Bharat ke sabse pahle pradhanmantri ka naam :- क्या आपको पता है भारत के सबसे पहले प्रधानमंत्री का नाम क्या है और इनका कार्यकाल कितने अवधि तक रहा,
तो अगर आप नहीं जानते तो इस पोस्ट में हम इसी विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं ।
भारत का प्रधानमंत्री लोकसभा में प्राप्त बहुमत दल का मुख्य नेता होता है भारत के आजाद होने के बाद वर्ष 1947 से 2019 तक भारत में कुल 15 व्यक्ति प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हुए हैं ।
भारत के संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री के नियुक्ति और निर्वाचन के लिए कोई विशेष प्रक्रिया नहीं होती है अनुच्छेद 75 के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है और उसके बाद प्रधानमंत्री देश के लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार का मुख्य नेता होता है।
हमारा मुख्य विषय है कि भारत के सबसे पहले प्रधानमंत्री का नाम क्या है Ya भारत के सबसे पहले प्रधानमंत्री कौन थे और उनका कार्यकाल कितने अवधि तक रहा और सबसे अधिक अवधि तक कौन से प्रधानमंत्री रहे इन सभी सवालों के उत्तर इस लेख में आपको बताने वाले हैं।
- भारत के सबसे पहले राष्ट्रपति कौन थे ?
- भारत के सबसे पहले अंतरिक्ष यात्री कौन थे
- उत्तराखंड के प्रमुख उपनाम वाले स्थल प्रश्न उत्तर | सामान्य ज्ञान
विषय-सूची
Bharat ke sabse pahle pradhanmantri ka नाम क्या है ?
भारत के सर्वप्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु थे यह 15 अगस्त 1947 को प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हुए और 27 मई 1964 को यो पद से बहाल हुए पंडित जवाहरलाल नेहरु 6130 दिनों तक प्रधानमंत्री के पद पर कार्यरत रहे और 27 मई 1964 मैं भारत के प्रधानमंत्री पद पर गुलजारी लाल नंदा आसीन हुए यह सिर्फ 2 वर्ष के लिए प्रधानमंत्री के पद पर कार्यरत रहे ।
तो भारत के प्रथम प्रधानमंत्री श्री पंडित जवाहरलाल नेहरू थे जो कि प्रधानमंत्री के पद पर सबसे अधिक अवधि तक रहे ये 16 साल 286 दिन तक प प्रधानमंत्री पद पर आसीन रहे और भारत के सबसे कम अवधि के प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले व्यक्ति श्री गुलजारी लाल नंदा थे यह भारत के प्रधानमंत्री के पद पर सिर्फ 13 दिन रहे थे ।
और बात करें भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री की तो वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी है जो प्रधानमंत्री के पद पर 26 मई 2014 से आसीन हुए और 2020 वर्तमान में भी यह भारत के प्रधानमंत्री है ।
भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – (List of all Prime Ministers of India)
1. जवाहर लाल नेहरू – कार्यकाल 5 अगस्त 1947 से 27 मई,1964 तक
2. गुलजारी लाल नंदा – कार्यकाल 27 मई, 1964 से 9 जून 1964 तक
3. लाल बहादुर शास्त्री – कार्यकाल 9 जून, 1964 से 11 जनवरी 1966 तक
4. इंदिरा गांधी – कार्यकाल 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक
5. मोरारजी देसाई – कार्यकाल 24 मार्च 1977 – 28 जुलाई 1979 तक
6. चरण सिंह – कार्यकाल 28 जुलाई, 1979 से 14 जनवरी 1980 तक
7. इंदिरा गांधी – कार्यकाल 14 Jan.1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक
8. राजीव गांधी – कार्यकाल 31 अक्टूबर, 1984 से 2 दिसंबर 1989 तक
9. विश्वनाथ प्रताप सिंह – कार्यकाल 2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990 तक
10. चंद्रशेखर – कार्यकाल 10 नवंबर, 1990 से 21 जून 1991 तक
11. पी. वी. नरसिम्हा राव – कार्यकाल 21 जून 1991 से 16 मई 1996 तक
12. अटल बिहारी वाजपेयी – कार्यकाल 16 मई, 1996 से 1 जून 1996 तक
13. एच. डी. देवेगौड़ा – कार्यकाल 1 जून, 1996 से 21 अप्रैल 1997 तक
14. इंदर कुमार गुजराल – कार्यकाल 21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च, 1998 तक
15. अटल बिहारी वाजपेयी – कार्यकाल 19 मार्च, 1998 से 22 मई 2004 तक
16. मनमोहन सिंह – कार्यकाल 22 मई, 2004 से 26 मई 2014 तक
17. नरेंद्र मोदी – कार्यकाल 26 मई, 2014 से अब तक
तो दोस्तों उम्मीद है इसलिए इसमें आपको भारत के सबसे पहले प्रधानमंत्री का नाम तथा भारत के सबसे पहले प्रधानमंत्री कौन थे और वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री कौन है इन सभी प्रश्नों के उत्तर इस लेख में आपको मिल गए होंगे ।
दो अगर आपको bharat ke sabse pahle pradhanmantri ka naam लेख पसंद आया हो तो जरूर इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें और कमेंट करके इस लेख के बारे में अपना टिप्पणी जरूर दे ।
भारत के बारे में जानकारी –