Facebook par date of birth kaise change karen :- दोस्तों क्या आपको पता है फेसबुक का इस्तेमाल आजकल सभी लोग करते है और अगर अपने अभी तक फेसबुक पर अकाउंट नहीं बनाया है ।
तो इसके बारे में हमने पहले बताया है पर जो लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते है अक्सर आप Account बनाते समय फेसबुक पर Date of Birth गलत डल जाती है ।
और बहुत फेसबुक यूजर को पता नहीं Facebook par date of birth kaise change kare तो इस पोस्ट में इस टॉपिक आपको Details से बताने वाले है।
और आपमें से काफी लोगो को fb par date of birth change करने के बार में पता होगा लेकिन जब एक बार चेंज कर देते है तो उसके बाद आप 60 दिन के बाद चेंज कर सकते है ।
तो इस पोस्ट में इस पॉइंट को कवर करेंगे की After लिमिट के बाद facebook par date of birth kaise change करे दोस्तों फेसबुक के अकाउंट को manage करने के लिए हमने बहुत सारे पोस्ट कर चुके है ।
जैसे फेसबुक पर stylish name id कैसे बनाये और फेसबुक पर नाम चेंज कैसे करे & फेसबुक अकाउंट का username चेंज कैसे करे तो इन जानकारी को आप जान सकते है।
और इस पोस्ट में हमारा मुख्य विषय है कि फेसबुक पर डेट ऑफ बर्थ कैसे चेंज करते हैं तो इसके लिए आपको 2 तरीके बताने वाले हैं फेसबुक का इस्तेमाल लोग ज्यादा मोबाइल पर करते हैं और मोबाइल में Facebook के लिए फेसबुक के दो Apps है ।
Facebook और Fb Lite तो इन दोनों में Facebook par apni date of birth kaise change करते है दोनों के बार में बताएँगे ।
- Facebook पर Video कैसे Upload करे – Proper तरीके से
- Facebook पर ID कैसे बनाये – आसान तरीका
- Facebook Page Kaise Banaye – Full Information 2023
विषय-सूची
Facebook Par Date of Birth Kaise Change करें आसान तरीका –
तो सबसे पहले हम Fb lite पर fb par date of birth kaise change करे इसके बार में जानेगे तो निचे दी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
Step 1#.
सबसे पहले Fb Lite में अपने Facebook Account को Login कर ले ।
- उसके बाद 3 Line Icon पर Click करे ।
- उसके बाद अपने Name Profile पर क्लिक करे ।
- उसके बाद See More About Yourself पर Click करे ।
- उसके बाद Basic Info में Date Of Birth के सामने Edit Icon पर click करे ।
Step 2#.
- अब उसके बाद आप Next Page पर आ जायेंगे उसके बाद सबसे ऊपर Birthday Title के निचे आप अपनी Date Of Birth Edit करके बदल सकते है।
- उसके बाद आप अपने Last में Save बटन पर Click कर दे ।
- Finally फेसबुक पर आपकी Date Of Birth Change हो जाएगी ।
Facebook Par Date Of Birth Kaise Change Kare – फेसबुक Apps में –
सबसे पहले आप फेसबुक Official Appको Open करके अपने Account से Login कर ले।
- उसके बाद टॉप पर 3 Line Icon पर Click करे ।
- अब फेसबुक Profile Name पर क्लिक करे ।
- उसके बाद आप See more About Info पर क्लिक करे ।
- अब Basic Info के Niche Edit Icon पर Click करे ।
- अब अगले Page में आप अपनी date of birth Change कर सकते है ।
- उसके बाद Last में में Save बटन पर क्लिक कर दे ।
- Finally फेसबुक पर आपकी Date of birth Change हो जाएगी ।
After Limit के बाद Fb par date of birth kaise change kare
- तो सबसे पहले अपने Devices में Chrome Browser में अपनी Facebook Id से Login कर ले ।
- उसके बाद आप Birthday Change Forum पर Date of birth चेंज करने के लिए request करनी होगी तो निचे Form Par Click करे ।
- अब सबसे पहले आप New Date Of Birth डाले जो आप रखना चाहते है ।
- उसके बाद आप Reason में This is my real birthday Select करे।
- फाइनली उसके बाद आप Send button पर click कर दे ।
Facebook par date of birth kaise change kare, facebook par date of birth kaise change karen, fb par date of birth kaise change kare, facebook pe date of birth kaise change kare, fb pe date of birth kaise change kare.