क्रत्रिम बुद्धिमत्ता यानी Artificial intelligence मनुष्यों के द्वारा इस पृथ्वी पर सबसे सर्वोच्च बनाने वाली टेक्नोलॉजी है Artificial intelligence इसने हमारी सोचने और समझने की छमता को ही बदल दिया है आज अगर इंसानो ने Technology के क्षेत्र में इतना ज्यादा विकास किया है,
तो आने वाले समय में हमारी टेक्नोलॉजी कहा से कहा पहुंच जाएगी AI technology को का अविष्कार सबसे पहले Newell and Simon in 1955 में किया था लेकिन यह पूरी तरह से काम नहीं करता था तब उसके बाद John McCarthy in 1958 LISP (LISt Processing) का अविष्कार किया जो पूरी तरीके से लांच किया गया और आज तक यह use हो रहा है
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस Computer Controlled Robot या software के लिया बनाया गया था जो इंसानो की तरह सोच कर किसी समस्या का हल निकाल सके।
Read also – राजनीतिक सामाजीकरण क्या है (Political Socialization)
Artificial intelligence In Hindi – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है ?
Artificial intelligence (AI) एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो इंसानो की तरह सोचने समझने और उसके प्रति व्यहार करने के लिए तैयार किया गया है| इन टेक्नोलॉजी को ऐसे प्रोग्राम किया जाता है कि ये इंसानो जैसे सोचने और व्यहार करने लगते है| जैसे speech recognition, problem solving तथा learning और planning . आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एक ऐसे टेक्नोलॉजी है जो अपने Environment के साथ Interact करके Received Data पर खुद बुद्धिमानी से कार्य कर सकती है। और कंट्रोल कर सकती है
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के बारे में सबसे पहले John McCarthy ने दुनिया को आधिकारिक तौर पर बताया था| वो एक अमेरिकन computer साइंटिस्ट थे जिन्होंने सबसे पहले इस टेक्नोलॉजी के बारे में 1956 में The Dartmouth Conference में बताया था| पिछले कुछ सालों में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी बहुत ही चर्चा का विषय बना हुआ है
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस Computer Science की एक ब्रांच है जिसका main मोटिव मशीन बनाना है जो इंसानो जैसा इंटेलीजेंट और खुद का Decision लेने में Capable हो| Artificial intelligence टेक्नोलॉजी की मदद से किसी मशीन को इतना इंटेलीजेंट बनाना के वो इंसानों की तरह सोच सके और काम कर सके| आने वाले दिनों में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस सबसे बेस्ट टेक्नोलॉजी होने वाली है,
Read also – Cloud Storage क्या है ? What is Cloud Storage कैसे काम करता है
Artificial intelligence के उदाहरण
आज AI दुनिया की सबसे बेस्ट टेक्नोलॉजी है, जिसकी सभी के क्षेत्रो में काफी चर्चा है। कई विशेषज्ञों और Industry Analysts का कहना है, की AI या Machine Learning हमारा Future है। लेकिन अभी लोगो के मन में चिंता का विषय बना हुआ है कि यह आने वाले समय में हमारे लिया कैसा होगा अभी हाल में कई companies ने machine learning पर काफी निवेश किया है।
जिसके कारण कई AI product और Apps हमारे लिए उपलब्ध हुए है। तो चलिये अब हम आपको आज इस्तेमाल होने वाले कुछ ऐसे AI के बारे में बताएंगे जो हम अभी भी use कर रहे है And हमें मालूम भी नहीं है
Google Assistant :
