Infinix s5 pro review इंफिनिक्स एक बहुत ही टॉप ब्रांड मोबाइल कंपनी है जिसने 2019 में बहुत कमाल कमाल के स्मार्टफोन लॉन्च करे थे और 2020 में इंफिनिक्स ने सबसे सस्ता Pop up सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन जिसका नाम Infinix s5 Pro है जोकि इंडिया में पॉप ऑफ सेल्फी कैमरे वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है।
इस पोस्ट में हम Infinix s5 pro के फीचर्स और फुल स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ इसकी कीमत और Color और S5 के सभी वेरिएंट के बारे में विस्तार से जानेंगे infinix s5 pro review in hindi2019 में Realme ने अपना सबसे सस्ता पॉप up सेल्फी कैमरा फोन Realme x Launch करा था जिसकी कीमत ₹15000 है और रियल में एक्स बीएफ बिल्कुल प्रीमियम लुक का स्मार्टफोन है।
अब उसके बाद इंफिनिक्स कंपनी ने अपना S5 सीरीज के s5 pro को इंडिया में हाल ही में लॉन्च करा है जो 10000 के बजट से भी थोड़ा कम ही है और बात करें इसके हाईलाइट फीचर की तो इसमें आपको pop up selfie कैमरा 48MP + 2MP + Low Light Sensor और 16MP Front Camera के साथ ही MediaTek Helio P35 (MTK6765) Processor मिलता है और बाकि फीचर्स के बारे में हम आपको आगे बताने वाले है ।
इससे पहले पोस्ट में हमने हाल ही में लॉन्च हुए Realme के Realme x का रिव्यू किया था जो आपको बहुत पसंद आया और उम्मीद है infinix s5 pro review के बारे में यह लेख आपको बहुत उपयोगी साबित होगा और अगर आप 10000 के बजट में कोई pop up selfie camera स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आप आंखें बंद करके बिल्कुल infinix s5 pro की तरफ जा सकते हैं लेकिन उससे पहले आप इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जरूर जान लीजिए।
विषय-सूची
Infinix s5 pro के Features And Specifications और कीमत की पूरी जानकारी
Infinix s5 pro अभी तक का मार्केट में सबसे बेस्ट फ्लैगशिप लेवल का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन बन चुका है अभी तक इसके फ्लिपकार्ट पर एक sale हुई थी जिसमें 20 मिनट के अंदर इसके एक लाखो पीस से ज्यादा बिक चुके है और लेकिन हम बात करने वाले हैं infinix s5 pro review के फीचर्स स्पेसिफिकेशन के बारे में तो जानते है infinix s5 pro Reviw in hindi और infinix s5 pro के Features and स्पेसिफिकेशन्स और कमर के बारे में ।
Infinix s5 Pro Build Quality –
Infinix.com s5 pro की Build Quality बिल्कुल प्रीमियम स्मार्टफोन के ही तरह है हालांकि यह Realme x के मुकाबले हल्का सा भारी और थोड़ा सा मोटा है लेकिन इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी यूनिक है ये 3D glass finish के साथ 2.5D glass के साथ सामने आपको narrow bezels देखने को मिलते है जो इसके लुक को और भी कमाल का बनते है इसमें आपको दो कलर देखने को मिलते हैं जिसमें फॉरेस्ट ग्रीन और वॉयलेट कलर फिलहाल उपलब्ध है।
Display Details –
बात करें infinix.com s5 pro Display की तो इसमें 16.59 cm (6.53 inch) Full HD+ Fullscreen Display मिलती है जो IPS डिस्प्ले है जो आपको बिलकुल premium display है और अगर बात करे इसके डिस्प्ले के फुल फीचेस के तो इसमें आपको ।
Display specification –
- Display Type -IPS LCD
- Aspect Ratio – 19.5:5
- Bezelless Display- Yes
- Pixel Density- 403 ppi
