्ट कर सकते हैं और उससे अपने पैसे का मुनाफा कमा सकते हैं Groww App Simple UI Interface वाला ऐप है जिसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है और इसमें इन्वेस्ट करना और अपने पैसे को Redeem करना बहुत ही आसान है
जो इसको एक अच्छी श्रेणी वाला ऐप बनाता है Groww App में हमें 5000 से अधिक Mutual Fund Sachem देखने को मिलता है जिसमें हम सीधे डायरेक्ट तरीके से अपने पैसों को Invest कर सकते हैं
बिना किसी Broker के और उसे अपने पैसे को Redeem भी कर सकते हैं साथ ही साथ अपने सभी Mutual Fund पर आप सीधे तौर पर नजर भी रख सकते हैं Groww App kya hai आईओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है
क्या Groww App Safe है ?
Groww App पूरी तरह से Secure और सुरक्षित है Groww App kya hai की अधिकारिक वेबसाइट पर उल्लेख किया है कि वह अपने हर उपयोगकर्ता का डाटा 100% सुरक्षित रखते हैं वह अपने प्लेटफार्म पर Background Z Security का उपयोग करते हैं
इससे लोगों का डाटा सुरक्षित रहता है और उन्होंने यह कहा है कि हम लेनदेन के लिए BSE ( Bombay Stock Exchange ) का उपयोग करते हैं जिसमें सभी निवेशकों का पैसा AMC ( Assets Management Company ) MF ( Mutual Fund ) के द्वारा किया जाता है
Groww App Free :
जी हां Groww App में हमें जीरो कमीशन चार्ज लगता है जिसके द्वारा हम किसी भी Mutual Fund इनके डायरेक्ट प्लान को मिनटों में खरीद सकते हैं
और उसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं जिसका हमें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है वर्तमान में निवेशकों के लिए दो प्रकार के Mutual Fund उपलब्ध हैं जिसमें से एक Direct और दूसरा Regular होता है
Direct Mutual Fund :
Direct Mutual Fund में डायरेक्ट फंड खरीदने का ऑप्शन मिलता है इसमें हमें कोई ब्रोकर की आवश्यकता नहीं होती है हम किसी कंपनी या किसी ऑनलाइन भरोसेमंद Mutual Fund पोर्टल हो उससे हम खरीद सकते हैं जिसका सारा बेनिफिट डायरेक्ट हमें ही मिलता है यानी कि हमें इसमें Third Party या अन्य किसी व्यक्ति को पैसा नहीं देना पड़ता है
Indirect & Regular Mutual Fund :
इसमें हमें Mutual Fund को किसी एजेंट या किसी कंपनी के द्वारा खरीदना पड़ता है जिसमें हमें ब्रोकर की आवश्यकता होती है इसमें होने वाले प्रॉफिट का कुछ हिस्सा हमें एजेंट यानी की ब्रोकर को देना होता है और इसमें थोड़ा नुकसान और कम मुनाफा मिलता है
Groww App Registration कैसे करें :
Groww App Registration करना बेहद ही आसान है इसमें हमें कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ती है जिसे हम केवाईसी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक डिटेल
- इंटरनेट बैंकिंग
- जीमेल
- मोबाइल नंबर
आप Groww App Registration करने के लिए निम्न Step को फॉलो कर सकते हैं
1 – सबसे पहले हमें Google Play Store में जाकर Groww App Review In हिंदी को सर्च करना है और उसे Install कर लेना है
2 – Install होने के बाद App को Open करें
3 – App Open होने के बाद आपको Login , Sign Up और Continue With Google तीन Option दिखेंगे
4 – यहां आपको Sign UP बटन पर Click करना है
5 – आपको E-Mail Id और Password Fill करके Sign Up बटन पर Click करना है
6 – अब आपको अपना Mobile Number Verify कराने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई नंबर पर Click करें
7 – आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा OTP नंबर डालकर आगे Proceed करें
8 – अब आपको अपना Pan Card नंबर डालकर Next बटन पर Click करना है
9 – अब आप को अपने निजी जानकारी Nominee के बारे में पूछा जाएगा उसे Fill कर के Next बटन पर Click करें
10 – उसके बाद अपना बैंक का IFSC Code डालकर Proceed करें या फिर आप Search भी कर सकते हैं
11 – उसके बाद आपको अपना Bank Account Number देना है और Next बटन पर Click करना है
12 – अब आपसे आपका पासपोर्ट साइज का फोटो मांगा जाएगा जो आप Gallery या सीधे कैमरा का उपयोग करके Click कर सकते हैं
13 – फोटो अपलोड होने के बाद आपसे आपका 5 सेकंड का वीडियो अपलोड करने के लिए बोला जाएगा जहां आप कैमरा के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना 5 सेकंड का वीडियो अपलोड कर सकते हैं
