नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Facebook par block unblock kaise kare बन चुकी है और सभी लोग आजकल इसका इस्तेमाल भी करते हैं ऐसे में कभी कोई व्यक्ति अगर आपको अभद्र भाषा का उपयोग करता है तो आप उसे फेसबुक फीचर्स के द्वारा ब्लॉक कर सकते हैं
और साथी उसे अनब्लॉक भी कर सकते हैं काफी लोग फेसबुक पर ब्लॉक करने के बारे में जानते हैं लेकिन Facebook par unblock kaise kare इसके बारे में काफी लोग नहीं जानते तो इस पोस्ट के माध्यम से आप इन दोनों सवालों के उत्तर मिल जाएंगे कि फेसबुक पर ब्लॉक कैसे करें और फेसबुक पर अनब्लॉक कैसे करते हैं तो चलिए जानते हैं
विषय-सूची
Facebook par block unblock kaise kare
तू सबसे पहले हम बात करेंगे कि फेसबुक पर आप किसी व्यक्ति को ब्लॉक करके अनब्लॉक कैसे करें इसके बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए चरण को ध्यान से पढ़ें उसके बाद आप आसानी से फेसबुक पर ब्लॉक करने के बाद उसे अनब्लॉक भी कर पाएंगे ।
0#. सबसे पहले आपको फेसबुक अकाउंट में लॉगिन कर लेना है
1#. आपको बाई तरफ सबसे ऊपर 3 Dot Icon पर क्लिक करना है
2#. आपको Setting पर क्लिक करना है
3#. उसके बाद फेसबुक सेटिंग खुल जाती है आपको Blocking options पर क्लिक करना है
4#. आपके सामने जिन लोगों को आपने फेसबुक पर ब्लॉक कर आए उनकी लिस्ट दिख जाती है और सामने की तरफ आप को Unblock का ऑप्शन दिखाई देता है आपको Unblocked पर क्लिक करना है
उसके बाद आपने जिस व्यक्ति को ब्लॉक करा है वह अनब्लॉक हो जाता है तो इस प्रकार से आप फेसबुक पर किसी व्यक्ति को Unblock कर सकते हैं
आप बात करते हैं फेसबुक पर ब्लॉक कैसे करें हो सकता है इसके बारे में आपको मालूम हो लेकिन काफी लोग नहीं जानते हैं तो उनके लिए 2 तरीके बताने वाले हैं जिनके द्वारा वह फेसबुक पर किसी को ब्लॉक कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं
Facebook par friend block kaise kare – 2 method
फेसबुक पर ब्लॉक कैसे करें तरीका नंबर 1 –
अगर आप अपने फेसबुक पर अपने फ्रेंड को ब्लॉक करना चाहते हैं या किसी भी व्यक्ति को फेसबुक पर ब्लॉक करना है इसके लिए आपके पास 2 तरीके होते हैं तो सबसे पहले जो आसान तरीका है उसके बारे में जानते हैं
0#. सबसे पहले आप फेसबुक पर जाकर अपने फेसबुक अकाउंट को खोलें
1#. अब उस व्यक्ति की Profile को खोलिए जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं
2#. उसके बाद आपको बाई तरफ सबसे ऊपर की तरफ 3 Dot Icon देखेगा आपको उस पर क्लिक करना है
3#. अब नीचे की तरफ आपके डिवाइस में एक फोटो विंडो खुलेगी जिसमें आपको ब्लॉक पर क्लिक करना है उसके बाद वह व्यक्ति ब्लॉक हो जाता है
फेसबुक पर ब्लॉक कैसे करें तरीका नंबर 2-
तो दोस्तों दूसरा फेसबुक पर ब्लॉक करने का सबसे आसान तरीका आप नीचे दिए गए चरणों में जान सकते हैं
0#. सबसे पहले आप फेसबुक अकाउंट में लॉगिन कर लीजिए
1#. उसके बाद आपको फेसबुक के Setting में जाना है
2#. सेटिंग्स में जाने के बाद आपको blocking Setting पर क्लिक करना है
3#. अब आपको Blocked People के नीचे Add To Blocked List पर क्लिक करना है
4#. और अगले पेज में आपको जिसे ब्लॉक करना है उसका नाम सर्च बॉक्स में सर्च करे
5#. उसके बाद वह व्यक्ति है आपकी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट से ब्लॉक हो जाएगा
दोस्तों इस प्रकार से आप फेसबुक पर किसी को भी ब्लॉक अनब्लॉक कर सकते हैं काफी लोग गूगल पर सर्च करते हैं कि फेसबुक पर ब्लॉक कैसे करें या फेसबुक पर अनब्लॉक कैसे करें और साथ ही फेसबुक पर ब्लॉक अनब्लॉक कैसे करें इस पोस्ट में उन सभी व्यक्तियों को सभी सवालों के उत्तर मिल जाएंगे ।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी ।
अगर आपको इस लेख में समझने में कोई परेशानी आ रही है तो आप नीचे वीडियो को प्ले करके भी फेसबुक पर ब्लॉक अनब्लॉक कैसे करें जान सकते हैं।