हम जो स्मार्टफोन Use कर रहे है और अगर वह एंड्राइड स्मार्टफोन है तो यह आपको अपने स्मार्टफोन में देखने को मिल जायेगा यह Artificial intelligence Google का सबसे पॉपुलर AI टेक्नोलॉजी है जिसे गूगल असिस्टेंट का नाम दिया गया है यह हमारे वॉइस को सुन कर हमसे अपने मशीन कि लर्निंग से हमको जवाब देता है
और यह बहुत ही सही और सटीक जानकारी देता है यह आपके सभी काम को सिर्फ वॉइस से ही कर सकता है जैसे साल करना मैसेज करना इवेंट ऐड करना और सिर्फ आपकी आवाज से ही बहुत से काम कर सकता है
Siri :
अगर आप Iphone User है तो आप ने Siri के बारे में शायद जरूर सुना होगा यह Apple द्वारा पेश किया गया सबसे लोकप्रिय Personal Assistant है। But यह सिर्फ IPhone और IPad में ही उपलब्ध है। यह AI का सबसे बेहतरीन उदाहरण है, यह machine learning टेक्नोलॉजी का प्रयोग करती है
जिससे वो हमारी भाषा को समझ सकती है और हमें उसका जवाब देती है सीरी में भी आप वो सभी चीजे कर सकते है जो आप गूगल असिस्टेंट में कर सकते है exp – कॉल ,मैसेज, इवेंट, केलिन्डर, व्हेदर, रिपोर्ट, और अन्य
Google Map :
Artificial intelligence Google map के बारे में आपको तो पता ही होगा की ये हमें सही लोकेशन और सही रास्ता बताता है क्युकि इसमें भी AI technology का अच्छा इस्तेमाल हुआ है। हमको किसी भी जगह का रास्ता बताने के लिए AI Enabled Mapping के साथ Giant’s Technology सड़क जानकारी को Scan करती है और Algorithms का प्रयोग करके सही Route को हमे बताती है। ताकि हमें कोई परेशानी न हो और हमें समय की बचत कर सके और अपने टारगेट तक जल्दी पहुंच सके
Tesla :
Automobiles के इंडस्ट्री में भी Artificial Intelligence ने कदम रख लिया है है, अगर आप ऑटोमोबाइल की जानकारी रखते है तो आप को Tesla के बारे में मालूम होगा Tesla एक इलेक्ट्रॉनिक Car कंपनी है जो न केवल Self Driving बल्कि Productive Capabilities और पूर्ण Technological Innovation जैसे Feature उपलब्ध करा रही है।
और यह सब AI की वजह से ही है आने वाले दिनों में न जाने और कितने ऑटोमोबाइल कंपनी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंसी का उपयोग करके स्मार्ट Cars बनाने वाली है
रोबोट के बारे में तो आपने कभी न कभी सुना ही होगा या तो फिर आपने रोबोट फिल्म देखी ही होगी दरअसल ये भी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंसी का ही कमाल है यह बिलकुल इंसानो जैसा ही सोचना समझना और सभी काम करना ही काम समय में कर सकता है आजकल तो बहुत से जगह इन रोबोट का इस्तेमाल काम करने के लिए किया जा रहा है,
Read also –Sandesh App क्या है ? Sandesh App कैसे Download करे ?
Artificial intelligence (AI) के लक्ष्य
आज के समय में AI पूरी दुनिया में सबसे शक्तिशाली और Fast Growing Technology है।और इसका सिर्फ एक मकसद है कि स्मार्ट सिस्टम बनाना एक ऐसा सिस्टम बनाना जो की एक इंटेलिजेंट बिहेवियर के आधार पर इंसानो से अच्छा व्यहार कर सके AI एक प्रकार की Artificial consciousness है
जो मानव के निर्देश देने पर कार्य करती है अब वह दिन दूर नहीं जब सभी कामो को स्मार्ट तरीके से AI उपयोग में लाया जायेगा भविष्य में ज्यादातर काम और कई क्षेत्र AI के ऊपर निर्भर होंगे।
1- Human Intelligence Behavior Implement
Human Intelligence Behavior Implement का मतलब यही है कि इसे इंसानो के प्रति अच्छे व्यहार के और अच्छे से इम्प्लीमेंट किया जाये और मनुष्यो की तरह सोचने वाली Thinking Machine को बनाया जाये। जो मानव की किसी भी समस्या को खुद से Decision लेकर हल कर सके।
