Vodafone Number Kaise Nikale- क्या आप जानते हैं वोडाफोन का नंबर कैसे निकाले (Vodafone ka number kaise nikale) हमने अपने पिछले पोस्ट में बताया था कि एयरटेल का नंबर कैसे निकाले और आइडिया का नंबर कैसे निकाले लेकिन वोडाफोन यूजर्स के लिए वोडाफोन का नंबर चेक करने में प्रॉब्लम होती है।
तो इस पोस्ट के माध्यम से वोडाफोन के यूजर आसानी से वोडाफोन सिम का नंबर चेक कर सकते हैं इस पोस्ट में आपको वोडाफोन का नंबर निकालने के लिए आसान तरीके बताने वाला जिनके माध्यम से वोडाफोन का नंबर निकाल है।
खासतौर पर वोडाफोन का नंबर निकालने की जरूरत तब पड़ती है जब कोई व्यक्ति 2 या उससे अधिक सिम का उपयोग करता है तो ऐसे में सभी मोबाइल नंबर याद रख पाना थोड़ा मुश्किल पड़ जाता है तो ऐसे में अगर आपको पता नहीं होगा की कैसे वोडाफोन सिम का नंबर निकालें ?
तो इस पोस्ट में आपको 3 आसान तरीके बताने वाला जिनके द्वारा आपको इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे कि वोडाफोन का नंबर कैसे निकाले या वोडाफोन सिम का नंबर कैसे निकाले या फिर वोडाफोन का नंबर कैसे देखें या Vodafone ka number kaise pata करे Or vodafone ka number kaise nikale
विषय-सूची
Vodafone Ka Number Kaise Nikale 3 आसान तरीके
वोडाफोन सिम का नंबर निकालने के लिए आपको तीन आसान तरीके बताएं जिनके द्वारा आसानी से अपने मोबाइल में वोडाफोन का नंबर पता कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कैसे Vodafone ka number kaise nikale.
Method 1# Vodafone Ka Number Kaise Nikale,
वोडाफोन नंबर निकालने का सबसे आसान जो तरीका है उसमें आपको अपने मोबाइल सिम पर 5 या 10 ₹ का लोन लेना है और अगर आपके वोडाफोन सिम पर बैलेंस है तो लोन लेने की भी जरूरत नहीं है पर अगर नहीं है तो वोडाफोन सिम में लोन कैसे लें जानते है ।
वोडाफोन सिम में लोन कैसे लें
Vodafone में 1241 Number Dial करके आप 10₹ का Emergency टॉक टाइम Loan ले सकते है लेकिन ध्यान रहे की Loan लेने के लिए आपका Vodafone Number 3 महीने पुराना होना चाहिए।
Vodafone ka number kaise pata kare
1. अब आपको अपने नंबर से किसी दूसरे मोबाइल नंबर पर कॉल करना है ।
2. जैसे ही आपकी कॉल दूसरे मोबाइल नंबर पर जायगी उसके बाद आपका वोडाफोन नंबर शो हो जायेगा ।
3. इस तरह से आप वोडाफोन का नंबर पता कर सकते है ।
इस तरह से आप बड़े आसानी से वोडाफोन का नंबर निकाल सकते हैं आशा करता हूं आप समझ गए होंगे कि वोडाफोन का नंबर कैसे निकाले तो अब आपको दूसरा आसान तरीका बताने वाला हु वोडाफोन का नंबर निकलने के लिए ।
Method 2# Vodafone Ka Number Kaise Nikale,
तो vodafone ka number निकलने का जो दूसरा तरीका है वो भी काफी आसान है इसमें आपको अपने मोबाइल में vodafone USSD कोड डायल करना होता है और उसके बाद आपको वोडाफोन का नंबर दिख जाता है तो चलिए जानते है vodafone ka number kaise nikale आसान तरीका
Vodafone number kaise nikale,
1. तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Phone dialer app को ओपन करे ।
2. और उसमे निचे दिए गए Vodafone sim ussd codes डायल करने है उसके बाद आपके मोबाइल में वोडाफोन सिम का नंबर दिख जायेगा।
*555*0#
*555#
*777*0#
*111*2#
*131*0#
जैसे ही यह Vodafone Ussd Code आपने मोबाइल में डायल करेंगे उसके बाद आपके मोबाइल पर वोडाफोन का नंबर दिख जाएगा अगर आपके एरिया स्टेट में ये कोई vodafone ussd कोड काम नहीं करता है तो आप vodafone ussd कोड अलग अलग फोन का उपयोग करें
Method 3# Vodafone Ka number kaise check kare
वोडाफोन का सिम नंबर जानने के लिए जो तीसरा आसान तरीका है वो और भी काफी आसान है तो चलिए जानते हैं वोडाफोन का सिम नंबर कैसे पता करें इसमें आपको वोडाफोन कस्टमर केयर को फ़ोन करना होता है जिसे जिसे आप बड़े आसानी से vodafone number निकल सकते है तो जानते है vodafone number kaise nikale
Step
1. सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर में 121 या 123 या फिर 198 पर Call करे।
2. उसके बाद आपको Customer Care से बात करके बड़े आसानी से Vodafone Sim का नंबर का पता लगा सकते है।
3. ये कॉल आपकी बिलकुल फ्री Call रहती है इसके लिए आपका कोई बैलेंस नहीं कटेगा।
इस तरह से आप बड़े आसानी से वोडाफोन नंबर का पता लगा सकते हैं आशा करता हूं आप समझ गए होंगे कि vodafone ka number kaise pata kare वोडाफोन का नंबर कैसे निकाले vodafone ka number kaise nikale और साथ ही उन सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए हैं ।
इसके बावजूद भी अगर आपको वोडाफोन का नंबर निकालने के लिए कोई निशानी आ रही है कमेंट करके पूछ सकते हैं आपको जल्द ही उसके लिए कोई और सलूशन बताएंगे।
आशा करते हैं वोडाफोन कैसे निकाले या vodafone ka number kaise pata kare आपको जरूर पसंद आई पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें कमेंट करके उसके बारे में फीडबैक जरूर दें।
Popular posts –
- Jio Sim Ka Number Kaise Check Kare 4 Tarike
- Jio Phone Me Tik tok Kaise Download kare3 तरीके
- All Sim Card Ussd Codes List In Hindi