- Screen Size- 6.53 inches (16.59 cm)
- Screen Resolution 1080 x 2220 pixels
Infinix S5 Pro Camera Details –
अगर बात करें इंफिनिक्स s5pro के कैमरास की तो इसमें 48MP + 2MP + Low Light Sensor का बैक कैमरा और 16MP Front Camera Ai Camera देखने को मिलता है जो Exposure compensation, ISO control के साथ 8000 x 6000 Pixels का Resolution देता है साथ इसमें आपको Shooting Modes Continuos Shooting, High Dynamic Range mode (HDR), Custom Bokeh, AI HDR, AI 3D Beauty, Panorama जैसे फीचर्स देखने को मिलते है ।
Camera Features
- 48MP + 2MP + Low Light Sensor
- Digital Zoom, Auto Flash, Face detection,
- Touch to focus
- Image Resolution 8000 x 6000 Pixels
- Autofocus
- Continuos Shooting, High Dynamic Range mode (HDR), Custom Bokeh, AI HDR, AI 3D Beauty, Panorama
- 16 MP f/2.0, Wide Angle Primary Camera
- Physical Aperture F2.0
- Video Recording 1920×1080 @ 30 fps
Battery Details –
अगर बात करे infinix.com s5 pro के बैटरी पावर की तो इसमें आपको 4000 mAh की Li-Polymer बैटरी मिलती है जो 4g नेटवर्क के साथ 14 तक Run कर सकती है तो कुल मिलाकर इंफिनिक्स S5 प्रो की बैटरी भी बिल्कुल प्रीमियम स्मार्टफोन के ही तरह है।
Features Details –
- User Replaceable- No
- Standby Time – Up to 360 Hours(2G)
- Talktime Up to 14 Hours(4G)
- Type – Li-Polymer
- Capacity – 4000 mAh
Processor Details –
अगर बात करें इसके प्रोसेसर की तो इसमें आपको MediaTek Helio P35 (MTK6765) का Octa Core प्रोसेसर मिलता है जो 2.3 ऑपरेटिंग फ्रीक्वेंसी पर काम करता है ये Processor आपके गेमिंग एक्सपेरिंस को और भी Next label तक लेकर जाता है ।
Os & Processor Features –
- Operating System – Android 10
- Processor Type- MediaTek Helio P35 (MTK6765)
- Processor Core – Octa Core
- Primary Clock Speed – 2.3 GHz
Storage Details
अगर बात करें इसके स्टोरेज की तो इसमें आपको फिलहाल एक ही वैरीअंट मिलता है जो 4GB रैम और 64GB रोम के साथ उपलब्ध है और अगर साथ आप इसमें 256 Gb तक और मेमोरी Rom बड़ा सकता है तो Stroge भी 10000 के बजट में काफी सही है ।
Infinix s5 pro variants And Color Details –
Infinix s5 pro का फ़िलहाल एक ही variants है जो 4gb ram 64gb rom के साथ उपलब्ध है और Infinix s5 pro दो कलर में उपलब्द है जो violet And forest green में है इसका डिज़ाइन कलर और बिल्ड Quality काफी कमाल का और यूनिक है Infinix s5 pro के Color Variants आप निचे देख सकते है ।
तो दोस्तों यह Infinix 5 pro के सभी features and specifications की जानकारी है तो अगर आपका बजट 10000 तक है तो आपको जरूर infinix s5 pro Smartphone को खरीदना चाइये क्योकि आपको rinfinix s5 pro review in hindi पोस्ट में इसके कमाल के Features और pop up selfie Camera And Full display बहुत कमाल के है ।
उम्मीद करता हूं कि आपको infinix s5 pro Review in hindi के बारे में या infinix s5 pro review in hindi लेख आपको जरूर पसंद आया होगा तो अगर आपका infinix s5 pro review in hindi के बारे में या infinix s5 pro Price In India And Features और specifications के बार में कोई भी प्रश्न सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको उसका जल्द ही रिप्लाई करेंगे।
Popular Posts –