क्या आप जानते हैं एंड्राइड मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करते हैं और एंड्रॉयड फोन के लिए सबसे अच्छा Call Record karne Wala Apps कौन सा है तो इस पोस्ट में आपको फोन की कॉल Recorder karne Wala 5 Best Apps के बारे में बताने वाले हैं जिनके द्वारा आप ने फ़ोन में सभी Call रिकॉर्ड कर सकते हैं।
वैसे तो एंड्राइड मोबाइल में Call Recording करने का फीचर सभी मोबाइल में Enable होता है लेकिन अगर आप फोन में कॉल रिकॉर्डिंग के लिए थोड़ा एडवांस और कॉल रिकॉर्डिंग प्राइवेसी फीचर चाहते हैं या आपके फोन में Call Recorder करने का फीचर नहीं है तो ये पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको 5 सबसे अच्छे call record karne wala apps के बारे में बताने वाले हैं ।
इन phone record karne wala apps के फीचर्स कमाल का जिसे दूसरे व्यक्ति को पता भी नहीं चलता है अगर कोई व्यक्ति आपके मोबाइल फोन से बात करता है और आप उसके Call Recording को सुनना चाहें तो उसे पता भी नहीं चलेगा की आपके फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग हो रही है ।
और दूसरी सबसे खास बात है जो भी इन call Record karne wala apps की कॉल recording होगी वो आपके फाइल मैनेजर में show नहीं होगी वो सिर्फ इन्ही apps में सुन सकते है तो कोई अंदाज़ा भी नहीं लगा सकता है की आपके फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग हो रही है ।
बेशक आपके मोबाइल फोन में कॉल रिकॉर्डिंग करने का फीचर होगा लेकिन उसमें आपके कॉल रिकॉर्डिंग On Screen Show होती है की आपके फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग हो रही है दूसरी बात वो रिकॉर्डिंग आपके File Manager में भी आ सकती है जिसे Call Recorder Call होने की संभावना रहती है और इन Apps में आपको प्राइवेसी के लिए कमाल के फीचर्स मिलते है ।
तो चलिए जानते है एंड्राइड फ़ोन के लिए 5 सबसे Best Call Record Karne Wala Apps के बारे में ।
विषय-सूची
Android Phone के लिए 5 Call Record Karne Wala Apps
1#. Automatic Call Recorder –
[maxbutton id=”1″ url=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.appstar.callrecorder&hl=en” ]
2#. Call Recorder –
8. Send calls to listed to email.
[maxbutton id=”1″ url=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.appstar.callrecorder” ]
3#. Cube Call Recorder ACR
दोस्तों ये मेरा सबसे पसंदित call record karne wala apps यो ये ऐसा कॉल रिकॉर्ड करने वाला ऐप्स है जिसमें आप अपने Phone calls – Skype 7, Skype Lite – Viber – WhatsApp – Hangouts – Facebook – IMO – KAKAO – LINE – Slack – Telegram – etc के सभी कॉल रिकॉर्ड कर सकते है ।
उसके साथ साथ आप पसंद कर सकते हैं कि आपको अपने कौन-कौन से कांटेक्ट नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग करनी है तो ये सिर्फ उन्ही selected नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग करता है खासकर ये काफी अच्छा फीचर है ।
इसके अलावा इसमें आपको प्राइवेसी और कॉल रिकॉर्डिंग करने के अनलिमिटेड प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं तो यह काफी कमाल का call record karne wala apps है जिसे आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और बात करें इसके एडवांस फीचर की तो वो आप निचे देख सकते हैं।
Features:-
1. Automatically record every call.
2. Automatically record selected contacts
3. Crystal Clear Sound Quality!
4. Smart storage management,
5. Save to SD card.
6. More Amazing Feature.
[maxbutton id=”1″ url=”https://play.google.com/store/apps/details?hl=en&id=com.catalinagroup.callrecorder” ]
4#. Call Recorder –
तो यह भी call record karne wala apps और कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए काफी बेहतरीन एप्स है इसमें भी आप अपनी कॉल रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकते हैं और अपने सभी कॉल रिकॉर्डिंग फाइल्स को ड्रॉप बॉक्स तथा गूगल ड्राइव में अपलोड कर सकते जहां आप के अलावा उन कॉल रिकॉर्डिंग को कोई नहीं सुन सकता है।
और इसमें आप पसंद कर सकते है की आपको कौन कौन से नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग करनी है और उसके साथ साथ ये chose कर सकते है की आपको incoming and outgoing कॉल की रिकॉर्डिंग करनी है तो काफी advanced कॉल रिकॉर्डिंग करने के फीचर्स आपको इसमें मिलते है ।
तो अगर आप इस कॉल रिकॉर्डिंग करने वाले ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं और इसके खास फीचर्स के बारे में जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।
Features:-
1. Easy to use, Easy to record call with long time.
2. Marking recordings as important
3. Share recorder items
4. Multi-select, delete, share, send
5. More features
[maxbutton id=”1″ url=”https://play.google.com/store/apps” ]
5#. Call Recorder – ACR
Features:-
1. Recycle Bin for easy Recovery of deleted recordings
2. Auto delete old recordings
3. Premium quality Recorder.
4. Lots of recording formats such as MP3, M4A, OGG, WAV, AMR, 3GP, FLAC, MP4
5. More Amazing Features.
[maxbutton id=”1″ url=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nll.acr&hl=en_IN” ]
- सबसे अच्छा Call record karne wala Apps है ?
- फ़ोन में कॉल रिकॉर्ड कैसे करे ?
- Call recording कैसे करें ?