जाने बिल गेट्स के बारे में हैरान कर देने वाली 20 बातें Top 20 interesting Bill Gates Facts In Hindi जिन पर यकीन करना आसान नहीं है तो चलिए जानते है बिल गेट्स के रोचक तथ्य
दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति बिल गेट्स को कौन नहीं जानता है. व Microsoft company के संस्थापक है. इनका जन्म 28 अक्टूबर 1955 (आयु 61) सीऐटल, वॉशिंगटन राज्य, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ है. बिल गेट्स इतने आमिर होने के बहजुद सिर्फ 10 $ के की घड़ी पहनते है जानते है.
बिल गेट्स के बारे में २० रोचक तथ्य जिसको जानकर कोई भी व्यक्ति हैरान हो जाये.चलिए जानते है. बिल गेट्स के बारे में रोचक तथ्य
बिल गेट्स के 20 रोचक तथ्य Bill Gates Facts in Hindi
1. शायद आपको जानकर हैरानी हो बिल गेट्स हर सेकेंड में करीब 12,054 रूपए कमाते हैं यानि कि एक दिन में लगभग 102 करोड़ रूपए कमाते हैं।
2. अगर बिल गेट्स का अपना कोई देश होता तो पुरी दुनिया में वह देश 37वां सबसे अमीर देश होता।
3. आपको जान कर हैरानी होगी की Facebook के Founder Mark Zuckerberg के दोस्त होने के बावजूद Bill Gates का Facebook Account नहीं है।
4. अगर बिल गेट्स पूरी दुनिया में हर व्यक्ति को लगभग बराबर-बराबर रूपए बाटें तो हर एक व्यक्ति के हिस्से में करीब 4,983 रूपए आएगें
5. बिल गेट्स ने अपनी 30 साल की उम्र में यह इच्छा व्यक्त की थी की वह करोडपति बनना चाहते है लेकिन यह बात अलग है की सिर्फ 1 साल के बाद ही वह अरबपति बन चुके थे।
6. 1997 तक वह तक वह आम आदमी की तरह ही उड़ान भरते थे। अब उनके पास अपनी एक प्लेन है जिसको वह अपना ‘बड़ा फिजूलखर्च’ बताते हैं।
7. अपने महंगे प्लेन के अलावा Bill gates के पास कैंची का अविष्कार करने वाले “लियोनार्डो दा विंसी” के लिखे हुए कोड भी है जो इन्होने साल 1994 में 30.8 मिलियन डॉलर में ख़रीदे थे।
8. अपने महंगे प्लेन के अलावा Bill gates के पास कैंची का अविष्कार करने वाले “लियोनार्डो दा विंसी” के लिखे हुए कोड भी है जो इन्होने साल 1994 में 30.8 मिलियन डॉलर में ख़रीदे थे।
8. कार के शौकिन गेट्स ने माइक्रोसाॅफ्ट की पार्किंग में एक कर्मचारी की कार को ठोकर मार दी। वे कर्मचारी को अपना बिजनेस कार्ड पकड़ाकर चलते बने और कह गए कि डैमेज ठीक कराने के पैसे आकर ले जाएं। इससे “Send the bill to bill” की कहावत फेमस हो गई।
9. यदि बिल गेट्स 6.5 करोड़ रुपए रोज खर्च करे तो भी अपनी पूरी संपत्ति को खर्च करने में इन्हें 218 साल लगेंगे।
10. अगर मौजूदा संपत्ति के हिसाब से आकलन करें तो Bill gates जब तक जीवित रहेंगे प्रति सेकंड 7 हजार रुपये कमाते रहेंगे. ऐसे में मजाक में कहा जाता है कि अगर बिल गेट्स अपना 100 डॉलर का जमीन पर गिर गया नोट उठाते हैं, तो वह उठाने में उन्हें जितना समय लगेगा, उतने में वह उससे ज्यादा रकम कमा लेते हैं.
11. गेट्स अपनी लाइफ में 100 मिलियन डाॅलर (63170 Crore) दान करना चाहते है।
12. बिल गेट्स आज भी खाना खाकर अपनी प्लेट खुद ही साफ करते है। वे कहते है कि मुझे ये अच्छा लगता है।
13. बिल गेट्स ने Programming Computer बनाने 13 साल की उम्र में शुरू कर दिए ।
14. उन्होंने अपना पहला प्रोग्राम केवल 17 वर्ष की आयु में बेचा था जो कि उनके स्कूल के लिए टाइम टेबल का एक सिस्टम था इसके लिए इन्हें तक़रीबन $4200 लिए थे ।
15. गेट्स ने भी कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। उन्होंने 1975 में हार्वर्ड युनिवर्सिटी को छोड़ दिया और अपने दोस्त Paul Allen साथ खुद को भी पूरी तरह से माइक्रोसॉफ्ट के प्रति समर्पित कर दिया। हालांकि 2007 में उसी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने उन्हें मानद डिग्री देकर सम्मानित किया.
16. बिल गेट्स को Computer Software Programming से इतना प्यार था कि वह पढ़ाई छोड़ कर इस में ही लगे रहते थे जिसकी वजह से वह 11वीं में फेल हो गए थे
17. बिल गेट्स ने पहला कंप्यूटर प्रोग्राम एक गेम बनाया था जिसे “Tic-Tac-Toe” गेम कहते थे. इसमें दो प्लेयर होते थे. एक तो कंप्यूटर और दूसरा एक इंसान.
18. बिल गेट्स का पूरा नाम है William Henry “Bill” Gates IIIrd (विलियम हेनरी गेट्स तृतीय) है.
19. बिल गेट्स का जन्म पहले से ही अमीर परिवार में हुआ था। इनके पिता विलियम एच. गेट्स नामी वकील थे। गेट्स के Grandfather Bank के मालिक थे। उनके बाद Bank का कामकाज गेट्स की दादी ने संभाला। दादी ने अरबों की संपति अपने पोते के नाम कर दी थी।
20. बिल गेट्स English के अलावा कोई और भाषा नहीं जानते। उनके जीवन में सबसे बड़ा अफसोस यही है।
बिल गेट्स का अनमोल वचन
“भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है| अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता”
आशा करता हूँ आपको बिल गेट्स के बारे में 20 रोचक तथ्य Bill Gates facts in hindi दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे.
और हमारे ऐसे ही नई आर्टिकल के नोटिफिकेशन अपने ईमेल पैर पड़ने के लिए Hamare newsletter को सब्सक्राइब करे.
Popular Posts :-