14 – फिर आपको अपना Pan Card का फोटो डालकर अपलोड करना होगा
15 – अब आपको अपना Address Verification के लिए ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट , आधार कार्ड , वोटर आईडी , के ऑप्शन पर क्लिक कर के सबमिट करे
16 – अब आपके सामने KYC Verification Detail टिक मार्क करके दिखाया जाएगा जिसमें आपको केवाईसी एग्रीमेंट देखकर I Agree बटन पर Click करना है
17 – फिर आपको अपना Digital Signature अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर बनाना पड़ेगा और फिर से Submit बटन पर क्लिक करना होगा आपके सामने Congratulation का एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपका Groww App Registration Successful हो चुका है और आप अब इस पर Invest कर सकते हैं
Groww App Invest कैसे करें :
Groww App Mutual Fund में आपको निवेश करने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से एक SIP (सिस्टम इन्वेस्टमेंट प्लान) और दूसरा OTP ( One Time Payment ) का ऑप्शन होता है आप निवेश करने के लिए इन दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं But दोनों के मुनाफे अलग-अलग हो सकते हैं
Groww SIP कैसे शुरू करें :
1 – Groww SIP करने के लिए आपको अपने Groww App Review In हिंदी को खोलना होगा
2 – फिर दाहिनी तरफ सर्च बॉक्स में अपनी Mutual Fund का नाम दर्ज करें जिसमें आप Invest करना चाहते हैं
3 – Mutual Fund का नाम डालने के बाद आपको Mutual Fund दिखाई देगा जिस पर आप को Click करना है
4 – फिर आपको Invest Now पर Click करके SIP पर Click करना है
5 – आप SIP में जितना Invest करना चाहते हैं वह रकम भरकर Proceed पर Click करें
6 – SIP करते समय अपने उस डेट को सिलेक्ट करें जिस दिन आपका SIP Amount आपके अकाउंट से कटना तय हो उसके बाद I’ll Invest पर Click करें
7 – फिर Confirm and Pay बटन पर Click करें उसके बाद आपको अपने बैंक के लॉगइन पेज पर ले जाकर आपको अपना पेमेंट पूरा करना होगा
8 – अब आपका SIP पूरा हो गया है अब आप इसे हर महीने पेमेंट कर सकते है
Groww App Redeem कैसे करें :
Groww App Redeem करने के लिए निम्न ऑप्शन या Step को फॉलो करना होगा
1 – सबसे पहले आपको Groww App को ओपन करना है और नीचे Dashboard वाले ऑप्शन पर Click करना होगा
2 – अब आपको वह सारी Mutual Fund दिखाई देंगे जिसमें आप Invest कर रहे हैं
3 – अब आपको वह Mutual Fund सिलेक्ट करना है जिसको आप Redeem करना चाहते हैं
4 – Click करने के बाद आपको स्क्रीन पर दो ऑप्शन नजर आएंगे Redeem और Invest More
5 – यहां आपको Redeem बटन पर Click करके अपना Redeem Amount भरना है और Redeem बटन पर Click करना है
6 – इतना करने के बाद आपके अकाउंट में 1 Working Day के अंदर आपका पैसा Redeem आपके अकाउंट में हो जाएगा
Groww App Top 5 Mutual Fund :
हमने Groww App Review In हिंदी Top 5 Mutual Fund नीचे दिए गए हैं जो पिछले दो-तीन सालों में बहुत ही अच्छा इंटरेस्ट लोगों को मुनाफे के तौर पर दे रहे हैं और लोग इसमें अपना पैसा भी Invest कर रहे हैं
साथ ही साथ इनके फंड की साइज बहुत बड़ी बनती जा रही है जिससे Mutual Fund आने वाले दिनों में बहुत ही ज्यादा इन्वेस्टमेंट का हाई प्रोफेशनल तरीका होने वाला है
Groww App Assets Funds :
Groww App Assets Mutual Fund में अनेक प्रकार के Fund के प्रकार हैं जिसमें आप इन्वेस्ट कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा अर्जित कर सकते हैं
- Mutual Funds
- Equity Funds
- Debt Funds
- Hybrid Funds
- Large Cap Funds
- Mid Cap Funds
- Small Cap Funds
- Multi Cap Funds
- ELSS Funds
- Liquid Funds
- Gilt Funds
Conclusion :
हम आशा और उम्मीद करते हैं कि आपको Mutual Fund और Groww App Review , Groww App Hindi , Groww App Meaning In Hindi और Groww App SIP , Groww App Redeem के बारे में वह सभी जानकारी दी है जो आपको काफी ज्यादा सहायता प्रदान करेगी
अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अगर हमारा यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें Mutual Fund और Groww App Review In हिंदी के बारे में अच्छी तरीके से मालूम पड़ जाए और वह भी अपना थोड़ा बहुत Invest करके अच्छे Benefits प्राप्त करें धन्यवाद
Read Also –