धातु किसे कहते है ? इस पोस्ट में हम आप को धातु किसे कहते है ? के बारे में जानकारी देने वाले है । धातु क्या है । इस का उपयोग किस में होता है । इतना तो आप सभी भी जानते होंगे की धातु एक रसायन विज्ञानं का पाठ है । धातु रसायन विज्ञानं का महत्वपूर्ण अंग है । धातु के बिना रसायन विज्ञानं कुछ भी नहीं है । हम आप को इस आर्टिकल में धातु की परिभाषा व इस के प्रकार के बारे में जानकारी देने वाले है ।
तो आज हम सबसे पहले जानेगे की धातु क्या है । और इस में क्या क्या गुण पाए जाते है । धातु का क्या महत्त्व है। इस की खोज किस ने की थी और कब की अगर आप को इस पोस्ट में धातु के बारे में और जानकारी चाहिए तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पड़े ।
Read Also – संस्कृत में धातु रूप किसे कहते हैं ? Dhatu Roop in Sanskrit
विषय-सूची
धातु किसे कहते है ? ( dhatu kise kahate hai )
वो तत्व जो ऊष्मा और विधुत की सुचालक हो साथ ही ठोस अवस्था में पायी जाती हो , तो वह धातु कहलाती है । उदहारण – लोहा .धातु खनिज पदार्थ से बने होते है जैसे – सोना ,चाँदी , पीतल तांबा अदि । या फिर आप ऐसे भी बोल सकते है की धातु उसे कहते है जो तत्व चमकदार होते है । जो ऊष्मा तथा विद्युत का सुचालक हो। साथ ही ठोस अवस्था में पायी जाती हो । तो वह धातु कहलाती है जैसे लोहा , पोटेशियम , सोडियम, तांबा आदि.
1.धातु एक ठोस वस्तु है
2.धातु कठोर होता है अपवाद सोडियम उसे चाकू से काटा जा सकता है Ga एवं Cs ऐसे धातु है जो हथेली पर रखने पर बिखर जाते हैं.
3.किसी धातु में विशेष प्रकार की चमक होती है
4.धातु ऊष्मा तथा विद्युत का सुचालक होता है
5.धातु आघातवर्धनीय होते हैं अर्थात इन्हें पीटकर इनकी पतली चादर बनाई जा सकती है
6.धातु में तन्यता के गुण दिखते हैं अर्थात इनसे तार बनाई जा सकती है
7.धातु को पीटने पर एक विशेष प्रकार के गुण उत्पन्न होते हैं
8.धातु धव्निक होते हैं अर्थात इनसे ध्वनि निकलती है
9.सोना और चांदी सबसे अघात वर्धन धातु है
Read Also – Colon Cancer क्या है ? – कोलोन कैंसर के लक्षण, कारण और इलाज (कोलोरेक्टल कैंसर)
धातु के गुण:-
धातु में निम्नलिखित गुण पाए जाते हैं-
धात्विक चमक-शुद्ध अवस्था में धातु में चमक होती है जिससे धात्विक चमक कहते हैं जैसे- सोना चांदी.
कठोरता-पारे और सोडियम को छोड़कर साधारण धातुएं कठोर होती है धातु में कठोरता भिन्न-भिन्न होती है जैसे- लोहा, तांबा
आघातवर्धनीय – धातु आघातवर्धनीय होता है ।।धातु के गुण के कारन धातु के पीटकर पतले चादर में बदला जा सकता है । जैसे – सोना ,चाँदी आदि की पतली सीट बनाकर जेवर बनाने के काम आता है.
लचीलापन- धातु लचीले होते है । जिसे धातु कहा जाता है ।सोना सबसे लचीला होता है.धातु के गुण के कारण इसको पतले तार में बदला जा सकता है.
चीमड़ापन – धातु का वह गुण जिस कारण मोड़ने व मरोड़ ने पर वह टूटता नहीं उसे चीमड़ापन कहते है ।
भंगुरता – धातु का वह गुण जिसके कारण उसके टुकड़े – टुकड़े या पाउडर के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है . भंगुरता कहलाती है जैसे – कास्ट , आयरन.
