हेलो दोस्तों क्या आप जानते हैं Asus ka sabse sasta phone आसुस का सबसे सस्ता मोबाइल कौन सा है और उसकी कीमत क्या है तथा असूस के सबसे सस्ते फोन में आपको क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलते हैं तो अगर आप इन सवाल के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको आसुस के मोबाइल के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं ।
आसुस ताइवान की एक टॉप ब्रांड मोबाइल कंपनी है जो लगभग अपने यूजर के लिए हर बजट के स्मार्टफोन प्रोवाइड करती है आसुस के मोबाइल की क्वालिटी फीचर्स सभी मोबाइल से अलग होते हैं और खासकर आसुस के मोबाइल बैटरी बैकअप और कैमरे के लिए जाने जाते हैं तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आसुस का सबसे सस्ता मोबाइल फोन कौन सा है तो इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं।
और अगर आप नहीं जानते है की Sony का सबसे सस्ता 4G मोबाइल और Samsung का सबसे सस्ता 4G मोबाइल के साथ-साथ Oppo का सबसे सस्ता 4g मोबाइल कौनसा है Samsung का सबसे महँगा मोबाइल & रियल मी का सबसे सस्ता मोबाइल कौन सा है इसके बारे में हमने अपनी पिछली पोस्ट में बताया है और इस लेख में हम जानेंगे कि Asus Ka sabse sasta mobile कौन सा है।
तो चलिए asus ka sabse sasta phone के बारे में और इसके फीचर्स स्पेसिफिकेशन तथा कैमरा बैटरी और डिजाइन बिल्ड क्वालिटी के बारे में विस्तार से।
विषय-सूची
आसुस का सबसे सस्ता मोबाइल कौन सा है Asus Ka Sabse Sasta Phone
आसुस का सबसे सस्ता मोबाइल Asus ZenFone Max M1 है जिसकी कीमत अमेजॉन प्ले स्टोर पर ₹5999 है यह आसुस का सबसे सस्ता फोन है और अगर बात करें इसके बिल्ड क्वालिटी डिजाइन की तो उसका डिजाइन काफी यूनिक है इसमें आपको ब्लैक और गोल्ड कलर के 3GB रैम और 32GB रोम वैरीअंट मिलता है।
और अगर बात करें इसके कैमरे की तो इसमें आपको 13MP Rear Camera का कैमरा और 8MP Front कैमरा मिलता है जो काफी कमाल के क्लेरिटी के साथ फोटो क्लिक करता है और अगर बात करें आसुस के सबसे सस्ते फोन की बैटरी की तो आसुस के सभी मोबाइल का बैटरी बैकअप सभी दूसरे कंपनी के मोबाइल से 2 गुना ज्यादा होता है।
अगर आप Asus ZenFone Max M1 का इंटरफेस डिजाइन इमेज देखना चाहते हैं तो आप यहां पर देख और जानते है आसुस के सबसे सस्ते मोबाइल के कमाल के फीचर्स के बारे में जानकारी ।
Asus Zenfone Max M1 Features Specifications –
आसुस जेनफोन मैक्स m1 मैं आपको कभी कमाल के फीचर्स स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं खासकर इसकी बैटरी जो 4000 मेगाहर्ट्ज के साथ कमाल का बैकअप देती है और (5.45 inch) की फुल HD डिस्प्ले देखने को मिलती है और अगर बात करे इसके Processor की तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 430 प्रोसेसर मिलता है है जो इसके बजट के हिसाब से काफी अच्छा है तो चाइये इसके सभी हाई लाइट फीचर्स के बारे में जान लेते है
Asus Zenfone Max m1 Features Specification-
- Android v8.0 (Oreo)
- Performance – Octa Core, 1.4 GHzSnapdragon 4303 GB RAM
- Display – 5.45 inches (13.84 cm)720×1440 px, 295 PPIIPS LCD
- Camera – 13 MP Primary CameraLED Flash8 MP Front Camera
- Battery – 4000 mAhFast ChargingNon-Removable
- Supports Indian bandsVoLTE32 GB + 256 GB
- ExpandableDual SIM: Nano + NanoFingerprint sensorUSB OTG Support
Zenfone Max Pro M1 की कीमत क्या है ?
- Price – Rs 5999./
- Available On – Amazon Flipkart
उम्मीद है आप जान गए होंगे कि आसुस का सबसे सस्ता मोबाइल asus ka sabse sasta mobile या और साथ में आसुस का सबसे सस्ता मोबाइल फोन का प्राइस क्या है और इसके फीचर्स स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको जानकारी मिल गई होगी और उम्मीद करते हैं asus zenfone max m1 के बारे में या asus का सस्ता फोन के बारे में आपको यह लेख पसंद आया होगा ।
और अगर आप 10000 के बजट में 2020 का सबसे बढ़िया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं इसके लिए हमने एक पोस्ट करिए जिसमें हमने top 10 best smartphones under 10000 के बारे में बताया है।
अगर आपका आसुस का सबसे सस्ता फोन Asus ka sabse sasta mobile kaun sa hai के बारे में आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और साथ में आसुस का सबसे सस्ता मोबाइल फोन कौन सा है पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें।
Popular Posts-