अभी हाल में एक Female AI Robot (Sophia) को बनाया गया था । इसके पास कुछ हद तक Human Intelligence Behavior इम्प्लीमेंट किया गया था यह लोगो से बात करती थी और उनका सही जवाब देती थी
2 – Smart Work
इंसानो को किसी कार्य को करने में उसकी बॉडी और उसकी एनर्जी बहुत ही मायने रखती है जिसके कारण हम अपने कामो को पूरा करने में बहुत ज्यादा समय लगाते है या फिर थक जाते है और उनमे ज्यादा गलतियां भी होती है। AI मशीन्स अब इस दिशा में कार्य कर रहे है कि आने वाले दिनों में सभी कामो स्मार्ट तरीके से किया जाये
3 – Time Saving
इसमें कोई सक नहीं है कि मशीन मनुष्यो की तुलना में काफी अधिक तेजी से काम कर सकता है। क्योंकि यह एक प्रकार की Machine है, And मशीन कभी भी थकता या आराम नहीं कर सकता है जो उसको कमांड दिया जाता है वह सिर्फ अपना काम कर सकता है इससे टाइम कि बचत होती है आने वालो दिनों में ऐसा होगा कि इंसानो कि जगह मशीन ही काम करे और समय कि बचत हो,
Read also –Telegram क्या है ? और Telegram को इस्तेमाल कैसे करे
Type of Artificial intelligence
AI जिसे हम Machine Learning भी कहते है इसको दो प्रकार के मुख्य भागों में बांटा गया है।
1- Weak AI
कमजोर बुद्धिमत्ता या Weak AI जिसे Narrow AI के नाम से भी जाना जाता है, यह पूरी तरह से Narrow task के कार्यो पर केंद्रित है। Weak AI किसी Strong AI या Genral Artificial Intelligence के विपरीत किसी Specific Problem को पूरा करने के लिये होती है। यह machine अपना काम करने में बहुत smart नही होती है। परंतु उन्हें ऐसा बनाया जाता है कि वे स्मार्ट लगे। उदाहरण के लिये Ludo Game में जब आप Computer Mode खेलते है, तो एक तरफ से tokens खुद ब खुद बढ़ती जाती है। उसके ऐसा करने के लिए सारे rules व moves पहले से ही software में feed कर दिए जाते है।
2- Strong AI
मजबूत बुद्धिमत्ता या Strong AI जिसका उपयोग AI development के एक निश्चित mindset का वर्णन करने के लिए किया जाता है। इस का लक्ष्य उस बिंदु पर Artificial intelligence विकसित करना है, जहां मशीनों की Intellectual Capability कार्यात्मक रूप से इंसानो के बराबर हो। Strong AI ऐसी मशीनें बनाता है जो वास्तव में इंसान की तरह सोच और कार्य कर सकती है। अभी इसके कोई उचित मौजूद उदाहरण नही है But कुछ industry एक Strong AI build करने के काफी नजदीक पहुच चूकि है। Strong AI को मुख्यता 4 भागो में बाटा गया है “Reactive Machines” “Self Awareness” “Limited Memory” “Theory of Mind“
Read also – Instagram Repost App क्या है? Repost instagram App Guide
Top 5 Artificial intelligence Collage
हमारे यहाँ बहुत से Collage है जो प्रोगरामिंग और AI के बारे में बहुत ही अच्छे से बताया जाता है अगर फॉरेन कि बात करू तो हाई लेवल के इंस्टिट्यूट है जो AI को बेहतर बनाते है और अपने इंडिया में कुछ हाई प्रोफेसनल इंस्टिट्यूट है जो ऐसे AI पर अच्छी नॉलेज देते है लेकिन उनमे से टॉप के Collage है जो निम्न है
Artificial intelligence Future
AI expert का मानना है कि AI future में कुछ भी करने में सक्षम होगा। यह किसी भी काम को इंसानो से बेहतर कर पायेगा। तो चलिए देखते है आने वाले समय मे यह human life को कितना प्रभावित करता है।
And अगर ऐसा हुआ तो इंसानो को जहा आराम मिल जायेगा वही पर AI अपना पैर जमा चूका होगा जहा से हर काम आसान तो हो जायेगा परन्तु कुछ कह नहीं सकते कि हमरे लिए ये कैसा होगा,
Read also –