इस पोस्ट में हम आपको aadhar card check karne wala apps और आधार कार्ड डाउनलोड करने वाला ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल में अपना आधार कार्ड चेक करने के साथ-साथ डाउनलोड भी कर सकते हैं और अपने आधार से संबंधित कोई भी प्रक्रिया में बदलाव कर सकते हैं।
यूनिकआइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 2019 में अपना एम आधार एप लॉन्च करा था लेकिन उस समय इसमें कुछ खास फीचर उपलब्ध नहीं थे और अब इस ऐप में आपको आधार कार्ड से संबंधित सभी जानकारी मिल जाती है इसके द्वारा आप अब अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं और अपने आधार कार्ड को बैंक सेवर लिंक करवाने के साथ-साथ आधार कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
तो अगर आप जानना चाहते हैं कि आधार कार्ड डाउनलोड करने वाला ऐप्स या आधार कार्ड चेक करने वाला एप्स कौन सा है तो इस पोस्ट को आप अंत तक जरूर पढ़ें ।
पहले आधार कार्ड से संबंधित जब भी कोई परेशानी या आधार कार्ड में बदलाव करना होता था तो आपको इंटरनेट कैफे या आधार कार्ड सेंटर जाकर उसमें वह बदलाव करने पड़ते थे लेकिन अब आप आधार कार्ड चेक करने वाले एप्स के द्वारा आधार कार्ड में कोई भी बदलाव और कहीं से भी लिंक करवा सकते हैं ।
तो चलिए जानते हैं m-aadhaar apk से आधार कार्ड चेक कैसे करें या आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें।
- Mobile Number Aadhar से Link कैसे करे
- Mobile Internet speed Check कैसे करे
- अपने नाम से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें – पूरी जानकारी हिंदी में 2023
विषय-सूची
Aadhar card check karne wala app से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?
mAadhaar App – Check
दोस्तों इस App के जरिये आप आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड या चेक कर सकते हैं यह एंड्रॉयड यूजर्स और एप्पल फोन यूज़र दोनों के लिए उपलब्ध है मतलब यह प्ले स्टोर और आई स्टोर से Download कर सकते है ।
इस ऐप को भारत के सरकार द्वारा बनाया गया है खासकर उन लोगों के लिए यह बहुत फायदेमंद है जो ऑनलाइन अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं या आधार कार्ड चेक करना चाहते हैं अक्सर कभी ना कभी किसी काम के लिए आधार कार्ड चेक करने की जरूरत पड़ती है तो उस समय अगर आपके पास ओरिजिनल आधार कार्ड नहीं है तो आप एम आधार एप से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
उसके साथ इस आधार कार्ड डाउनलोड करने वाले ऐप से आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं या फिर मोबाइल नंबर को चेंज भी कर सकते हैं और साथ ही आप अपना नया एड्रेस भी डाल सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं आधार कार्ड डाउनलोड करने वाले एप्स से आधार कार्ड चेक कैसे करें या आधार कार्ड कैसे देखें।
Maadhaar apk में क्या सर्विसेज फीचर्स मिलते है –
- अपना आधार कार्ड चेक कर सकते है
- आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है
- अपना मोबाइल नंबर बदल सकते है
- अपना Address change कर सकते है
- स्कैन करके अपना आधार कार्ड देख सकते है
- virtual id generator कर सकते है
- मोबाइल ईमेल वेरीफाई करवा सकते है
- aadhar card status check कर सकते है
- और आधार कार्ड को बैंक से लिंक करवा सकते है ऑनलाइन,
Maadhaar App से Aadhar Card Check कैसे करे ?
तो सबसे पहले अपने Android phone या Iphone के लिए Maadhaar App डाउनलोड कर ले लिंक पर क्लिक करके या प्ले स्टोर और आई स्टोर से
Step 1#.
1. App ओपन करने के बाद Information के साथ इसमें नई फीचर्स के Details आते है ।
2. आपको Get started पर Click करना है और प्राइवेसी इनफार्मेशन को Skip करके आगे बड़े ।
3. उसके बाद uidai resident consent आपके मंजूरी मांगेगा आपको i Consent पर Click करना है ।
4. उसके बाद आप आधार के Homepage पर आ जायेंगे और आपको Continue पर क्लिक करना है ।
5. एम आधार सभी भाषाओं में उपलब्ध है आपकी जो भी भाषा है उसको सेलेक्ट करें।
Step 2#.
1. अब अगले पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का Option आता है 2. अपना मोबाइल नंबर Enter करे और next पर click करे
3. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 Dijit का OTP आएगा उसको Submit कर दे
4. उसके बाद आपको Maadhaar apk का Dashboard आता है जिसमे आपको बहुत साडी सर्विसेज मिलती है निचे इमेज में देख सकते है ।
Step 3#.
1. अब अपना आधार कार्ड देखने के लिए आपको Register आधार पर क्लिक करना है
2. और उसके बाद 4 Dijit का कोई पिन पासवर्ड सेट कर ले।
3. पासवर्ड सेट करते ही अगले पेज में आपको अपने 12 अंक का आधार नंबर एंटर करना है और next पर क्लिक करना है ।
4. उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसको Enter करे ।
5. अब आपके स्क्रीन पर आपका आधार कार्ड दिख जायेगा Scroll करके आप इसकी बैक साइट भी देख सकते है ।
6. और इसके बाद आप अपना Aadhar Card Download करके प्रिंट भी करवा सकते है ।
इस प्रकार से आप एम आधार एप से अपना आधार कार्ड चेक कर सकते हैं या आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं ये ऐप एक भारतीय नागरिक के लिए तो काफी उपयोगी होगा ।
तो दोस्तों अगर आप aadhar card check karne wala app download या आरआर कार्ड डाउनलोड करने वाला ऐप्स ढूंढ रहे हैं जिससे आप अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सके या अपना आधार कार्ड बैंक से लिंक करवा सकें एवं आधार कार्ड में कोई भी बदलाव करना चाहे तो m-aadhaar आपके लिए सबसे अच्छा आधार कार्ड चेक करने वाला ऐप है जिसे आप फ्री में डाउनलोड करके अपने आभार के सभी इंफॉर्मेशन रख सकते हैं।
उम्मीद है आपको इस लेख में जानकारी मिल गई होगी कि आधार कार्ड डाउनलोड करने वाला ऐप्स या आधार चेक करने वाला ऐप कौन सा है और इससे कैसे आधार कार्ड डाउनलोड करें तो फिर आप के लिए यह पोस्ट उपयोगी साबित हुई हो तो इसे जरुर शेयर करें।
और कमेंट करके इस पोस्ट के बारे में अपने विचार जरूर साझा करें।
Popular Posts –