तनन सामायम – धातु का वह गुण जिसके कारण ,दो एक सामान विपरीत दिशामें अक्षीय रूप से लगाए बल से उत्पन प्रतिबल ,तनन सामथ्र्य या तन्य शक्ति कहलाती है ।
लागिशुंता – धातु का वह गुण जिसके कारण बल लगाने पर बिना टूटे खिचाव को सहन कर सकते लंगीसुता कहलाते है.
धातु बिजली तथा ऊष्मा का सुचालक है – धातु बिजली तथा ऊष्मा का सुचालक होता है धातु के बिजली के सुचालक होने के लिए कारण एलुमिनियम तथा कॉपर का उपयोग बिजली के तार बनाने में काम में आता है धातु के उस्मा के सुचालक होने के कारण ही एलुमिनियम तांबे आदि का प्रयोग खाना पकाने के बर्तन में होता है.
Read Also – What is Barley in Hindi – बार्ले अथवा जौ क्या है ?
धातु कितने प्रकार के होते हैं –
आवर्त सारणी में अभी तक धातु 118 तत्वों की खोज की गई है जिनमें 91 तत्व धातु है धातुओं को दो भागों में बांटा गया है जिसमें 1 लोह धातु और दूसरी अलोह धातु होती है धातु के दोनों ही रूप को अलग-अलग गुण और भाषाओं में विभक्त किया गया है
धातु मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं –
1.लोह धातु –
सभी धातु जिनमें मुख्य मूल्य धातु लोहा रहती है तथा कार्बन की है मातृभूमि भिन्न होती है तो उन्हें लोहा धातु कहते हैं.
2.अलोह धातु –
वह सभी धातुओं दिन में लोहे के कण नहीं पाए जाते अलौह धातु कहलाती है.
जैसे -सोना, चांदी ,तांबा पीतल ,शीशा ,लोहा आदि ।
Read Also – Verb Meaning In Hindi – Verb की पूरी जानकारी
धातु की खोज कब की गई थी ?
धातु की खोज मनुष्य में तकरीबन हजारों साल पहले की थी उत्तर पाषाण काल में सबसे पहले ताम्र धातु अथवा तांबे की खोज की गई थी वही लोहे की पहचान वैदिक काल में की गई धातु ना तो केवल पुराने समय से हम लोगों के बीच प्रचलित है कि आज ही इन धातुओं के बिना मनुष्य की बहुत से जरूरत के सामान उपलब्ध होते हैं और इनके बिना हमारे मानव समाज में जीवन हमसा सकता है
प्रकृति से प्राप्त धातु –
प्रकृति से हमें ज्यादा से ज्यादा धातु खनिजों से प्राप्त अयस्क से ही मिलते हैं जैसे कि एलुमिनियम कैल्शियम ,पोटेशियम ,लोहा आदि धात्विक खनिज एवं अयस्क के रूप में प्राप्त होते है .
उपधातु किसे कहते है ?
ऐसे धातुएं जिनमे धातु और साथ ही अधातु दोनों प्रकार के गुण पाए जाते है । उन्हें उपधातु कहते है ।
क्षारीय धातु किसे कहते है ?
सारणी में लिथियम,सोडियम ,पोटेशियम ,रुबिडियम सीजियम और फ्रासियम के समहू को क्षारीय धातु कहते है ।
Read Also – 359+ Paryayvachi Shabd in Hindi – पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं
निष्कर्ष –
हम उम्मीद करते है की आप को हमारे इस पोस्ट में धातु किसे कहते है ? व इस के कितने प्रकार होते है इस की खोज जिसने की । आज हम आप की इस पोस्ट में इन सब की जानकारी देंगे । आशा करते है की आप को इस पोस्ट में आप के सारे सवालो की जानकारी मिल गयी होगी ।
FAQs-
Q.धातु कितने प्रकार के होते है ? |
धातु मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं . |
Q.धातु किसे कहते हैं ? |
जो तत्व चमकदार होते हैं जिनमें आघातवर्धनीय गुण हो जिसमें तनन क्षमता अधिक हो और जो ऊष्मा और विद्युत की सुचालक है साथ ही ठोस अवस्था में पाई जाती है उसे धातु कहते है |
Q.धातु की खोज किसने की थी ? |
धातु की खोज तकरीबन 1000 साल पहले मनुष्य ने की थी. |
Read Also –