Facebook page name change kaise kare. क्या आपको पता है फेसबुक पेज का नाम कैसे बदले यहां फेसबुक पेज का नाम कैसे चेंज करें इसके बारे में बहुत सारे लोगनहीं जानते हैं और गूगल पर काफी सर्च करते हैं कि फेसबुक पेज का नाम कैसे चेंज करें तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इस प्रश्न का हल आपको मिल जाएगा।
फेसबुक सोशल मीडिया की सबसे बड़ी वेबसाइट है जहां पर सभी लोग अपने ग्रुप और पेज बनाकर रखते हैं उसके साथ-साथ काफी लोग फेसबुक आईडी अन्य प्रकार से फेसबुक पर जुड़े हुए हैं ।
इसके अलावा फेसबुक पर अपने लोग अपने ब्रांड और पर्सनल भेज भी लोग बनाकर रखते हैं और कभी कभी फेसबुक पेज का नाम बदलने की भी जरूरत पड़ जाती है लेकिन काफी लोगों को पता नहीं होता है कि फेसबुकपेज का नाम कैसे बदलें ।
तो अगर आप भी इस प्रश्न की बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इसके बारे में हम आपको बिल्कुल विस्तार से बताने वाले की फेसबुक पेज का नाम कैसे बदलें ।
और उससे पहले बताना चाहेंगे हम ने अपने पिछले पोस्ट में फेसबुक के 10 बेहतरीन ट्रिक्स के बारे में बताएं जो काफी कमाल के हैं उसे भी आप एक बार जरूर पढ़े तो चलिए जानते हैं फेसबुक पेज का नाम कैसे बदले ।
- Top 200+ Fadu Comments For Instagram Facebook Whatsapp
- Top 10000+ Facebook Group Names For Girls Boys & Friends
- Facebook Page Kaise Banaye – Full Information 2023
Facebook Page Name Change Kaise Kare
तो फेसबुक पर नाम चेंज करने के लिए लोग लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल भी करते हैं और कुछ लोग मोबाइल का भी तो सबसे पहले हमें जानेगे की कंप्यूटर में facebook page ka name kaise बदले आसान तरीका –
Step 1#.
- सबसे पहले अपने फेसबुक Account में login करे ।
- अब अपने Facebook page पर जाए अब right side menu bar में About पर क्लिक करे ।
- उसके बाद Faecbook page Name के सामने Edit button पर क्लिक करे ।
Step 2.
- अब अपने facebook page का New page name box में टाइप करे
- और last continue पर क्लिक करे . फाइनली आपका Facebook page naam change हो जायेगा इस प्रकार से आप आसानी से अपने कंप्यूटर में facebook page name change कर सकते है ।
Mobile Me Facebook Page Name Change Kaise Kare
अब बात करते हैं अपने मोबाइल में फेसबुक पेज का नाम चेंज कैसे करें उसके लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें उसके बाद आप आसानी से अपने फेसबुक पेज का नाम बदल सकते हैं।
Change Using Only Facebook Official Apps –
Step 1#.
- सबसे पहले facebook acount में login करे ।
- अब fb homepage ke right side me 3 Line icon पर click करे ।
- उसके बाद अपने Facebook page पर click करे।
- अब fb page menu में आपको About पर click करना है ।
Step 2#.
- About पर click करने के बाद आपको Last Edit page info पर क्लिक करना है ।
- Now new page में about पर click करके edit कर सकते है ।
- अब अपना Fb page naam enter करके उसके बाद continue पर click कर दे ।
इस तरह से आप आसानी से अपने फेसबुक पेज का नाम चेंज कर सकते है ।
Important Note –
- अपने फेसबुक page पर आप किसी symbols का इस्तेमाल नहीं कर सकते है वो Review के लिए चला जाता है और उसके बाद Request Reject हो जाती है तो फसबूक पेज का नाम normally character में रखे ।
- फेसबुक पेज का नाम चेंज करने के बाद दुबारा 90 दिन के बाद ही बदल सकते है तो सोच समझ कर ही पेज का नाम पसंद करे ।
- अपने Facebook पेज का नाम को अपने Real नाम या फिर अपने वेबसाइट के brand Name या पर ही रखे ।
और अगर आप जानना चाहते हैं कि फेसबुक पेज का यूजर नेम कैसे चेंज करें तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।
उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि facebook page ka naam change kaise kare या फेसबुक पेज का नाम कैसे बदले ये काफी आसान तरीका है जिसके द्वारा आप अपने फेसबुक पेज का नाम बदल सकते हैं ।
और अगर आपको फेसबुक पेज का नाम बदलने में कोई परेशानी आ रही है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं तथा आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर करें ।
Popular Posts –