क्या आप जानते हैं कि Hacking क्या है Hacking और हैकर कितने प्रकार के होते हैं (hacker types in hindi ) इंटरनेट की दुनिया में कोई भी चीज Secure नहीं है साइबरक्राइम इतना बढ़ चुका है कि कोई दूर बैठे ही आपके Account या Private Data को Access करके Hack सकते है और उसका गलत उपयोग कर सकता है
आए दिन खबरे मिलती रहती है कि फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम का Account Data लीक हो गया है Bank Account से पैसे निकाल लिए हैं यह सभी काम Hacker के द्वारा किए जाते हैं इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Hacking or hacker क्या है और हैकर कितने प्रकार के होते हैं
आज के युग में Digital technology के लाखों फायदे हैं तो वहीं हजारों नुकसान भी है कोई व्यक्ति दूर बैठे बैठे कंप्यूटर के प्राइवेट डाटा पासवर्ड को चोरी करके आप को ब्लैकमेल ब्लैकमेल करके आपसे लाखों रुपए की मांग कर सकता है
इस पोस्ट में आपको हैकिंग और हैकर कितने प्रकार के होते हैं इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं तो सबसे पहले जानते हैं कि हैकर क्या है और हैकर कितने प्रकार के होते हैं types of hacker in hindi
विषय-सूची
- 1 Hacker क्या होता है what is Hacker
- 2 हैकर कितने प्रकार के होते है Hacker types in hindi
- 3 1/. Black hat hacker
- 4 2/. White hat hacker
- 5 3/. Grey Hat Hacker
- 6 4/.Scripted Hacker
- 7 5/. Blue Hat hacker
- 8 Hacking क्या है What is hacking in hindi
- 9 हैकिंग कितने प्रकार के होते है Hacking types in hindi
- 10 3/. Password Hacking
- 11 4/. Computer hacking
- 12 5/. Email Hacking
- 13 6/. Mobile Hacking
Hacker क्या होता है what is Hacker
यह हैकर होता क्या है साधारण भाषा में कहे तो जो कोई व्यक्ति कहीं दूर बैठे आपके कंप्यूटर वेबसाइट या फिर किसी सोशल मीडिया website पर किसी Low Security का फायदा उठा कर इंटरनेट की Security को थोड़ कर Login ya Account Access करता है उसे हैकर (Hacker)कहते है
पर क्या आप जानते है की हैकर कितने प्रकार के होते है और क्या क्या Security को Unlocked कर सकते है. तो जानते है hacker कितने प्रकार के होते है.
हैकर कितने प्रकार के होते है Hacker types in hindi
मुख्यतः हैकर तीन प्रकार के होते हैं (White Hat hacker), (Black Hat hacker), (Grey Hat hacker) लेकिन इसके अलावा भी हैकर को उनके काम के अनुसार नाम दिए गए है हैकर विशेष रूप से 7 प्रकार के होते हैं hacker types in hindi
1/. Black hat hacker
ब्लैक हैट हैकर वो होते है जो बिना इजाजत के किसी भी Computer Website या Company के प्राइवेट डाटा को चोरी करके गलत इस्तेमाल करते है साथ ही ये ब्लैकमेल करके लाखो करोड़ो रूपए की मांग करते है ये हैकर अपने फायदे के लिए दूसरे का नुक्सान करते है उनको Black hat hacker कहा जाता है
2/. White hat hacker
व्हाइट हैट हैकर वो है वो hackers होते है है जो किसी website Company के लिए काम करते है इनका काम होता है कंप्यूटर वेबसाइट के Security को Secure रकना ताकि Black hat hacker इन website का private data हैक न कर सके । वाइट हैट हैकर सारे काम owner की permission लेकर करते है इन हैकर को Ethical Hacker भी कहा जाता है .
3/. Grey Hat Hacker
Grey hat हैकर वो होते है जो बिना किसी फायदे के दूसरे के कंप्यूटर के डाटा या वेबसाइट पासवर्ड को हैक करते है लेकिन ये hacker किसी का नुक्सान भी नहीं करते है ये अपनी hacking skill को improve करने के लिए hacking करते है साथ ही ये पता करते है वो एक प्रोफेशनल हैकर या नहीं ये एक तरह से अपनी हैकिंग पावर को चेक करते है ये न ब्लैक हैट हैकर होते है ना ही वाइट हैट हैकर है
4/.Scripted Hacker
Script Kiddie वह होते हैं जो Black Hat hacker ya White hat hacker द्वारा बनाई गई hacking Script का use करके किसी वेबसाइट के पासवर्ड को crack या किसी Computer सिस्टम को Access करके हैक करते हैं इनको Script Kiddie ya Miscellaneous hacker कहा जाता है
5/. Blue Hat hacker
ये वो हैकर होते है जो किसी कंपनी के लिए काम नहीं करते है इन्हे Network Security, Android Apps Software के बारे में बहुत जानकारी होते है जिससे वो उसका veta Version बनाकर Companies को देते है जिसका वो अच्छा पैसे लेते है है Blue Hat hacker हैकर किसी का नुक्सान नहीं करते है
6/.Green Hat Hacker
यह वह hacker होते हैं जो hacking की filed में New होते हैं इनको Green Hat hacker भी कहा जाता है इन्हे Hacking के बारे में 1-2% जानकारी होती है ये हैकर अपनी स्किल को बढ़ने के लिए दूसरे के website Coputer stystem के साथ छेड़खानी करते रहते है
7/. Hacktivist hacker
hacktivist वो हैकर होते है जो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके सोशल वेबसाइट रिलीजियस या सामाजिक मैसेज को हैक करते है ये हैकर Denial of Service Attacks का use करते है
मुख्यतः हैकर तीन प्रकार के हैं लेकिन हैकिंग की दुनिया में सभी hacker के काम के अनुसार उनको अलग अलग नाम दिया गया है कोई Hacker सोशल work के लिए काम करता है कोई अपने फायदे के लिए hacking करते हैं
hacker के बारे में तो जान लिया है अब बात करते हैं कि Hacking क्या है और Hacking कितने प्रकार की होती है hacking types in hindi
Hacking क्या है What is hacking in hindi
हैकिंग क्या है और इसे कौन करता है जब किस वेबसाइट या कंप्यूटर सिस्टम में किसी कमजोरी Identify या पासवर्ड को क्रैक करके कंप्यूटर के सारे प्राइवेट डाटा को चोरी करते हो तो उसे हैकिंग कहेंगे इसे एक हैकर अंजाम देता है जिसको हैकर कहा जाता है
हैकिंग कितने प्रकार के होते है Hacking types in hindi
Hacking की दुनिया में hacking की कोई सीमा नहीं है लेकिन मुख्य hacking 7 विशेष रूप से hacking होती है
1/. Website Hacking
3/. Password Hacking
4/. Computer hacking
5/. Email Hacking
ईमेल हैकिंग से मतलब है हैकर बिना परमिशन के आपके ईमेल अकाउंट किसी भी तरह से एक्सेस करके आपके सरे ईमेल डाटा को चोरी कर लेता है और आपके सरे ईमेल का गलत इस्तेमाल या हैक कर लेता है