क्या आप जानते हैं Google Ka sabse mehanga phone गूगल का सबसे महंगा फ़ोन कौन सा है और उसकी कीमत क्या है जैसे आपको पता होगा गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है तथा गूगल और अब अपने हर तरह के प्रोडक्ट्स निकाल रहा है और 2018 से गूगल अपने स्मार्टफोंस भी लॉन्च कर रहा है ऐसे मुख्य द्वार पर गूगल के स्मार्टफोन काफी एक्सपेंसिव होते हैं क्योंकि उनकी क्वालिटी फीचर्स बहुत बेहतरीन होते हैं।
इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि गूगल का सबसे महंगा मोबाइल तथा गूगल का सबसे महंगा फोन कौन सा है और उसकी कीमत कितनी है तथा उसमें आपको क्या-क्या फीचर्स स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं Sony का सबसे सस्ता 4G मोबाइल और Samsung का सबसे सस्ता 4G मोबाइल के साथ-साथ Oppo का सबसे सस्ता 4g मोबाइल कौनसा है Samsung का सबसे महँगा मोबाइल & रियल मी का सबसे सस्ता मोबाइल कौन सा है इसके बारे में हमने अपनी पिछली पोस्ट में बताया है और इस लेख में हम जानेंगे कि गूगल का सबसे फ़ोन मोबाइल फोन कौन सा है।
तो चलिए जानते हैं इन गूगल के सबसे महंगे स्मार्टफोन यानी गूगल का सबसे महंगा फ़ोन कौन सा है और इसकी कीमत और फीचर्स स्पेसिफिकेशन एवं कैमरा बैटरी और डिस्प्ले कैसी है।
विषय-सूची
गूगल में सबसे महंगा मोबाइल फोन कौन सा है
गूगल का सबसे महंगा फोन Google Pixel 4 है जिसकी कीमत इंडिया में 83000 हजार के आसपास है जो ये अब तक गूगल का सबसे महंगा स्मार्टफोन है इसमें आपको बहुत ही कमाल के फीचर्स स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं Google pixel 15 अक्टूबर 2019 को लॉन्च करा है यह एंड्रॉयड 10 तथाocta-core Qualcomm Snapdragon 855 के साथ आता है
और अगर बात करें गूगल के सबसे महंगे मोबाइल फोन की बिल्ड क्वालिटी तथा इसके फीचर्स के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन की तो इसमें आपको ए टू जेड सारी चीजें बेहतरीन देखने को मिलती है इसका डिजाइन तथा बिल्ड क्वालिटी ऑफिस इमेज में देख सकते हैं।
अब बात करते हैं गूगल पिक्सेल 4 के सभी फीचर्स स्पेसिफिकेशन के बारे में यानी गूगल पिक्सेल फोर में आपको क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलते हैं उसके बाद हम इसकी कीमत के बारे में तथा इसके कितने वेरिएंट्स उपलब्ध होते हैं इसके बारे में जानेंगे
Google PIxel 4 Features Specifications –
Highlight Features-
- Android v10 (Q)
- Performance -Octa core (2.84 GHz, Single Core + 2.42 GHz, Tri core + 1.78 GHz, Quad core)Snapdragon 8556 GB RAM
- Display – 5.7 inches (14.48 cm)1080×2280 px, 443 PPIOLED
- Camera – 12.2 MP + 16 MP Dual Primary CamerasLED Flash8 MP Front Camera
- Battery – 2800 mAhFast ChargingUSB Type-C port
- Supports Indian bandsVoLTE64 GB, Non ExpandableDual SIM: Nano + eSIMNo Fingerprint sensorGorilla Glass 5Waterproof, IP68No FM RadioWireless Charging
गूगल का सबसे महंगा फोन की कीमत क्या है ?
अब बात करते हैं Google के सबसे महंगा मोबाइल फ़ोन की कीमत क्या है और इसके कितने वेरिएंट्स गूगल ने लांच करे हैं तो उसकी जानकारी आप नीचे सूचि में देख सकते हैं।
Google Fixel 4 Variants And price in India.
Google Pixel 4 all variants | Price | Price |
1. Google Pixel 4 (6GB RAM, 64GB) | Clearly White | ₹ 78,999 |
2. Google Pixel 4 (6GB RAM, 64GB) | Just Black | ₹ 81,990 |
3. Google Pixel 4 (6GB RAM, 64GB) | So Orange | ₹ 84,990 |
अब आप जान गए होंगे कि गूगल का सबसे महंगा मोबाइल या Google का सबसे पहला 5G मोबाइल कौन सा है और साथ में गूगल का सबसे फ़ोन फोन का प्राइस क्या है और इसके फीचर्स स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको जानकारी मिल गई होगी और उम्मीद करते हैं Google Pixel 4 के बारे में या Google का सबसे महंगा फोन के बारे में आपको यह लेख पसंद आया हो ।
और अगर आप 10000 के बजट में 2020 का सबसे बढ़िया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं इसके लिए हमने एक पोस्ट करिए जिसमें हमने Top 10 best smartphones under 10000 के बारे में बताया है।
अगर आपका रियल मी का सबसे महंगा फोन Google ka sabse mehnga mobile या गूगल का सबसे पहला 5G फोन की बारे में आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और साथी गूगल का सबसे महंगा फोन कौन सा है पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें।
Popular Posts-